Thursday, November 21, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. फायदे की खबर
  4. Paytm दे रहा है मुफ्त में LPG रसोई गैस सिलेंडर पाने का मौका, जल्‍दी करें 31 जनवरी तक ही है ऑफर

Paytm दे रहा है मुफ्त में LPG रसोई गैस सिलेंडर पाने का मौका, जल्‍दी करें 31 जनवरी तक ही है ऑफर

इस ऑफर का लाभ लेने के लिए आपको केवल पेटीएम एप को डाउनलोड कर गैस बुकिंग करनी होगी।

Edited by: India TV Paisa Desk
Published on: January 21, 2021 9:07 IST
paytm cashback offer on lpg cylinder free booking upto 31 january see details- India TV Paisa
Photo:FILE PHOTO

paytm cashback offer on lpg cylinder free booking upto 31 january see details

नई दिल्‍ली। ऑनलाइन पेमेंट कंपनी पेटीएम (Paytm) ने अपने यूजर्स को नए साल का अच्‍छा ऑफर दिया है। इस ऑफर के तहत एलपीजी उपभोक्‍ता साल 2021 के पहले महीने रसोई गैस का सिलेंडर मुफ्त में हासिल कर सकते हैं। पेटीएम एलपीजी रसोई गैस उपभोक्‍ताओं के लिए जबरदस्‍त ऑफर लेकर आया है। पेटीएम अपने यूजर्स को एलपीजी रसोई गैस सिलेंडर बुक करने पर 700 रुपये तक का कैश बैक ऑफर कर रहा है। उल्‍लेखनीय है कि दिसंबर महीने में इस ऑफर की तहत अधिकतम कैश बैक 500 रुपये था, जिसे कंपनी ने बढ़ाकर अब 700 रुपये कर दिया है। दिल्‍ली में एलपीजी रसाई गैस सिलेंडर की कीमत 692 रुपये है। ऐसे में यदि किसी यूजर को पूरा 700 रुपये का कैशबैक मिलता है तो उसके लिए सिलेंडर एकदम मुफ्त होगा।  

इस ऑफर का लाभ लेने के लिए आपको केवल पेटीएम एप को डाउनलोड कर गैस बुकिंग करनी होगी। इसके बाद आपको 700 रुपये का कैशबैक दिया जाएगा। कैशबैक की सुविधा का लाभ लेने के लिए आपको Recharge And Pay Bills के ऑप्शन पर क्लिक कर Book a Cylider पर क्लिक करना होगा। अब यहां आपको गैस सिलेंडर से जुड़ी तमाम जानकारियां भरनी होंगी।  इसके बाद बुकिंग से पहले आप FIRSTLPG का प्रोमो कोड डालना होगा ताकि आपको कैशबैक की सुविधा मिल सके।

paytm cashback offer on lpg cylinder free booking upto 31 january see details

Image Source : PAYTM
paytm cashback offer on lpg cylinder free booking upto 31 january see details

केवल पहली बुकिंग पर मिलेगा फायदा

पेटीएम का यह ऑफर केवल उन लोगों के लिए है, जो पेटीएम से पहली बार रसोई गैस सिलेंडर की बुकिंग करेंगे। इस समय रसोई गैस के एक सिलेंडर (14.2 किग्रा गैस) की कीमत 692 रुपये है। अगर आप पेटीएम से गैस बुक कराकर प्रोमो कोड का इस्तेमाल करते हैं तो सिलेंडर की पूरी कीमत आपके अकाउंट में ट्रांसफर हो सकती है। इस ऑफर के लिए पेटीएम ने तीनों सार्वजनिक गैस कंपनियों से समझौता किया है।

paytm cashback offer on lpg cylinder free booking upto 31 january see details

Image Source : PAYTM
paytm cashback offer on lpg cylinder free booking upto 31 january see details

यह भी पढ़ें: Reliance-Future deal को मिली मंजूरी, BSE ने भी दी हरी झंडी

पेटीएम से गैस सिलेंडर बुक करने की विशेषताएं

  • पेटीएम गैस सिलेंडर बुकिंग पर 700 रुपये तक कैशबैक दे रहा है।
  • यह ऑफर 31 जनवरी, 2021 तक ही उपलब्‍ध है।
  • यह ऑफर पहली बार गैस बुक कराने पर है।
  • नए साल में पहला गैस सिलेंडर बुक कराने पर कैशबैक मिल रहा है।
  • यह ऑफर कम से कम 500 रुपये की बुकिंग अमाउंट पर है।
  • इस ऑफर का इस्तेमाल केवल एक बार किया जा सकता है।
  • कैशबैक के लिए आपको पेमेंट करने के दौरान मिलने वाले स्क्रैच कूपन को खोलना होगा।  
  • बुकिंग के 24 घंटे के भीतर आपको कैशबैक का स्क्रैच कार्ड मिल जाएगा।
  • इस स्क्रैच कार्ड को 7 दिनों के भीतर इस्तेमाल करना होगा।  
  • अगर आप उस समय स्क्रैच कार्ड को नहीं खोल पाते हैं तो Cashback and Offers Section में जाकर इसे खोल सकते हैं।

यह भी पढ़ें: महीनों से लापता Jack Ma पहली बार आए सबके सामने, वीडियो संदेश के जरिये तोड़ी अपनी चुप्‍पी

यह भी पढ़ें: अमेरिका के 46वें राष्‍ट्रपति बनेंगे जो बाइडेन, जानिए कितनी मिलेगी सैलरी और क्‍या-क्‍या सुविधाएं

यह भी पढ़ें: खुशखबरी: अब credit cards पर मिलेगी ब्‍याज-फ्री कैश लेने की सुविधा

यह भी पढ़ें: SBI, HDFC और ICICI बैंक के ग्राहक जरूर पढ़ें ये खबर, RBI ने किया इनके बारे में बड़ा खुलासा

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। My Profit News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement