Friday, November 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. फायदे की खबर
  4. किसान होंगे मालामाल, अब 6000 के साथ हर साल खाते में आएंगे 36000 रुपये

किसान होंगे मालामाल, अब 6000 के साथ हर साल खाते में आएंगे 36000 रुपये

किसानों ने प्रधानमंत्री सम्मान निधि में रजिस्ट्रेशन करवाया है और उन्हें इस योजना का लाभ मिल रहा है तो ऐसे किसानों को मानधन योजना के लिए अलग से रजिस्ट्रेशन करवाने की जरूरत नहीं है।

Edited by: India TV Paisa Desk
Published on: May 13, 2021 12:30 IST
किसान होंगे मालामाल,...- India TV Paisa

किसान होंगे मालामाल, अब 6000 के साथ हर साल खाते में आएंगे 36000 रुपये

केंद्र सरकार की सबसे लोकप्रिय योजना प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना है, जिसमें प्रत्येक किसाना के खाते हैं साल की 3 किस्तों में 6000 रुपये आते हैं। फिलहाल 11.5 करोड़ किसान इस योजना में रजिस्ट्रेशन कराकर इस योजना के तहत सालाना 6000 रुपये का लाभ ले रहे हैं। लेकिन केंद्र सरकार ने किसानों के बुढापे में नियमित पेंशन के लिए प्रधानमंत्री किसान मानधन योजना शुरू की है। इसके तहत किसानों को 3000 रुपये या 36000 रुपये का आर्थिक लाभ प्राप्त होता है। 

किसानों की पेंशन स्कीम में 1 जनवरी 2021 तक 21,10,207 लोगों का रजिस्ट्रेशन हुआ है। सरकार ने इसका लाभ उन सभी 12 करोड़ किसानों को देने का प्लान बनाया है जिनके पास 2 हेक्टेयर याफिर 5 एकड़ तक की कृषि योग्य जमीन है। 18 वर्ष की आयु में योजना में शामिल होने वाले किसान को 55 रुपए और 40 की उम्र में योजना में आने वाले किसान को 200 रुपए की मासिक किस्त देनी होगी। उनके योगदान के बराबर ही सरकार भी अपनी ओर से योगदान देगी। 

पढें-  हिंदी समझती है ये वॉशिंग मशीन! आपकी आवाज पर खुद धो देगी कपड़े

पढें-  किसान सम्मान निधि मिलनी हो जाएगी बंद! सरकार ने लिस्ट से इन लोगों को किया बाहर

क्या है मानधन योजना

18 से 40 वर्ष की आयु के किसानों के लिए यह एक स्वैच्छिक और योगदान आधारित पेंशन योजना है। इस पेंशन स्कीम के तहत पहले चरण में 5 करोड़ किसानों को 60 साल की उम्र पूरी होने के बाद हर माह 3,000 रुपये पेंशन दी जाएगी। सरकार ने इसका लाभ उन सभी 12 करोड़ किसानों को देने का प्लान बनाया है जिनके पास 2 हेक्टेयर या फिर 5 एकड़  तक की कृषि योग्य जमीन है। 

पढ़ें- भारतीय कंपनी Detel ने पेश किया सस्ता इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर, जबर्दस्त हैं खूबियां

पढ़ें- शहर में भी लागू हो मनरेगा, मोदी सरकार को अर्थशास्त्री जयां द्रेज का सुझाव

कृषि सम्मान निधि पाने वालों को फायदा

यदि किसानों ने प्रधानमंत्री सम्मान निधि में रजिस्ट्रेशन करवाया है और उन्हें इस योजना का लाभ मिल रहा है तो ऐसे किसानों को मानधन योजना के लिए अलग से रजिस्ट्रेशन करवाने की जरूरत नहीं है। ये किसान सालाना 36 हजार रुपये पेंशन वाली स्कीम का फ्री में फायदा ले सकते हैं। आपसे इसके लिए सरकार कोई कागजात भी नहीं मांगेगी। यह योजना आपके बुढ़ापे का बड़ा सहारा बनेगी। केंद्रीय कृषि मंत्रालय ने ऐसा इंतजाम कर दिया है कि पीएम किसान स्कीम से मिलने वाले 6000 रुपये में से सीधे मानधान स्कीम के लिए भी पैसे कट जाएंगे। किसान को अपनी जेब से खर्च नहीं करना होगा। ये लोग चाहें तो प्रीमियम देने का नया विकल्प चुन सकते हैं। जिसमें पीएम किसान सम्मान निधि की रकम में से ही प्रीमियम कट जाएगा। 

योजना की खास बातें

  1. इसका न्यूनतम प्रीमियम 55 रुपये से लेकर 200 रुपये तक है।
  2. अगर पॉलिसी होल्डर किसान की मौत हो गई तो उसकी पत्नी को 50 फीसदी ;1500 रुपएद्ध रकम मिलती रहेगी।
  3. जितना प्रीमियम किसान देगा उतना ही मोदी सरकार भी देगी।
  4. अगर बीच में कोई पॉलिसी छोड़ना चाहता है तो जमा पैसा और उसका साधारण ब्याज मिल जाएगा।
  5. रजिस्ट्रेशन के लिए कोई फीस नहीं लगेगी।

कैसे कराएं रजिस्ट्रेशन 

  1. पेंशन योजना का लाभ लेने के लिए कॉमन सर्विस सेंटर पर रजिस्ट्रेशन कराना होगा।
  2. आधार कार्ड देना सबके लिए जरूरी है।
  3. अगर आपको पीएम किसान स्कीम का लाभ नहीं मिल रहा तो खसरा-खतौनी की नकल लगेगी।
  4. फोटो और बैंक की पासबुक की भी जरूरत होगी।
  5. रजिस्ट्रेशन के दौरान किसान पेंशन यूनिक नंबर और पेंशन कार्ड बनाया जाएगा।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। My Profit News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement