Monday, December 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. फायदे की खबर
  4. महज 5 मिनट में बन जाएगा आपका PAN कार्ड, CBDT जल्द शुरू करेगा ये सर्विस

महज 5 मिनट में बन जाएगा आपका PAN कार्ड, CBDT जल्द शुरू करेगा ये सर्विस

आम आदमी जल्द 5-6 मिनट में परमानेंट एकाउंट नंबर (PAN ) प्राप्त कर सकते है। साथ ही नहीं, जल्द आप अपने स्मार्टफोन से इनकम टैक्स भी पे कर सकेंगे।

Ankit Tyagi
Updated : February 15, 2017 10:52 IST
महज 5 मिनट में बन जाएगा आपका PAN कार्ड, CBDT जल्द शुरू करेगा ये सर्विस
महज 5 मिनट में बन जाएगा आपका PAN कार्ड, CBDT जल्द शुरू करेगा ये सर्विस

नई दिल्ली। आम आदमी जल्द 5-6 मिनट में परमानेंट एकाउंट नंबर (PAN ) प्राप्त कर सकता है। साथ ही नहीं, जल्द आप अपने स्मार्टफोन से इनकम टैक्स भी पे कर सकेंगे। केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड (CBDT) इनकम टैक्सपेयर्स को बेहतर सुविधा देने के लिए आधार ई-केवायसी का इस्तेमाल करेगा। अंग्रेजी अखबार टाइम्स ऑफ इंडिया में छपी खबर के मुताबिक CBDT इसके जरिए रियल टाइम बेसिस पर पैन जारी करने की दिशा में काम कर रहा है। ई-केवायसी से संबंधित व्यक्ति के ऐड्रेस और उसकी व्यक्तिगत जानकारियों की पुष्टि हो जाती है।

यह भी पढ़े: अगर आपके पास है आधार तो अब ऑनलाइन कर सकते हैं पैन कार्ड के लिए आवेदन

5-6 मिनट में मिल जाएगा PAN नंबर

  • एक अधिकारी ने टाइम्स ऑफ इंडिया को बताा कि अगर ई-केवायसी के जरिए SIM दिया जा सकता है तो PAN भी जारी किया जा सकता है।
  • उन्होंने कहा कि इससे पैन जारी होने का वक्त मौजूदा 2-3 सप्ताह से घटकर 5-6 मिनट हो जाएगा।
  • हालांकि, इस प्रक्रिया से नंबर तो तुरंत मिल जाएगा, लेकिन कार्ड बाद में डिलिवर होगा।
  • CBDT और कंपनी मामलों के मंत्रालय ने नई कंपनियों को एक साझे फॉर्म के जरिए चार घंटों में पैन जारी करने के लिए समझौता किया है।
  • इसके पीछे भी मकसद त्वरित तौर पर पैन जारी करना है जो कंपनियों के लिए व्यवसाय पहचान संख्या भी होगी।

यह भी पढ़े: सरकार ने जारी किया टैंपर प्रूफ वाला नया PAN कार्ड, QR कोड के साथ जुड़े कई नए सुरक्षा फीचर्स

पैन कार्ड पर लिखे नंबरों का क्‍या होता है मतलब, समझिए

PAN Card numbers

2 (4)IndiaTV Paisa

3 (3)IndiaTV Paisa

CaptureIndiaTV Paisa

4 (3)IndiaTV Paisa

5 (3)IndiaTV Paisa

6 (1)IndiaTV Paisa

जल्द नई एप होगी लॉन्च!

  • CBDT एक ऐप भी डेवलप कर रहा है जिससे ऑनलाइन टैक्स पेमेंट में मदद मिलेगी।
  • साथ ही, इस ऐप में पैन के लिए आवेदन करने, अपने रिटर्न की ताजा जानकारी लेने जैसी अन्य सेवाएं भी उपलब्ध होंगी।
  • हालांकि, टैक्स डिपार्टमेंट अपने पोर्टल के जरिए कई सेवाएं ऑनलाइन मुहैया कराता है, फिर भी ऐप डिवेलप करने का मकसद वरिष्ठ नागरिकों के साथ-साथ युवा करदाताओं की जिंदगी आसान बनाना है।
  • सूत्रों के मुताबिक, डायरेक्टरेट ऑफ सिस्टम की देखरेख में सीबीडीटी में दोनों प्रॉजेक्ट्स पर काम चल रहा है।

PAN कार्ड में ऐसा करा सकते है करेक्शन, तस्वीरों में देखिए पूरा प्रोसोस

[iframe src=”https://paisa.khabarindiatv.com/maingallery/how-to-do-corrections-in-your...

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। My Profit News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement