बेंगलुरू। शेयर्ड मोबिलिटी सेगमेन्ट में उपभोक्ताओं को और बेहतर एवं किफायती सेवाएं उपलब्ध कराने के प्रयास में कैब एग्रीगेटर ओला ने ‘शेयर एक्सप्रेस’ को लॉन्च किया है। नए फीचर को 100 से अधिक मार्गो के लिए शुरू किया है। शेयर एक्सप्रेस के इस्तेमाल से किराए में करीब 30 फीसदी की कमी आएगी।
कंपनी ने बुधवार को एक बयान जारी कर बताया कि शेयर एक्सप्रेस, ओला शेयर राईड की कीमतों में 30 फीसदी तक कमी लाकर राईड शेयरिंग के अनुभव को कई गुना बेहतर एवं किफायती बनाती है।
10 शहरों के 300 रुट्स पर सर्विस शुरू करने की योजना
- शेयर एक्सप्रेस फीचर को शहर के कुछ लोकप्रिय निर्धारित मार्ग पर शुरू किया गया है।
- वे उपभोक्ता जिनकी पिक-अप एवं ड्रॉप-ऑफ लोकेशन आपस में मेल खाती है।
- वे ओला ऐप के शेयर आइकन पर जाकर अपने लिए राईड बुक कर सकते हैं।
- निकट भविष्य में ओला 10 शहरों के 300 से अधिक मार्गों पर शेयर एक्सप्रेस की सेवाओं को विस्तारित करने की योजना बना रही है।
4 किलोमीटर के लिए देने होंगे सिर्फ 30 रुपए
ओला के मुख्य कार्यकारी अधिकारी और श्रेणी प्रमुख रघुवेश सरूप ने कहा, “ओला सड़कों पर प्रदूषण एवं जाम की समस्याओं को कम करने के लिए प्रतिबद्ध है। शेयर्ड राईड के लिए हमारा नया फीचर ‘शेयर एक्सप्रेस’ ओला शेयर को और अधिक किफायती बनाता है।
ये हैं भारत की टॉप 5 CNG कारें
cng cars
grand-i-10
maruti-wagon-r
alto-k10
tata-nano
tata-indica
- इसके साथ राईड की कीमत 4 किलोमीटर के लिए मात्र 30 रुपये हो जाती है।
- अत्याधुनिक एल्गोरिदम उन उपभोक्ताओं का मिलान करती है जो एक ही रूट पर यात्रा करना चाहते हैं।
- ‘शेयर एक्सप्रेस’ के लॉन्च के साथ हम भीड़भाड़ भरे शहरों के सबसे व्यस्त मार्गों पर ट्रैफिक कम करते हुए उपयोगकर्ताओं को त्वरित सेवाओं से लाभान्वित करना चाहते हैं।”