नई दिल्ली। जिस तरह स्मार्टफोन हमारे जीवन का अभिन्न हिस्सा बन चुका है, उसी तरह आधार कार्ड भी हमारी पहचान और नागरिकता का महत्वपूर्ण दस्तावेज बन गया है। हर जगह अब हमें आधार कार्ड की जरूरत पड़ती है। पैदा होने से लेकर मरने तक आधार कार्ड जरूरी होता है। आपके आधार पर दर्ज पता और आपका वर्तमान पता अगर एक ही है, तो आपको अधिकतर सेवाएं बड़ी आसानी से मिल जाती हैं। यदि आप अब नए पते पर रह रहे हैं और आधार कार्ड में अभी तक पुराना पता ही दर्ज है तो विभिन्न सेवाओं का लाभ लेने के लिए आपको अपने पते को अपडेट करा लेना चाहिए।
विशिष्ट 12 अंकों की पहचान संख्या जारी करने वाले भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण (UIDAI) ने आधार कार्ड में पते को अपडेट कराने के लिए आवश्यक दस्तावेजों की एक लिस्ट जारी की है। UIDAI ने अपने ट्वीट में कहा है कि प्रूफ ऑफ एड्रेस ऐसा डॉक्युमेंट होता है, जिसमें आपके नाम के साथ आपका पूरा पता होता है। ऐसे में आधार पंजीयन और पता अपडेट करा लेने के लिए दस्तावेजों की पूरी सूची इस लिंक पर देख सकते हैं।
UIDAI द्वारा जारी लिस्ट में शामिल डॉक्यूमेंट्स इस प्रकार हैं:
- पासपोर्ट
- बैंक स्टेटमेंट/पासबुक
- पोस्ट ऑफिस अकाउंट स्टेटमेंट/पासबुक
- राशन कार्ड
- वोटर आईडी कार्ड
- ड्राइविंग लाइसेंस
- सरकारी फोटो पहचान पत्र/सार्वजनिक क्षेत्र उपक्रमों द्वारा जारी फोटो पहचान पत्र
- बिजली का बिल (तीन माह से अधिक पुराना नहीं)
- पानी का बिल (तीन माह से अधिक पुराना नहीं)
- टेलीफोन लैंडलाइन बिल (3 महीन से ज्यादा पुराना नहीं)
- प्रोपर्टी टैक्स की रसीद (एक साल से ज्यादा पुराना नहीं)
- क्रेडिट कार्ड स्टेटमेंट (तीन माह से ज्यादा पुराना नहीं)
- इंश्योरेंस पॉलिसी
- लेटरहेड पर बैंक की ओर से जारी किया गया पत्र (इस पत्र पर फोटो होना आवश्यक)
- रजिस्टर्ड कंपनी द्वारा लेटरहेड पर जारी किया गया पत्र (इस पर भी फोटो का होना जरूरी होता है।)
- मनरेगा जॉब कार्ड
- शस्त्र लाइसेंस
- पेंशनर्स कार्ड
- स्वतंत्रता सेनानी कार्ड
- किसान पासबुक
- सीजीएचएस/ईसीएचएस कार्ड
- मान्यता प्राप्त शिक्षण संस्थान द्वारा जारी पत्र जिसपर छात्र की फोटो लगी हो या मान्यता प्राप्त शिक्षण संस्थान की ओर से जारी फोटो पहचान पत्र जिस पर छात्र का पता अंकित हो।
- सांसद या एमएलए या एमएलसी या राजपत्रित अधिकारी या तहसीलदार द्वारा UIDAI के स्टैंडर्ड सर्टिफिकेट फॉर्मेट पर जारी किया गया पते का प्रमाण पत्र