Tuesday, December 24, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. फायदे की खबर
  4. रेलवे ने शुरू की ऑन बोर्ड हाउस कीपिंग सर्विस, बस एक एसएमएस से आपके पास पहुच जाएंगे सफाई कर्मी

रेलवे ने शुरू की ऑन बोर्ड हाउस कीपिंग सर्विस, बस एक एसएमएस से आपके पास पहुच जाएंगे सफाई कर्मी

रेलवे ने ऑन बोर्ड हाउस कीपिंग सर्विस शुरू की है। इसके तहत ट्रेन में 58888 पर एसएमएस कर किसी भी समय सफाई कर्मी को बुलाकर कोच को साफ कराया जा सकता है।

Dharmender Chaudhary
Updated : September 24, 2016 13:19 IST
रेलवे ने शुरू की ऑन बोर्ड हाउस कीपिंग सर्विस, बस एक SMS से आपके पास पहुंच जाएंगे सफाईकर्मी
रेलवे ने शुरू की ऑन बोर्ड हाउस कीपिंग सर्विस, बस एक SMS से आपके पास पहुंच जाएंगे सफाईकर्मी

नई दिल्ली। रेल में सफर के दौरान अगर आपको कोच में गंदगी नजर आती है तो बस एक एसएमएस करने पर आपके पास सफाईकर्मियों की लाइन लग जाएगी। आप इसको मजाक ही समझ रहे होंगे लेकिन यह सच है। रेलवे ने ऑन बोर्ड हाउस कीपिंग सर्विस (ओबीएचएस) शुरू की है। इसके तहत ट्रेन में 58888 पर एसएमएस कर किसी भी समय सफाईकर्मी को बुलाकर कोच को साफ कराया जा सकता है।

भोपाल के मंडल रेल प्रबंधक (डीआरएम) आलोक कुमार ने कहा कि,

17 सितंबर से चलाए जा रहे स्वच्छ रेल, स्वच्छ भारत अभियान के तहत कोच सफाई की सुविधा क्लीनमाईकोच डॉट कॉम से भी प्राप्त की जा सकती है।

ऐसे उठा सकते हैं सर्विस का फायदा

  • 58888 पर यात्री को अपना पीएनआर नंबर भेजना होगा।
  • इसके बाद यह नंबर रेलवे कंट्रोल रूम में जाएगा।
  • वहां से एक कोड संबंधित यात्री के फोन पर आएगा।
  • कुछ देर में सफाईकर्मी कोच में आकर सफाई करेगा।
  • इसके बाद वह कोड सफाईकर्मी को देना होगा, जिससे सुनिश्चित होगा कि सफाई हुई है।
  • भोपाल सहित बीना, विदिशा, होशंगाबाद, इटारसी सहित सात स्टेशनों पर आरओ वाटर मिलेगा।
  • पूरे मंडल में 176 वाटर कूलर लगाए जाएंगे।

जानिए रेलवे से जुड़े रोचक तथ्‍य

Indian Rail

rail-4  Indian Rail

rail-7 (1)Indian Rail

rail-1  Indian Rail

rail-6  Indian Rail

rail-2  Indian Rail

rail-3  Indian Rail

rail-5  Indian Rail

दूरदराज के इलाकों में डिजिटल कनेक्टिविटी उपलब्ध कराएगी रेलटेल

रेल मंत्री सुरेश प्रभु ने रेलटेल से कहा कि वह दूरदराज के इलाकों में डिजिटल कनेक्टिविटी उलपब्ध कराने के लिए अकेला चलो का रवैया अपनाए। रेलटेल के सालाना दिवस पर प्रभु ने कहा कि इस कंपनी ने देश भर में डिजिटल कनेक्टिविटी उपलब्ध कराने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है और यह दूरसंचार नेटवर्क की रीढ़ बन गई है। प्रभु ने कहा,भारत विशाल देश है इसलिए हमारे सामने चुनौती है। दूरदराज के कई गांवों में कनेक्टिविटी में दिक्कत है।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। My Profit News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement