नई दिल्ली। अगर आप अमेजन और फ्लिपकार्ट की सेल में अपनी पसंदीदा चीज या गैजेट नहीं खरीद पाए हैं तो आपके पास इन्हें सस्ते में खरीदने का एक और मौका है। दरअसल, paytmmall की इंडिपिडेंस डे सेल 15 अगस्त तक चलेगी। यहां, आप iPhone और Google Pixel स्मार्टफोन काफी सस्ते में खरीद सकते हैं। Paytm इस सेल में कई प्रोडक्ट्स पर 80 फीसदी डिस्काउंट या फिर 20000 रुपए तक कैशबैक दे रही है। सेल 15 अगस्त तक चलती रहेगी।
यह भी पढ़ें : रेनॉ Duster खरीदने का है बेहतरीन मौका, मिल रही है 2.17 लाख रुपए तक की छूट
paytmmall की इस सेल के दौरान रोजाना एक प्रतियोगिता हो रही है और प्रतियोगिता जीतने वाले ग्राहक को iPhone 7 महज 1,499 रुपए में बेचा जा रहा है। इसके अलावा डुअल सिम समार्टफोन पर 10 फीसदी का न्यूनतम कैशबैक मिल रहा है।
paytmmall Independence Day sale का मुख्य आकर्षण iPhone 7 है। कंपनी iPhone 7 पर 10,000 रुपए का डिस्काउंट दे रही है। इसके अलावा 8000 रुपए का कैशबैक भी दिया जा रहा है। iPhone SE पर भी भारी डिस्काउंट है, इसकी असली कीमत 22,990 रुपए है, जिसपर 18 प्रतिशत कैशबैक दिया जा रहा है। यह कैशबैक प्रोडेक्ट लॉन्च होने के बाद 24 घंटे के अंदर पेटीएम वॉलेट में आ जाएगा। कुल मिलाकर iPhone SE खरीदना चाहते हैं तो इस सेल में यह आपको 19,000 रुपए में मिल सकता है।
यह भी पढ़ें : BSNL दे रही है अपने यूजर्स को 15 अगस्त का तोहफा, अब रोमिंग में भी ले पाएंगे स्पेशल रिचार्ज का लाभ
paytmmall Independence Day sale का दूसरा मुख्य आकर्षण गूगल Pixel है जिसपर 24 फीसदी का डिस्काउंट दिया जा रहा है। इस डिस्काउंट के बाद Pixel (32जीबी) को 43,240 रुपए में खरीदा जा सकता है। इस फोन की असली कीमत 57,000 रुपए है। Paytm Mall Independence Day sale तीसरा मुख्य आकर्षण सैमसंग के कई स्मार्टफोन्स पर मिल रहा भारी डिस्काउंट है। सैमसंग Galaxy S7 (32जीबी) पर 24 फीसदी का डिस्काउंट दिया जा रहा है, जिसके बाद इसकी कीमत 39,400 रुपए रह जाती है। इसके अलावा सैमसंग Galaxy J7 (16जीबी) को 10,990 रुपए व सैमसंग Galaxy On8 (16जीबी) को 13,990 रुपए में खरीदा जा सकता है।
हाल ही में चीन की कंपनी शाओमी ने जो Mi Max 2 को पेश किया है उस फोन को Paytm Mall Independennce Day sale में 16,999 रुपए में खरीदा जा सकता है। यूजर्स को इसके साथ 100जीबी रिलायंस जियो 4जी डाटा मिलेगा। इसकी असली कीमत 17,999 रुपए है।