Thursday, December 26, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. फायदे की खबर
  4. बिल भरने से लेकर हवाई टिकट बुक करने तक, ATM से हो जाएंगे आपके सारे काम

बिल भरने से लेकर हवाई टिकट बुक करने तक, ATM से हो जाएंगे आपके सारे काम

ATM से अब आप हर तरह के काम कर सकते हैं। फिल्म की टिकट खरीदनी हो या करना हो बिल का भुगतान आपके सारे काम एटीएम से ही हो जाएंगे। हवाई टिकट भी बुक कर सकते हैं।

Dharmender Chaudhary
Published : September 30, 2016 17:34 IST
नई दिल्ली। ATM से अब आप हर तरह के काम कर सकते हैं। फिल्म की टिकट खरीदनी हो या करना हो बिल का भुगतान आपके सारे काम एटीएम से ही हो जाएंगे। इतना ही नहीं आप हवाई टिकट भी बुक कर सकते हैं वो भी बिना डेबिट या क्रेडिट कार्ड के। आपको ये सब मजाक लग रहा हो लेकिन यह सच है। मुंबई में ब्रांदा के टर्नर रोड स्थित कैश मैनेजमेंट सलूशन (CMS) से चलने वाले ATM से आपका हर तरह का काम हो सकता है।

ऐसे काम करेगी ATM मशीन

  • ATM मशीन रजिस्टर्ड मोबाइल पर ओटीपी भेजकर या फिर आधार कार्ड के प्लेटफॉर्म का प्रयोग कर पेमेंट करती है।
  • वहीं आपके लिए घर में पैसे भेजने और जमा करने की सुविधा प्रदान करती है।
  • ATM से अब आप गैस के बिल, मौजूदा बाजार भाव पर सोने के सिक्के भी खरीद सकते हैं।
  • नए जमाने की ऐसी मशीनों को इसलिए डिजाइन किया जा रहा है ताकि ग्राहकों एक ही जगह से हर तरह के काम कर सके।
  • एफएसएस, सीएमएस, एजीएस और ओईएम जैसे एटीएम मैनेजर ऐसे एटीएम डिजाइन कर रहे हैं।
  • इससे कैश निकालने के अलावा फॉरन एक्सचेंज, लोन का भुगतान, चेक इनकैशमेंट के साथ-साथ मोबाइल बिल रिचार्ज और डीटीएच टॉप अप जैसे काम भी कर सके।

नकली नोटों को पहचानने का यह है तरीका

currency notes

indiatvpaisacurrency-(1)IndiaTV Paisa

indiatvpaisacurrency-(2)IndiaTV Paisa

indiatvpaisacurrency-(3)IndiaTV Paisa

indiatvpaisacurrency-(4)IndiaTV Paisa

indiatvpaisacurrency-(5)IndiaTV Paisa

सोने के सिक्कों की शुद्धता की भी जांच करेगी मशीन

  • मुंबई के एजीएस इनोवेशन सेंटर में इस तरह के एटीएम डिजाइन किए गए हैं जो सोने के सिक्के देने के अलावा उसकी शुद्धता का सर्टिफिकेट भी जारी कर सकता है।
  • आप इन एटीएम से आप अपना बैंक अकाउंट भी खोल सकते हैं।
  • ये एटीएम तुरंत ही आपको डेबिट कार्ड भी दे देंगे।
  • इसमें आप विडियो कान्फ्रेसिंग भी कर सकते हैं साथ ही ये एटीएम आपका KYC डॉक्युमेंट की जांच भी सर सकता है।

एजीएस के एमडी और अध्यक्ष रवि गोयल ने कहा,’ हमने इसके लिए पूरी सुरक्षा की व्यवस्था की है। फायरवॉल, एटीएम शट डाउन जैसे कदम उठाए हैं ताकि एटीएम 100 फीसदी सुरक्षित रहे।’

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। My Profit News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement