Sunday, January 12, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. फायदे की खबर
  4. इनकम टैक्‍स रिटर्न फाइल करने के लिए अगर आप करते हैं आधार का इस्‍तेमाल तो ऑटोमैटिक जारी होगा पैन

इनकम टैक्‍स रिटर्न फाइल करने के लिए अगर आप करते हैं आधार का इस्‍तेमाल तो ऑटोमैटिक जारी होगा पैन

कोई व्यक्ति आधार का उपयोग कर रिटर्न दाखिल करता है और उसके पास पैन संख्या नहीं है तो यह मान लिया जाएगा कि उसने पैन जारी करने के लिए आवेदन कर दिया है।

Edited by: India TV Paisa Desk
Published : September 02, 2019 16:43 IST
PAN will be generated automatically if a taxpayer uses Aadhaar for filing returns
Photo:PAN WILL BE GENERATED AUT

PAN will be generated automatically if a taxpayer uses Aadhaar for filing returns

नई दिल्‍ली। आयकर विभाग आधार संख्या का उपयोग कर रिटर्न दाखिल करने वाले करदाताओं को स्वत: स्थायी खाता संख्या (पैन) जारी कर देगा। यह दोनों डाटाबेस को जोड़ने की नई  व्यवस्था का हिस्सा है। केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड (सीबीडीटी) की 30 अगस्त की अधिसूचना के अनुसार यदि कोई व्यक्ति आधार का उपयोग कर रिटर्न दाखिल करता है और उसके पास पैन संख्या नहीं है तो यह मान लिया जाएगा कि उसने पैन जारी करने के लिए आवेदन कर दिया है। इसके बाद उसे कोई और दस्तावेज दाखिल करने की जरूरत नहीं होगी।

यह नियम एक सितंबर से प्रभावी हो गया है। अधिसूचना में कहा गया है कि कर विभाग पैन संख्या आवंटित करने के लिए आधार से व्यक्ति की अन्य जनांकिक जानकारी जुटा लेगा। सीबीडीटी, आयकर विभाग के लिए नीति निर्धारण करने वाला शीर्ष निकाय है। सीबीडीटी के चेयरमैन पी.सी. मोदी ने जुलाई में एक साक्षात्कार में कहा था कि विभाग खुद से उस व्यक्ति को एक नई पैन संख्या आवंटित कर देगा, जो रिटर्न दाखिल करते समय आधार का उपयोग करेगा। यह दोनों डाटाबेस को आपस में जोड़ने की नई व्यवस्था का हिस्सा है। 

आंकड़ों के मुताबिक, देश में अबतक कुल 120 करोड़ आधार नंबर जारी किए जा चुके हैं और 41 करोड़ से अधिक पैन नंबर जारी किए जा चुके हैं। इनमें से 22 करोड़ से अधिक पैन को आधार से जोड़ा जा चुका है। इनकम टैक्‍स कानून की धारा 139 एए(2) के तहत 1 जुलाई 2017 तक प्रत्‍येक व्‍यक्ति जिसके पास पैन है और आधार के लिए पात्र है, उसे अपना आधार नंबर पैन के साथ जोड़ना अनिवार्य है।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। My Profit News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement