Thursday, January 16, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. फायदे की खबर
  4. PM Kisan Samman Nidhi: 2000 रुपये की 7वीं किस्त पाने के लिए बहुत जरूरी है ये काम, करना न भूलें

PM Kisan Samman Nidhi: 2000 रुपये की 7वीं किस्त पाने के लिए बहुत जरूरी है ये काम, करना न भूलें

मोदी सरकार ने दिसंबर 2018 में पीएम किसान सम्मान निधि योजना (PM Kisan Samman Nidhi Yojana) की शुरुआत की थी। इसके लिए देश में 11.17 करोड़ से ज्यादा किसान पंजीकृत हो चुके हैं।

Written by: IndiaTV Hindi Desk
Updated : November 09, 2020 8:49 IST
PM Kisan Samman Nidhi: आने वाली है 7वीं किस्त, 2000 रुपये पाने के लिए जरूर करें ये काम
Photo:PTI/FILE

PM Kisan Samman Nidhi: आने वाली है 7वीं किस्त, 2000 रुपये पाने के लिए जरूर करें ये काम

नई दिल्ली: मोदी सरकार ने दिसंबर 2018 में पीएम किसान सम्मान निधि योजना (PM Kisan Samman Nidhi Yojana) की शुरुआत की थी। इसके लिए देश में 11.17 करोड़ से ज्यादा किसान पंजीकृत हो चुके हैं। केंद्र सरकार इन किसानों के बैंक खातों में एक साल में 6000 रुपए का भुगातन तीन बराबर किस्‍तों में करती है। चालू वित्‍त वर्ष में सरकार 2000-2000 रुपए की दो किस्‍तों का भुगतान कर चुकी है और अब आखिरी और तीसरी 2000 रुपए की किस्‍त नवंबर में आने की पूरी उम्मीद है।

आने वाली है 7वीं किस्त

वहीं, अभी तक PM Kisan Samman Nidhi Yojana की कुल 6 किस्त किसानों को भेजी जा चुकी है। अब 7वीं किस्त को जल्द ही सरकार देश के लाखों किसानों के बैंक अकाउंट में भेजने की तैयारी में जुटी हुई है। गौरतलब है कि केंद्र सरकार इस योजना की पहली किस्त 1 दिसंबर से 31 मार्च के बीच भेजती है जबकि दूसरी किस्त 1 अप्रैल से 31 जुलाई और तीसरी किस्त 1 अगस्त से 30 नवंबर के बीच में किसानों के खाते में ट्रांसफर की जाती है।

कुछ किसानों को नहीं मिल रहा लाभ

लेकिन, यहां बहुत जरूरी हो जाता है कि जिन किसानों को केंद्र सरकार की इस योजना का लाभ नहीं मिल पा रहा है, वह कुछ जरूरी काम करके इस योजना का लाभ उठाएं। ऐसे में जिन किसानों ने योजना में रजिस्ट्रेशन नहीं कराया है, वह रजिस्टर करा लें ताकि वह इसका लाभ उठा सकें। वहीं, अगर आवेदन के बाद भी आपके बैंक अकाउंट में पैसे नहीं आए हैं तो अपना रिकॉर्ड चेक कर लें कि कहीं उसमें गलती तो नहीं है और अगर ऐसा हो तो गलती को ठीक कर लें।

कैसे करें योजना के लिए रजिस्ट्रेशन?

  • पीएम किसान की आधिकारिक वेबसाइट (https://pmkisan.gov.in/) पर जाएं। यहां न्यू रजिस्ट्रेशन का विकल्प मिलेगा, उस पर क्लिक करना होगा। अब एक नया पेज खुल जाएगा।
  • नए पेज पर अपना आधार नंबर लिखे जिसके बाद रजिस्ट्रेशन फॉर्म खुल जाएगा।
  • रजिस्ट्रेशन फॉर्म में पूरी जानकारी देनी होती है। जैसे कि आप किस राज्य से हैं, कौन सा जिला है, ब्लॉक या गांव की जानकारी देनी होगी। इसके अलावा किसानों को अपना नाम, लिंग, श्रेणी, आधार कार्ड की जानकारी, बैंक अकाउंट नंबर जिस पर पैसे ट्रांसफर किए जाएंगे, उसका IFSC कोड, पता, मोबाइल नंबर, जन्मतिथि आदि की जानकारी देनी होगी। इसके अलावा आपको अपने खेत की जानकारी देनी होगी। इसमें सर्वे या खाता नंबर, खसरा नंबर, कितनी जमीन है, ये सारी जानकारी देनी होगी।
  • ये सभी जानकारी भरने के बाद सेव करना होगा। सभी जानकारी देने के बाद रजिस्ट्रेशन के लिए फॉर्म को सबमिट करना होगा। ये सभी जानकारी भविष्य में जानने के लिए आप सुरक्षित भी कर सकते हैं। आवेदन की स्थिति जानने के लिए नए हेल्पलाइन नंबर 011-24300606  पर आप अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से सीधे संपर्क कर सकते हैं।

रजिस्ट्रेशन के बाद भी नहीं मिल रही किस्त तो करें यह काम

अगर आपको अगस्त की 2000 रुपए की किस्त नहीं मिल पाई है तो हो सकता है आपके डाक्यूमेंट में कोई कमी रह गई हो। हो सकता है आपके आधार, अकाउंट नंबर और बैंक अकाउंट नंबर में गलती हो। अगर ऐसा हुआ तो आपको नवंबर वाली किस्त भी नहीं मिल पाएगी। ऐसी गलती को आप घर बैठे दुरुस्त कर सकते हैं। इसके लिए आपको कॉमन सर्विस सेंटर (CSC) भी जाने की जरूरत नहीं है। जानें आसान स्टेप..

  • PM-Kisan Scheme की ऑफिशियल वेबसाइट (https://pmkisan.gov.in/) पर जाएं। इसके फार्मर कॉर्नर के अंदर जाकर Edit Aadhaar Details ऑप्शन पर क्लिक करें।
  • आप यहां पर अपना आधार नंबर दर्ज करें। इसके बाद एक कैप्चा कोड डालकर सबमिट करें।
  • अगर आपका केवल नाम गलत होता है यानी कि एप्लीकेशन और आधार में जो आपका नाम है दोनों अलग-अलग है तो आप इसे ऑनलाइन ठीक कर सकते हैं।
  • अगर कोई और गलती है तो इसे आप अपने लेखपाल और कृषि विभाग कार्यालय में संपर्क करें
  • इसे अलावा वेबसाइट पर दिए गए Helpdesk ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद आप आधार नंबर, अकाउंट नंबर और मोबाइल नंबर एंटर करने के बाद जो भी गलतियां हैं, उन्हें सुधार सकते हैं। जैसे आधार नंबर में सुधार, स्पेलिंग में गलती ऐसी तमाम गलतियों को ठीक किया जा सकता है। आपके पैसे क्यों अटक गए हैं, इसकी भी जानकारी मिल जाएगी, ताकि आप गलतियों को सुधार सकें।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। My Profit News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement