नई दिल्ली। मोबाइल पेमेंट कंपनी Paytm ने अपने एप के जरिये एलपीजी सिलेंडर की बुकिंग करने पर उपभोक्ताओं को 500 रुपये तक का कैशबैक देने का एक ऑफर पेश किया है। हालांकि यह ऑफर एप के जरिये पहली बार एलपीजी सिलेंडर बुकिंग करने वाले उपभोक्ताओं के लिए ही है। यदि आप पेटीएम एप के जरिये इंडेन या भारत गैस सिलेंडर को बुक करते हैं, तो पेटीएम आपको 500 रुपये तक का कैशबैक देगी। उल्लेखनीय है कि 14.2 किलोग्राम वाले बिना सब्सिडी वाले एलपीजी रसोई गैस सिलेंडर का वर्तमान बाजार मूल्य दिल्ली और मुंबई में 694 रुपये है। यदि किसी यूजर को 500 रुपये का कैशबैक मिलता है तो उसे गैस सिलेंडर केवल 194 रुपये का पड़ेगा।
पेटीएम कैशबैक के नियम व शर्तें
- 500 रुपये तक का पेटीएम कैशबैक केवल उन्हीं उपभोक्ताओं को दिया जाएगा जो एप के जरिये पहली बार एलपीजी गैस सिलेंडर की बुकिंग करेंगे।
- प्रोमो सेक्शन में उपभोक्ता को 'FIRSTLPG' कोड एंटर करना होगा।
- यदि आप प्रोमो कोड एंटर करना भूल जाते हैं तब ऐसी स्थिति में आपको कैशबैक नहीं मिलेगा। पेटीएम के जरिये पहला गैस सिलेंडर बुक करते समय यह प्रोमो कोड एंटर करना बहुत जरूरी है।
- ऑफर अवधि के दौरान उपभोक्ता इस पेटीएम ऑफर का केवल एक बार ही फायदा उठा सकते हैं। इस ऑफर का लाभ केवल तभी दिया जाएगा जब न्यूनतम खर्च राशि 500 रुपये होगी।
- यह ऑफर 31 दिसंबर, 2020 तक ही उपलब्ध होगा।
यह भी पढ़ें: SBI में बच्चों के लिए घर बैठे खुलवाएं ऑनलाइन सेविंग एकाउंट, यहां जानिए पूरी डिटेल
पेटीएम एप के जरिये एलपीजी गैस सिलेंडर बुक करने का तरीका
- पेटीएम एप पर जाइए।
- एप खुलने पर यदि होम स्क्रीन पर ऑप्शन नहीं दिखाई देता है तो शो मोर पर क्लिक करें।
- लेफ्ट साइड में रिचार्ज एंड पे बिल्स ऑप्शन दिखाई देगा, इसमें आपको कई सारे ऑप्शन दिखाई देंगे, जिसमें एक ऑप्शन बुक ए सिलेंडर भी दिखाई देगा।
- अब आपको यहां अपना गैस प्रोवाइडर जैसे भारत गैस, इंडेन या एचपी गैस को चुनना होगा और बुक सिलेंडर पर क्लिक करना होगा।
- अब आपको अपना रजिस्टर मोबाइन नंबर या एलपीजी आईडी एंटर करनी होगी।
- आपको एलपीजी आईडी, कंज्यूमर नेम और एजेंसी नेम दिखाई देगा और इसे चेक करने के बाद प्रोसीड पर क्लिक करें। इसके बाद आपको गैस सिलेंडर की कीमत दिखाई देगी जिसका भुगतान करना होगा।
- सिलेंडर डिलीवर होने पर आपको कैशबैक आपके वॉलेट में दिया जाएगा।
यह भी पढ़ें: WhatsApp 2021 में इन स्मार्टफोन पर नहीं करेगा काम, बचने के लिए तुरंत करें आप ये काम
ठंड से मांग बढ़ने की वजह से महंगा हुआ रसोई गैस सिलेंडर
भारत में रसोई गैस के दामों में मौजूदा उछाल को अंतरराष्ट्रीय बाजार के कारकों से जोड़ते हुए केंद्रीय पेट्रोलियम मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने बुधवार को कहा कि ठंड के मौसम के दौरान वैश्विक मांग में इजाफे के चलते देश में भी इस घरेलू ईंधन की कीमतें बढ़ी हैं। उन्होंने हालांकि उम्मीद जताई कि आने वाले दिनों में देश में रसोई गैस के दाम कम हो जाएंगे।
यह भी पढ़ें: जानिए आपके EPF खाते में कबतक आएगा ब्याज का पैसा, इस नंबर पर मिस्डकॉल देकर पता करें बैलेंस
रसोई गैस की बढ़ती महंगाई के बारे में पूछे जाने पर प्रधान ने यहां संवाददाताओं से कहा कि देश में रसोई गैस के दाम लगातार नहीं बढ़ रहे हैं। हालांकि, मैं स्वीकार करता हूं कि इस महीने रसोई गैस की कीमतें बढ़ी हैं। उन्होंने कहा, दुनिया भर में ठंड के मौसम के दौरान एलपीजी (रसोई गैस) की खपत बढ़ जाती है। समय-समय पर एलपीजी की मांग बढ़ने के कारण अंतरराष्ट्रीय बाजार में इसके दामों में इजाफा हो जाता है। नतीजतन महंगे दामों पर आयात के चलते भारत में भी ग्राहकों के लिए इसके दामों वृद्धि करनी पड़ती है।
यह भी पढ़ें: नए साल से स्कूटर-मोटरसाइकिल खरीदना होगा महंगा, जानिए क्यों और कितनी बढ़ेगी कीमत
यह भी पढ़ें: सरकार ने इसलिए कहा इन 6 फर्जी वेबसाइट से रहें सावधान, हो सकता है आपको लाखों का नुकसान