नई दिल्ली। यदि आप मोबाइल वॉलेट पेटीएम से भुगतान करते हैं तो पेटीएम आपके लिए लेकर आया है पेटीएम कैशबैक डेज। पेटीएम कैशबैक डेज फेस्टिवल के दौरान ग्राहक किराना स्टोर, सुपरमार्केट, रेस्टॉरेंट, मेडिकल स्टोर, पेट्रोल पंप, मिल्क बूथ से लेकर तमाम छोटी-बड़ी जगह पर पेटीएम एप के जरिये भुगतान करने पर कैशबैक के रूप में भारी पुरस्कार जीतने का अवसर पा सकते हैं।
यह एक ऐसी पहल है जिसमें यूजर्स को हर छोटी-मोटी चीज से लेकर बड़े से बड़े प्रोडक्ट और सर्विस पर 15 से लेकर 20 प्रतिशत तक का कैशबैक दिया जा रहा है। इतना ही नहीं पेटीएम विभिन्न उत्पादों पर 70 प्रतिशत तक का डिस्काउंट और अन्य आकर्षक ऑफर की भी पेशकश कर रहा है। पेटीएम पर पेटीएम कैशबैक डेज सेल 12 दिसंबर से शुरू हो चुकी है और यह 16 दिसंबर रात 12 बजे तक चलेगी।
पेटीएम के सीओओ किरण वासिरेड्डी ने बताया कि पेटीएम कैशबैक डेज के तहत बेहतरीन डील्स और कैशबैक का तोहफा यूजर्स को दिया जा रहा है। यह देश में मोबाइल पेमेंट को व्यापक बनाने की दिशा में कंपनी द्वारा किए जा रहे प्रयासों का एक अहम हिस्सा है।
पेटीएम यूजर्स को बिग बाजार में 2 हजार की खरीद पर 200 रुपए और सेंट्रल स्टोर पर 2500 रुपए की न्यूनतम खरीद पर 300 रुपए का कैशबैक दिया जा रहा है। इसके अलावा बियर कैफे में 15 प्रतिशत, वांगो और मैड ओवर डोनट्स में 250 रुपए के बिल पर 20 प्रतिशत, कैफे कॉफी डे में 350 रुपए के बिल पर 15 प्रतिशत और चायोज में 350 रुपए से अधिक के बिल पर 20 प्रतिशत का कैशबैक दिया जा रहा है। इसके अलावा कपड़ों पर 20 प्रतिशत तक का कैशबैक दिया जा रहा है।
इतना ही नहीं पेटीएम कपड़ों पर 70 प्रतिशत, इलेक्ट्रॉनिक उत्पादों पर 35 से 70 प्रतिशत और होम एप्लायंसेज पर 40 प्रतिशत तक का डिस्काउंट दे रही है। पेटीएम पर 37,990 रुपए वाला आुसर वीवोबुक लैपटॉप मात्र 26,990 रुपए में खरीद सकते हैं। इस सेल में आप सैमसंग का इन-ईयर ब्लूटूथ स्पीकर 2265 रुपए में मिल रहा है। पोर्टेबल वायरलेस ब्लूटूथ स्पीकर आप यहां सिर्फ 275 रुपए में ही अपना बना सकते हैं।