Tuesday, January 14, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. फायदे की खबर
  4. PM Kisan 8th installment: आने वाली है 8वीं किस्‍त, लिस्‍ट में ऐसे चेक करें अपना नाम

PM Kisan 8th installment: आने वाली है 8वीं किस्‍त, लिस्‍ट में ऐसे चेक करें अपना नाम

पीएम किसान सम्मान निधि योजना एक केंद्रीय योजना है। इसके लिए 100 प्रतिशत फंडिंग केंद्र सरकार द्वारा की जाती है।

Edited by: India TV Paisa Desk
Published : March 16, 2021 18:58 IST
PM Kisan Samman Nidhi yojana 2021 how to get 8th installment step by step process check your name in
Photo:FILE PHOTO

PM Kisan Samman Nidhi yojana 2021 how to get 8th installment step by step process check your name in list

नई दिल्‍ली। देश के करोड़ों किसानों को केंद्र सरकार की ओर से होली का उपहार मिलने वाला है। प्रधानमंत्री किसान सम्‍मान निधि योजना (PM Kisan Samman Nidhi Yojana) के तहत आठवीं किस्‍त (PM Kisan Samman Nidhi 8th installment) का भुगतान होली से पहले करने की योजना बनाई जा रही है। मोदी सरकार (Modi government) त्‍योहार से पहले पीएम किसान लाभार्थियों के बैंक खाते में पीएम किसान सम्‍मान निधि की आठवीं किस्‍त के रूप में 2000 रुपये भेज सकती है।

पीएम किसान सम्‍मान निधि योजना एक केंद्रीय योजना है। इसके लिए 100 प्रतिशत फंडिंग केंद्र सरकार द्वारा की जाती है। इस योजना के तहत, किसानों को साल में 6000 रुपये की आर्थिक मदद तीन बराबर किस्‍तों में की जाती है। राज्‍य सरकार उन किसान परिवारों की पहचान करती हैं, जो इस योजना के तहत आर्थिक मदद पाने के लिए योग्‍य हैं। लाभार्थी के बैंक खाते में सीधे धनराशि का हस्‍तांतरण किया जाता है।  

हालांकि, अभी तक जिन लोगों ने पीएम किसान सम्‍मान निधि योजना के तहत अपने आप को रजिस्‍टर्ड नहीं करवाया है वह इस माह के अंत यानी 31 मार्च से पहले इस प्रक्रिया को पूरा कर लें। ऐसा करने पर उन्‍हें सरकार की ओर से 4000 रुपये मिल सकते हैं। यदि उनका आवेदन स्‍वीकार्य हो जाता है तो उन्‍हें होली के बाद पहली 2000 रुपये की किस्‍त मिलेगी और दूसरी 2000 रुपये की किस्‍त अप्रैल या मई में मिल सकती है।

लाभार्थी की लिस्‍ट में ऐसे चेक करें अपना नाम

  • पीएम किसान की आधिकारिक वेबसाइट pmkisan.gov.in पर जाएं
  • वेबसाइट के टॉप राइट पर ‘Farmers Corner’ सेक्‍शन में जाएं और वहां ‘Beneficiary Status’ पर क्लिक करें
  • यहां दिख रहे पेज पर आधार नंबर, बैंक अकाउंट नंबर या मोबाइल नंबर में से किसी एक का चयन करें। इन तीन नंबर्स की मदद से, आप यह जांच कर सकते हैं कि आपको पीएम किसान के तहत राशि मिली है या नहीं।
  • इन तीन नंबर्स में से आपने जिस विकल्‍प को चुना है उसे भरें।
  • इस नंबर पर क्लिक करते ही आपके सामने सारे लेनदेन का विवरण आ जाएगा।
  • इसके बाद आपको यहां पीएम किसान की 8वीं किस्‍त से संबंधित जानकारी भी मिल जाएगी।

पीएम किसान में रजिस्‍ट्रेशन के लिए तरीका:

  • पीएम किसान की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं
  • यहां फार्मर्स कॉर्नर में जाएं
  • न्‍यू फार्मर रजिस्‍ट्रेशन पर क्लिक करें
  • आपना आधार नंबर दर्ज करें
  • कैप्‍चा कोड भरें
  • आगे बढ़ने के लिए अपने राज्‍य का चयन करें
  • अपनी व्‍यक्तिगत जानकारी के साथ प्रपत्र को भरें
  • अब अपना बैंक खाते का वि‍वरण उपलब्‍ध कराएं
  • प्रपत्र को जमा करें।

पीएम किसान सम्‍मान निधि योजना के लिए आवश्‍यक दस्‍तावेज

  • आधार कार्ड
  • नागरिकता प्रमाणपत्र
  • जमीन के दस्‍तावेज
  • बैंक अकाउंट की जानकारी

यह भी पढ़ें: भारत में लॉन्‍च हुई अबतक की सबसे लग्‍जरी SUV, कीमत सुनकर उड़ जाएंगे होश

यह भी पढ़ें: सरकार का बड़ा फैसला, बंद होगी यह सरकारी कंपनी और सभी कर्मचारियों को दिया जाएगा VRS

यह भी पढ़ें: SBI के साथ खोलें कमाई वाला अकाउंट, मिलेगा 1350 रुपये का तुरंत फायदा

यह भी पढ़ें: Tata की इस कंपनी में अपनी हिस्‍सेदारी बेच रही है सरकार...

यह भी पढ़ें: बड़ी खबर: सरकार ने लगाई 2,000 रुपये के नोट की छपाई पर रोक....

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। My Profit News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement