Friday, November 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. फायदे की खबर
  4. अमेरिकी सिक्‍योरिटी कंपनी ने किया खुलासा, ये फिशिंग वेबसाइट चुरा रही हैं SBI, ICICI समेत 24 अन्‍य बैंकों की सूचनाएं

अमेरिकी सिक्‍योरिटी कंपनी ने किया खुलासा, ये फिशिंग वेबसाइट चुरा रही हैं SBI, ICICI समेत 24 अन्‍य बैंकों की सूचनाएं

अमेरिका स्थित साइबर सिक्‍योरिटी कंपनी फायरआई ने फिशिंग वेसाइट खोजने का दावा किया है जिन्‍होंने 26 भारतीय बैंकों के ग्राहकों की व्‍यक्तिगत सूचनाएं उड़ायी थीं

Manish Mishra
Updated on: December 01, 2016 19:36 IST
अमेरिकी कंपनी ने किया खुलासा, ये फिशिंग वेबसाइट चुरा रही हैं SBI, ICICI समेत 24 अन्‍य बैंकों की सूचनाएं- India TV Paisa
अमेरिकी कंपनी ने किया खुलासा, ये फिशिंग वेबसाइट चुरा रही हैं SBI, ICICI समेत 24 अन्‍य बैंकों की सूचनाएं

नई दिल्‍ली। अमेरिका स्थित साइबर सिक्‍योरिटी कंपनी फायरआई ने साइबर अपराधियों द्वारा तैयार किए गए मैलिशियस फिशिंग वेबसाइट खोजने का दावा किया है। इन्‍हीं वेबसाइटों ने 26 भारतीय बैंकों के ग्राहकों की व्‍यक्तिगत सूचनाएं उड़ायी थीं।

यह भी पढ़ें : Cyber Attacks: दुनियाभर के 74% एंड्रॉयड स्मार्टफोन पर मालवेयर अटैक का खतरा, 10 लाख गूगल अकाउंट्स का डेटा

ये वेबसाइट कर रही हैं डाटा चुराने का काम

  • फायरआई ने नए डोमेन csecurepay.com और nsecurepay.com की पहचान की है।
  • इन्‍हें अगस्‍त से अक्‍टूबर 2016 के बीच रजिस्‍टर किया गया था।
  • ऐसा लगता है कि ये वेबसाइट एक ऑनलाइन पेमेंट गेटवे हैं।
  • लेकिन वास्‍तव में ये फिशिंग वेबसाइट हैंं।
  • ये भारत के 26 बैंकों के ग्राहकों की सूचनाएं चुराने में शामिल हैंं।

तस्‍वीरों में देखिए विश्‍व के सबसे मूल्‍यवान सिक्‍के

Most valuable coin

Flowing-Hair-dolla_3593424b  IndiaTV Paisa

F58713_z (1)IndiaTV Paisa

Flowing_HAir_Dolla_3593425b  IndiaTV Paisa

picture-2-flowing-hair  IndiaTV Paisa

Flowing-Hair-Half-Dollars-O  IndiaTV Paisa

ऐसे देते हैं फिशिंग को अंजाम

  • फिशिंग अटैक में लोगों से अकाउंट नंबर, मोबाइल नंबर, ईमेल, वन टाइम पासवर्ड और अन्‍य जानकारियां मांगी जाती हैं।
  • एक बार सारी सूचनाएं मिल जाने के बाद वेबसाइट फेल्‍ड लॉग इन दिखाता है।
  • ये फिशिंग वेबसाइट HDFC बैंक, ICICI बैंक, IDBI बैंक, SBI सहित 26 बैंकों का झूठा लॉग इन पेश करती हैंं।

यह भी पढ़ें : #CashCrisis : RBI ने चार गुनी बढ़ाई नोटों की आपूर्ति, इसके बावजूद बैंकों में नकदी का टोटा

कैसे काम करती है यह वेबसाइट

  • जब आप यूआरएल डालते हैं तो येे डोमेन एक पेमेंट गेटवे की तरह सामने आता है और आपसे सारी जानकारियां और ट्रांसफर की जाने वाली राशि के बारे में पूछता है।
  • अब आपको लिस्‍ट में से बैंक चुनने का विकल्‍प दिया जाता है। अगले चरण में येे मैलिशियस वेबसाइट आपका मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी मांगतेे हैंं जिससे यह शक न हो कि वेबसाइट झूठी हैंं।

फायरआई ने कहा

इसके बाद व्‍यक्ति को बैंक के नकली ऑनलाइन बैंकिंग पेज पर भेजा जाता है और उनसे लॉग इन करने को कहा जाता है। लॉग इन का डाटा, ओटीपी आदि डालने के बाद फेल्‍ड लॉग इन का संदेश आता है।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। My Profit News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement