नई दिल्ली। अमेरिका स्थित साइबर सिक्योरिटी कंपनी फायरआई ने साइबर अपराधियों द्वारा तैयार किए गए मैलिशियस फिशिंग वेबसाइट खोजने का दावा किया है। इन्हीं वेबसाइटों ने 26 भारतीय बैंकों के ग्राहकों की व्यक्तिगत सूचनाएं उड़ायी थीं।
यह भी पढ़ें : Cyber Attacks: दुनियाभर के 74% एंड्रॉयड स्मार्टफोन पर मालवेयर अटैक का खतरा, 10 लाख गूगल अकाउंट्स का डेटा
ये वेबसाइट कर रही हैं डाटा चुराने का काम
- फायरआई ने नए डोमेन csecurepay.com और nsecurepay.com की पहचान की है।
- इन्हें अगस्त से अक्टूबर 2016 के बीच रजिस्टर किया गया था।
- ऐसा लगता है कि ये वेबसाइट एक ऑनलाइन पेमेंट गेटवे हैं।
- लेकिन वास्तव में ये फिशिंग वेबसाइट हैंं।
- ये भारत के 26 बैंकों के ग्राहकों की सूचनाएं चुराने में शामिल हैंं।
तस्वीरों में देखिए विश्व के सबसे मूल्यवान सिक्के
Most valuable coin
IndiaTV Paisa
IndiaTV Paisa
IndiaTV Paisa
IndiaTV Paisa
IndiaTV Paisa
ऐसे देते हैं फिशिंग को अंजाम
- फिशिंग अटैक में लोगों से अकाउंट नंबर, मोबाइल नंबर, ईमेल, वन टाइम पासवर्ड और अन्य जानकारियां मांगी जाती हैं।
- एक बार सारी सूचनाएं मिल जाने के बाद वेबसाइट फेल्ड लॉग इन दिखाता है।
- ये फिशिंग वेबसाइट HDFC बैंक, ICICI बैंक, IDBI बैंक, SBI सहित 26 बैंकों का झूठा लॉग इन पेश करती हैंं।
यह भी पढ़ें : #CashCrisis : RBI ने चार गुनी बढ़ाई नोटों की आपूर्ति, इसके बावजूद बैंकों में नकदी का टोटा
कैसे काम करती है यह वेबसाइट
- जब आप यूआरएल डालते हैं तो येे डोमेन एक पेमेंट गेटवे की तरह सामने आता है और आपसे सारी जानकारियां और ट्रांसफर की जाने वाली राशि के बारे में पूछता है।
- अब आपको लिस्ट में से बैंक चुनने का विकल्प दिया जाता है। अगले चरण में येे मैलिशियस वेबसाइट आपका मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी मांगतेे हैंं जिससे यह शक न हो कि वेबसाइट झूठी हैंं।
फायरआई ने कहा
इसके बाद व्यक्ति को बैंक के नकली ऑनलाइन बैंकिंग पेज पर भेजा जाता है और उनसे लॉग इन करने को कहा जाता है। लॉग इन का डाटा, ओटीपी आदि डालने के बाद फेल्ड लॉग इन का संदेश आता है।