Wednesday, January 15, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. फायदे की खबर
  4. अमेजन-फ्लिपकार्ट से पहले पेटीएम ने शुरू की महा कैशबैक सेल, हर घंटे सोना और रोज कार जीतने का मौका

अमेजन-फ्लिपकार्ट से पहले पेटीएम ने शुरू की महा कैशबैक सेल, हर घंटे सोना और रोज कार जीतने का मौका

देश की दो दिग्‍गज ईकॉमर्स वेबसाइट अमेजन और फ्लिपकार्ट 10 इससे ठीक एक दिन पहले ही पेटीएम ने अपनी महा कैशबैक सेल की शुरूआत कर दी है।अक्‍टूबर से अपनी साल की सबसे बड़ी सेल आयोजित कर रही हैं।

Written by: India TV Paisa Desk
Published : October 09, 2018 8:47 IST
paytm

paytm

नई दिल्‍ली। देश की दो दिग्‍गज ईकॉमर्स वेबसाइट अमेजन और फ्लिपकार्ट 10 अक्‍टूबर से अपनी साल की सबसे बड़ी सेल आयोजित कर रही हैं। इससे ठीक एक दिन पहले ही पेटीएम ने अपनी महा कैशबैक सेल की शुरूआत कर दी है। कंपनी ने इसे महा कैशबैक सेल का नाम दिया है। जिसमें ग्राहक मोबाइल फोन, टीवी, फ्रिज जैसे करीब 10 करोड़ आइटम पर 80 प्रतिशत तक छूट और कैशबैक प्राप्‍त कर सकते हैं। पेटीएम की यह सेल मंगलवार 9 अक्‍टूबर से शुरू हुई है और 15 अक्‍टूबर तक चलेगी।

जीत सकते हैं सोना और कार

पेटीएम की सेल अक्‍सर अपने भारी भरकम डिस्‍काउंट और कैशबैक के लिए जानी जाती हैं। लेकिन इस बार सेल में आप हर रोज सोना भी जी‍त सकते हैं। इसके अलावा ग्राहकों को हर दिन एक रेनो क्विड कार जीतने का भी मौका मिल रहा है। आप कार हासिल करने के लिए तभी योग्‍य होंगे जब 999 रुपए या फिर उससे अधिक की खरीदारी करेंगे। इसके अलावा प्रत्येक ग्राहक को सेल अवधि के दौरान लकी ड्रॉ के माध्यम से 10 सैमसंग एलईडी टीवी, 5 आसुस लैपटॉप और आईफोन एक्सएस जीतने का मौका मिलेगा।

10 प्रतिशत कैशबैक

इस सेल में डिस्‍काउंट ऑफर्स के साथ ही कैशबैक भी मिल रहा है। यहां पर आईसीआईसीआई बैंक के क्रेडिट या डेबिट कार्ड पर 10 प्रतिशत का डिस्‍काउंट भी मिल रहा है। इसके अलावा ग्राहक प्रोडक्‍ट पर 80 फीसदी तक का डिस्‍काउंट या कैशबैक प्राप्‍त कर सकते हैं।

हर दिन लगेगी फ्लेश सेल

कंपनी ने कहा है कि सेल के दौरान हर दिन फ्लैश सेल्स होगी जिसमें स्पेशल डील पेश की जाएगी। इस अवधि में विशेष ऑफरों की भी पेशकश की गई है जिसमें ग्राहकों को कार, एलईडी टेलीविजन, लैपटॉप और आईफोन एक्सएस जीतने का मौका भी मिलेगा।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। My Profit News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement