Sunday, November 24, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. फायदे की खबर
  4. पेट्रोल हुआ 28 पैसे प्रति लीटर महंगा और डीजल में 6 पैसे की मामूली कटौती

पेट्रोल हुआ 28 पैसे प्रति लीटर महंगा और डीजल में 6 पैसे की मामूली कटौती

दिल्‍ली में पेट्रोल की कीमतें 64.21 रुपए से बढ़कर 64.58 रुपए प्रति लीटर हो गया है। साथ ही, 1 लीटर डीजल के लिए अब 52.59 रुपए की जगह 52.51 रुपए चुकाने होंगे।

Ankit Tyagi
Updated on: October 01, 2016 7:56 IST
नई दिल्‍ली। देश की ऑयल मार्केटिंग कंपनियों ने पेट्रोल के दाम बढ़ा दिए है। शुक्रवार को पेट्रोल की कीमतों में 28 पैसे प्रति लीटर की बढ़ोतरी की गई है। वहीं, डीजल की कीमतों में मामूली 6 पैसे प्रति लीटर की कटौती की गई है। इस बदलाव के बाद दिल्‍ली में पेट्रोल की कीमतें 64.21 रुपए से बढ़कर 64.58 रुपए प्रति लीटर हो गया है। साथ ही, 1 लीटर डीजल के लिए अब 52.59 रुपए की जगह 52.51 रुपए चुकाने होंगे। नई कीमतें शुक्रवार आधी रात के बाद से लागू हो गई है।

ये भी पढ़े: पेट्रोल हुआ 58 पैसे महंगा, डीजल की कीमतों में 31 पैसे की कटौती

पेट्रोल महंगा डीजल सस्ता

  • पेट्रोल के दामों में लगातार तीसरी बार बढ़ोतरी की गई है।
  • इस बार 28 पैसे बढ़ाए गए हैं। पिछली बार 58 पैसे की बढ़ोतरी हुई थी।
  •  31 अगस्‍त को पेट्रोल के दामों में 3.38 रुपए प्रति लीटर की वृद्धि की गई थी।
  • डीजल के दामों में भी पिछली बार की तरह इस बार भी मामूली कटौती की गई है। पिछली बार 31 पैसे तो इस बार 6 पैसे घटाए गए हैं।

तस्‍वीरों में देखिए क्रूड ऑयल से जुड़े रोचक तथ्‍य

Facts of Crude oil

crude-fact-1    Facts of Crude oil

crude-fact-2    Facts of Crude oil

crude-fact-3 (1)  Facts of Crude oil

crude-fact-4 (1)    Facts of Crude oil

crude-fact-5    Facts of Crude oil

crude-fact-6    Facts of Crude oil

crude-fact-7 (1)IndiaTV Paisa

crude-fact-8 (1)    Facts of Crude oil

crude-fact-9    Facts of Crude oil

crude-fact-10    Facts of Crude oil

कंपनी की प्रतिक्रिया

  • देश की सबसे बड़ी फ्यूल रिटेल इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन ने एक बयान में कहा कि पेट्रोल की कीमतों में 28 पैसे प्रति लीटर (स्टेट लेवीज को छोड़कर) की बढ़ोत्तरी की गई है और डीजल में 6 पैसे (स्टेट लेवीज छोड़कर) की कटौती की गई है।
  • इस प्रकार अलग-अलग राज्यों में वहां के वैट के मुताबिक कीमतें होंगी। दिल्ली में 27 फीसदी वैट लगता है, इसलिए यहां पर पेट्रोल की कीमतें 37 पैसे प्रति लीटर बढ़ गई हैं। देश की राजधानी में डीजल में 7 पैसे की बढ़ोत्तरी लागू होगी। डीजल पर 17.42 फीसदी वैट लागू है।

देश के चार बड़े महानगरों में पेट्रोल और डीजल के नए रेट्स

पेट्रोल के नए रेट (रुपए प्रति लीटर)
शहर
पहले रेट
नए रेट
दिल्ली
64.21
64.58
कोलकाता
67.42
67.61
मुंबई
70.64
71.00
चेन्नई
63.76
64.13
डीजल के नए रेट (रुपए प्रति लीटर)
शहर
पहले रेट
नए रेट
दिल्ली
52.59
52.51
कोलकाता
54.89
54.83
मुंबई
58.10
58.03
चेन्नई
54.06
53.98

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। My Profit News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement