Wednesday, January 15, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. फायदे की खबर
  4. होली से पहले देश भर के किसानों के खाते में आएंगे पैसे, आप भी चेक कर लीजिए अपना नाम

होली से पहले देश भर के किसानों के खाते में आएंगे पैसे, आप भी चेक कर लीजिए अपना नाम

पीएम किसान सम्मान निधि योजना (PM Kisan Samman Nidhi Yojana) में रजिस्टर्ड 11.66 करोड़ किसानों को 7 किस्तों में 14000 रुपये मिल चुके हैं।

Edited by: IndiaTV Hindi Desk
Published : March 11, 2021 11:28 IST
pm kisan nidhi scheme next installment date month how to...

pm kisan nidhi scheme next installment date month how to check your name in list

 

नई दिल्ली।  केंद्र सरकार देश भर के किसानों को आर्थिक मदद उपलब्ध कराने के लिए हर साल पीएम किसान सम्मान निधि (PM Kisan Samman Nidhi) के तहत हर साल 6,000 रुपये की मदद देती है। मोदी सरकार (Modi Government) ने अपने पहले कार्यकाल के आखिरी बजट में किसानों को बड़ी सौगात देते हुए साल में तीन किस्तों में 6 हजार रुपये सीधे खाते में पहुंचाने की घोषणा की थी। अभी तक पीएम किसान निधि के रूप में किसानों के खातों में 7 किस्तें पहुंच चुकी हैं। 

तब से अब तक पीएम किसान सम्मान निधि योजना (PM Kisan Samman Nidhi Yojana) में रजिस्टर्ड 11.66 करोड़ किसानों को 7 किस्तों में 14000 रुपये मिल चुके हैं। लेकिन इसके बावजूद लाखों किसान ऐसे भी हैं, जिन्हें अभी भी 2000 रुपये की किस्त का इंतजार है। कई किसानों की किस्त या तो लटकी है या फिर पेमेंट फेल हो गया है। पिछले साल 25 दिसंबर को मोदी सरकार ने 9 करोड़ किसानों के खातों में 18000 करोड़ रुपये किस्त के रूप में डाली थी। आठवीं किस्त होली के आसपास आ सकती है।

पढ़ें- ये वीडियो देखकर थम जाएंगी सांसे, चलती ट्रेन से गिरकर मौत के मुंह में समा रही थी महिला और फिर...

पढ़ें- नवजात शिशु का भी बनवा सकते हैं आधार कार्ड, ये है पूरा तरीका

आठवीं किस्त आने को है लेकिन फिर भी तकनीकी खामियों की वजह से अभी 1 मार्च तक करीब 4 लाख किसानों के खातों में 7वीं किस्त नहीं पहुंची है। ये आंकड़े पीएम किसान पोर्टल के हैं। इसमें सबसे ज्यादा उत्तर प्रदेश के किसानों की संख्या है। यहां 168183 किसानों की सातवीं किस्त पेंडिग है जबकि 49357 किसानों का पेमेंट फेल हो चुका है। किसानों का पेमेंट लटकने के मामले में दूसरा स्थान राजस्थान का है। यहां 11346 किसानों का पेमेंट पेंडिंग है। पेमेंट फेल होने के मामले में दूसरे स्थान पर आंध्र प्रदेश है। यहां 28422 किसानों का पेमेंट फेल चुका है। तीसरे नंबर पर महराष्ट्र है, जहां 25517 किसानों के खातों में भेजी गई 7वीं किस्त नहीं पहुंची है।

पढ़ें- SBI ग्राहक घर बैठे बदल सकते हैं नॉमिनी का नाम, ये है तरीका

पढ़ें- पेटीएम से पेमेंट करना पड़ेगा महंगा, कंपनी ने थोपा एक्स्ट्रा चार्ज

किसान सम्मान निधि का कौन हकदार नहीं 

1- खेत पर मजदूरी करने वाले किसानों को योजना का लाभ नहीं मिलेगा

2- सरकारी या रिटायर्ड कर्मचारी भी योजना के सही हकदार नहीं
3- मौजूदा मंत्री के अलावा पूर्व मंत्री, सांसद और विधायक को नहीं मिलेगा फायदा
4- प्रोफेशनल रजिस्टर्ड डॉक्टर, इंजीनियर, वकील, सीए को भी नहीं मिलेगा लाभ
5- इनकम टैक्स देने वाले किसान परिवार को भी नहीं मिलेगा फायदा
6- 10 हजार से ज्यादा पेंशन पाने वाले किसान भी हकदार नहीं
7- खेती की जमीन का दूसरे कामों में इस्तेमाल करने वाले किसानों को भी फायदा नहीं

किस गलती के कारण रुकाता है पैसा

अक्सर किसी डाक्यूमेंट में कोई कमी रहने के चलते पैसा अटक जाता है। सबसे सामान्य गलतियों में आधार, अकाउंट नंबर और बैंक अकाउंट नंबर में गलती सामने आती है। अगर ऐसा हुआ तो आपको आने वाली किस्तें भी नहीं मिल पाएंगी। आप कॉमन सर्विस सेंटर (CSC) जाकर इन गलतियों को सुधार सकते हैं। हालांकि इन गलतियों को आप घर बैठे सुधार सकते हैं। हम आपको घर बैठे गलतियां सुधारने का तरीका बता रहे हैं। 

  • PM-Kisan Scheme की ऑफिशियल वेबसाइट (https://pmkisan.gov.in/) पर जाएं। इसके फार्मर कॉर्नर के अंदर जाकर Edit Aadhaar Details ऑप्शन पर क्लिक करें।
  • आप यहां पर अपना आधार नंबर दर्ज करें। इसके बाद एक कैप्चा कोड डालकर सबमिट करें।
  • अगर आपका केवल नाम गलत होता है यानी कि अप्लीकेशन और आधार में जो आपका नाम है दोनों अलग-अलग है तो आप इसे ऑनलाइन ठीक कर सकते हैं।
  • अगर कोई और गलती है तो इसे आप अपने लेखपाल और कृषि विभाग कार्यालय में संपर्क करें
  • इसे अलावा वेबसाइट पर दिए गए Helpdesk ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद आप आधार नंबर, अकाउंट नंबर और मोबाइल नंबर एंटर करने के बाद जो भी गलतियां हैं, उन्हें सुधार सकते हैं।जैसे आधार नंबर में सुधार, स्पेलिंग में गलती ऐसी तमाम गलतियों को ठीक किया जा सकता है।
  • आपके पैसे क्यों अटक गए हैं, इसकी भी जानकारी मिल जाएगी, ताकि आप गलतियों को सुधार सकें।

पढ़ें-  भारत के सभी बैंकों के लिए आ गई ये सिंगल एप, ICICI बैंक ने किया कमाल

पढ़ें- ATM मशीन को बिना छुए निकाल सकते हैं पैसा, इस सरकारी बैंक ने शुरू की सुविधा

ऐसे सुधारें गलत खाता नंबर 

अगर खाता संख्या गलत हो गया है या आप अपने खाता संख्या में कोई परिवर्तन कराना चाहते हैं तो आपको अपने कृषि विभाग कार्यालय में या लेखपाल से संपर्क करना होगा। वहां पर जाकर आप इसकी हुई गलती में सुधार करवा सकते हैं

ऐसे सुधार आधार की गलती

  • आपको सबसे पहले पीएम किसान की वेबसाइट pmkisan.gov.in पर जाना होगा।
  • यहां आपको उपर की ओर एक लिंक फॉर्मर्स कॉर्नर दिखेगा।
  • इस पर क्लिक करने पर आपको आधार एडिट का एक लिंक दिखेगा। जहां आपको क्लिक करना होगा।
  • इसके बाद आपके सामने जो पेज खुलेगा, उस पर आप अपने आधार नंबर को करेक्ट कर सकते हैं

कैसे कराएं रजिस्ट्रेशन

प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि (PM Kisan Samman Nidhi) योजना के लिए रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया काफी आसान है. आप पंचायत सचिव, पटवारी या कॉमन सर्विस सेंटर (CSC)के लिए इस योजना के लिए आवेदन कर सकते हैं. इसके अलावा आप खुद भी इस योजना के लिए रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं. ये रजिस्ट्रेशन घर बैठे किया जा सकता है.

  • PM Kisan की ऑफिशियल वेबसाइट pmkisan.gov.in पर विजिट करें
  • अब Farmers Corner पर जाइए
  • New Farmer Registration पर क्लिक करें
  • आधार नंबर दर्ज करने के बाद कैप्चा कोड भरें
  • अपने राज्य की जानकारी दें और पूरा व्यक्तिगत विवरण भरें
  • बैंक अकाउंट की जानकारी और खेत से जुड़ी जानकारी भरने के बाद फॉर्म सेव कर लें

ऐसे चेक करें अपना खाता

  1. पहले पीएम किसान की आधिकारिक वेबसाइट https://pmkisan.gov.in/ पर जाएं।
  2. यहां आपको राइट साइड पर 'Farmers Corner' का विकल्प मिलेगा
  3. यहां ‘Beneficiary Status' के ऑप्शन पर क्लिक करें। यहां नया पेज खुल जाएगा।
  4. नए पेज पर आधार नंबर, बैंक खाता संख्या या मोबाइल नंबर में से किसी एक विकल्प को चुनिए। इन तीन नंबरों के जरिए आप चेक कर सकते हैं कि आपके अकाउंट में पैसे आये या नहीं।
  5. आपने जिस विकल्प का चुनाव किया है, उसका नंबर भरिए। इसके बाद 'Get Data' पर क्लिक करें।
  6. यहां क्लिक करने के बाद आपको सभी ट्रांजेक्शन की जानकारी मिल जाएगी। यानी कौनसी किश्त कब आपके खाते में आई और किस बैंक अकाउंट में क्रेडिट हुई। 
  7. छठी किश्त से जुड़ी जानकारी भी आपको यहां मिल जाएगी। 
  8. यदि आपको 'FTO is generated and Payment confirmation is pending’ लिखा हुआ दिख रहा है तो इसका मतलब है कि फंड ट्रांसफर की प्रक्रिया शुरू हो गई है। ये किश्त कुछ ही दिनों में आपके खाते में ट्रांसफर हो जाएगी।

ऑनलाइन ऐसे चेक करें अपना नाम

यदि आपने इस योजना को फायदा लेने के लिए आवेदन किया है और आपको इस बात का संशय है कि सम्‍माननिधि का पैसा आप तक पहुंचेगा कि नहीं, इसके लिए जरूरी है कि आप अपना नाम लाभार्थियों की सूची में पहले ही जाकर पता कर लें। आपके लिए सरकार ने अब यह सुविधा ऑनलाइन भी मुहैया करा दी है। पीएम किसान सम्मान निधि योजना 2020 की नई सूची को सरकारी वेबसाइट pmkisan.gov.in पर चेक कर सकते हैं।

  • लिस्‍ट में अपना नाम जांचने के लिए आपको  'फार्मर कार्नर' टैब पर जाना होगाा 
  • किसानों को इसके लिए pmkisan.gov.in बेवसाइट को लॉग इन करना होगा। 
  • इसमें दिये गए ''फार्मर कार्नर'' वाले टैब में क्लिक करना होगा। 
  • जिन किसानों को इस योजना का लाभ सरकार की तरफ से दिया गया है उनके भी नाम राज्य/जिलेवार/तहसील/गांव के हिसाब से देखे जा सकते हैं। 
  • इसमें सरकार ने सभी लाभार्थियों की पूरी सूची अपलोड कर दी है। इतना ही नहीं आपके आवेदन की स्थिति क्या है, इसकी जानकारी किसान आधार संख्या/ बैंक खाता/ मोबाइल नंबर के जरिये भी मालूम कर सकते हैं।

लिस्ट में नाम न होने पर यहां करें शिकायत

कई लोगों के नाम पिछली लिस्ट में था, लेकिन नई लिस्ट में नहीं है तो इसकी शिकायत आप पीएम किसान सम्मान के हेल्पलाइन नंबर पर दर्ज करा सकते हैं। इसके लिए आप हेल्पलाइन नंबर 011-24300606 पर कॉल कर सकते हैं। 

  • पीएम किसान टोल फ्री नंबर: 18001155266
  • पीएम किसान हेल्पलाइन नंबर:155261
  • पीएम किसान लैंडलाइन नंबर्स: 011—23381092, 23382401
  • पीएम किसान की नई हेल्पलाइन: 011-24300606
  • पीएम किसान की एक और हेल्पलाइन है: 0120-6025109
  • ई-मेल आईडी: pmkisan-ict@gov.in

ऐसे जानिए आपको अबतक कितनी किस्त मिली

  • पीएम किसान योजना की आधिकारिक वेबसाइट https://pmkisan.gov.in/ पर जाएं।
  • यहां आपको राइट साइड पर 'Farmers Corner' का विकल्प मिलेगा
  • यहां ‘Beneficiary Status' के ऑप्शन पर क्लिक करें। यहां नया पेज खुल जाएगा।
  • नए पेज पर आधार नंबर, बैंक खाता संख्या या मोबाइल नंबर में से किसी एक विकल्प को चुनिए।
  • आपने जिस विकल्प का चुनाव किया है, उस पर अपनी डिटेल भरिए। इसके बाद 'Get Data' पर क्लिक करें।
  • यहां क्लिक करने के बाद आपको सभी ट्रांजेक्शन की जानकारी मिल जाएगी। यानी कौन सी किस्त कब आपके खाते में आई और किस बैंक अकाउंट में क्रेडिट हुई है की पूरी जानकारी मिल जाएगी।

अब तक मिली किसानों को किस्त

  1. पीएम किसान योजना पहली किस्त - फरवरी 2019 में जारी की गई थी
  2. पीएम किसान योजना दूसरी किस्त - 2 अप्रैल 2019 को जारी की गई थी
  3. पीएम किसान योजना तीसरी किस्त - अगस्त में जारी की गई थी
  4. पीएम किसान योजना चौथी किस्त - जनवरी 2020 में जारी की गई
  5. पीएम किसान योजना 5वीं किस्त - 1 अप्रैल, 2020 में जारी की गई
  6. पीएम किसान योजना छठी किस्त - 1 अगस्त से पैसा आना शुरू
  7. पीएम किसान योजना सातवीं किस्त - दिसंबर से पैसा आना शुरू

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। My Profit News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement