Thursday, November 07, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. फायदे की खबर
  4. Paytm से भुगतान के लिए अब नहीं होगी इंटरनेट की जरूरत, सिर्फ SMS से हो जाएगा काम

Paytm से भुगतान के लिए अब नहीं होगी इंटरनेट की जरूरत, सिर्फ SMS से हो जाएगा काम

अब आप बिना स्‍मार्टफोन के भी Paytm वॉलेट का इस्‍तेमाल कर बिल का पेमेंट सकते हैं। सिर्फ Paytm में पैसे डालने या अकाउंट बनाने के लिए पड़ेगी इंटरनेट की जरूरत।

Manish Mishra
Updated on: December 07, 2016 12:37 IST
Digital Wallet : Paytm से भुगतान के लिए अब नहीं होगी इंटरनेट की जरूरत, सिर्फ SMS से हो जाएगा काम- India TV Paisa
Digital Wallet : Paytm से भुगतान के लिए अब नहीं होगी इंटरनेट की जरूरत, सिर्फ SMS से हो जाएगा काम

नई दिल्‍ली। अब आप बिना स्‍मार्टफोन के भी Paytm वॉलेट का इस्‍तेमाल कर बिल का पेमेंट सकते हैं। पेटीएम ने बुधवार को इस नए फीचर की जानकारी दी है। बिना इंटरनेट भुगतान के लिए आपको एक टोल फ्री नंबर- 1800 1800 1234 डायल करना होगा। हालांकि, Paytm अकाउंट बनाने और इसे अपने फोन नंबर से जोड़ने के लिए या अपने वॉलेट को रीचार्ज करने के लिए इंटरनेट कनेक्‍शन वाले स्‍मार्टफोन या कंप्‍यूटर की जरूरत अब भी होगी।

यह भी पढ़ें : महाराष्‍ट्र सरकार जल्‍द लेकर आएगा ‘महा वॉलेट’, राज्‍य में कैशलैस ट्रांजेक्‍शन पर होगा जोर

तस्‍वीरों में देखें ऐसी जगहों पर भी हो रहा है Paytm जैसे डिजिटल वॉलेट का इस्‍तेमाल

Cheque numbers

Gold2   IndiaTV Paisa

Gold-1 (1)   IndiaTV Paisa

gold3 (1)   IndiaTV Paisa

gold5   IndiaTV Paisa

gold4   IndiaTV Paisa

बिना इंटरनेट ऐसे काम करेगा Paytm

  • अगर आपका Paytmअकाउंट पहले से है तो आपको सबसे पहले अपने रजिस्‍टर्ड मोबाइल नंबर से टोल फ्री नंबर- 1800 1800 1234 डायल करना होगा।
  • इस नंबर पर कॉल करने पर आपको एक वॉयस मैसेज सुनाई देगा जिसमें पिन सेट करने के लिए आपको वापस कॉल किए जाने की बात होगी।
  • इसके बाद, आपके पास कॉल आएगी और भाषा का चयन करने को कहा जाएगा।
  • यहां आप अपना पिन सेट कर सकते हैं। इस प्रकार बिना स्‍मार्टफोन के पेमेंट करने की तैयारी पूरी हो जाती है।
  • अब जिस किसी को पेमेंट करना है उसका फोन नंबर टाइप कीजिए, इसके बाद अमाउंट डालिये और फिर अपना पिन डालकर भुगतान की पुष्टि कर दीजिए।
  • इस फीचर के इस्तेमाल के लिए आपको किसी स्मार्टफोन या Paytm ऐप या इंटरनेट कनेक्शन की जरूरत नहीं होगी।
  • हालांकि, पेमेंट करने का यह तरीका सबसे आसान नहीं है लेकिन कुछ परिस्थितियों में इस तरह का फीचर निश्चित तौर पर काम आ सकता है।
  • लेकिन, हर रोज किए जाने वाले भुगतान के लिए आपको स्मार्टफोन या इंटरनेट कनेक्शन की जरूरत नहीं होगी।
  • इस तरीके से पेमेंट करने के लिए आपके पास सिर्फ एक फोन का होना जरूरी है, भले ही वह एक फीचर फोन हो।

यह भी पढ़ें : नोटबंदी से NBFC को होगा जबरदस्‍त लाभ, Paytm और Freecharge जैसी कंपनियां रहेंगे फायदे में : एसोचैम

फीचर फोन वालों को मिली बड़ी सुविधा

  • अब भी कई लोग इस्तेमाल में आसान होने के कारण फीचर फोन ही चलाना पसंद करते हैं।
  • ऐसे यूज़र जिन्हें, 500 और 1000 रुपए के नोट बंद होने के बाद डिजिटल भुगतान करने की जरूरत पड़ रही है, उनके लिए Paytm का टोल फ्री नंबर काम का साबित हो सकता है।
  • इसके अलावा, स्मार्टफोन ना रख पाने वाले यूजर जो अभी भी फीचर फोन का इस्तेमाल कर रहे हैं उनके लिए भी यह सुविधा काम की  साबित हो सकती है।
  • इसके साथ ही जो लोग एक भुगतान के लिए किसी ऐप में जाकर लंबी प्रक्रिया नहीं अपनाना चाहते, उन्हें भी यह फीचर पसंद आएगा।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। My Profit News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement