नई दिल्ली। देश में निजी क्षेत्र के सबसे बड़े बैंक ICICI बैंक और मोबाइल वॉलेट Paytm ने गुरुवार को एक पोस्टपेड सेवा की शुरुआत की है जिसके जरिए लाखों लोगों को रोजमर्रा के खर्च का भुगतान करने के लिए 20,000 रुपए तक का डिजिटल क्रेडिट दिया जाएगा। सेवा इस्तेमाल करने वाले ग्राहक रोजमर्रा की जरूरतों जैसे बिजली-पानी के बिल, ग्रोसरी का बिल, फ्लाइट और रेल टिकट वगैरह का भुगतान दिए गए डिजिटल क्रेडिट से कर सकेंगे। इस सेवा के तहत बैंक की तरफ से इस पैसे पर 45 दिन तक किसी तरह का ब्याज नहीं वसूला जाएगा।
ICICI बैंक की तरफ से दी गई जानकारी के मुताबिक ग्राहक को दिए जाने वाले क्रेडिट की लिमिट 3000 रुपए से लेकर 20000 रुपए के बीच होगी, यह लिमिट ग्राहक के क्रेडिट स्कोर पर निर्भर करेगी। Paytm-ICICI बैंक पोस्टपेड सेवा एक डिजिटल क्रेडिट एकाउंट होगा जो तुरंत एक्टिवेट हो जाएगा और इसको एक्टिवेट कराने के लिए किसी कागज की जरूरत नहीं होगी और न ही बैंक की किसी ब्रांच में जाना पड़ेगा।
ग्राहक की क्रेडिट लिमिट तय होने के बाद जब वह इसके जरिए कहीं भुगतान करेगा तो जिस महीने भुगतान किया होगा उसके अगले महीने की पहली तारीख को ग्राहक के पास बिल आ जाएगा और उसे 15 दिन के अंदर पैसे जमा कराने होंगे। ग्राहक बिल का भुगतान अपने डिजिटल वॉलेट या किसी भी बैंक के डेबिट कार्ड या नेटबैंकिंग के जरिए कर सकता है।