Sunday, December 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. फायदे की खबर
  4. घर बैठे मोबाइल एप से ऐसे खुलवाएं Bank Account, आधार नंबर के जरिए होगा E-KYC

घर बैठे मोबाइल एप से ऐसे खुलवाएं Bank Account, आधार नंबर के जरिए होगा E-KYC

Bank Account खुलवाने के लिए अब बैंक जाने की जरूरत नहीं रह गई है। आप अपने स्‍मार्टफोन पर एप डाउनलोड कर अपना Account खुलवा सकते हैं।

Manish Mishra
Published : October 13, 2016 7:21 IST
घर बैठे मोबाइल एप से ऐसे खुलवाएं Bank Account, आधार नंबर के जरिए होगा E-KYC
घर बैठे मोबाइल एप से ऐसे खुलवाएं Bank Account, आधार नंबर के जरिए होगा E-KYC

नई दिल्‍ली। Bank Account खुलवाने के लिए अब बैंक जाने की जरूरत नहीं रह गई है। आप अपने स्‍मार्टफोन पर एप डाउनलोड कर अपना Account खुलवा सकते हैं। बैंक भी अब ‘अपने ग्राहक को जानें’ (KYC) के लिए तकनीक का सहारा ले रहे हैं। कुछ बैंक इलेक्‍ट्रॉनिक तरीके से KYC कर आपका Bank Account आसानी से खोल देंगे लेकिन इसके लिए आपके पास आधार कार्ड होना जरूरी है।

यह भी पढ़ें : क्‍या आप खोलने जा रहे हैं ज्‍वाइंट सेविंग्‍स एकाउंट, तो जान लीजिए यह जरूरी बातें

ये बैंक दे रहे हैं सुविधा

  • एक्सिस बैंक, कोटक महिंद्रा बैंक, फेडरल बैंक, डीबीएस बैंक E-KYC के जरिए ऑनलाइन या मोबाइल के जरिए आपको Bank Account खुलवाने की सुविधा उपलब्‍ध करा रहे हैं।
  • E-KYC के जरिए खाता खुलवाने के लिए यह जरूरी है कि आपके पास आधार नंबर हो।

तस्वीरों से समझिए ATM कार्ड पर लिखे नंबर का मतलब

ATM card number

atm1       IndiaTV Paisa

2 (101)IndiaTV Paisa

3 (101)IndiaTV Paisa

4 (101)IndiaTV Paisa

ऐसे खुलवाएं कोटक महिंद्रा बैंक में Account

  • कोटक महिंद्रा बैंक के Kotak Now एप के जरिए आप खाता खुलवा सकते हैं।
  • इसी एप के जरिए कोटक बैंक खाता खुलवाने की शेष प्रक्रिया वीडियो-कांफ्रेंसिंग के जरिए पूरी करता है।
  • वीडियो-कांफ्रेंसिंग आपके द्वारा तस्‍वीर अपलोड किए जाने के बाद शुरू की जाती है। यह वेरिफिकेशन की एक प्रक्रिया है।

यह भी पढ़ें : Tax Saving के साथ-साथ बेहतर रिटर्न देते हैं ELSS, लॉक-इन पीरियड भी है सिर्फ 3 साल

ये है DBS Bank और फेडरल बैंक में खाता खुलवाने की प्रक्रिया

  • शुरुआत में DBS Bank एप आधारित सेवा Digibank से इलेक्‍ट्रॉनिक वॅलेट खोलता है।
  • बाद में इसे अपग्रेड करवा कर डिजिटल सेविंग अकाउंट में बदला जा सकता है।
  • फेडरल बैंक फेडबुक एप के जरिए आपको जीरो बैलेंस खाता खोलने की सुविधा देता है।
  • ज्‍यादातर बैंक जीरो बैलेंस अकाउंट खुलवाने की सुविधा उपलब्‍ध करा रहे हैं।

ये डॉक्‍यूमेंट करने होते हैं अपलोड

  • आधार नंबर के साथ-साथ आपको अपना पैन कार्ड, तस्‍वीर और सादे कागज पर अपना हस्‍ताक्षर स्‍कैन कर अपलोड करना होता है।
  • कुछ बैंक एप के जरिए आपकी सेल्‍फी भी लेते हैं ताकि अपलोड किए गए फोटो को सत्‍यापित किया जा सके।
  • गौर करने वाली बात है कि जिस फोन से आप यह सारा काम कर रहे होते हैं वह आधार लिंक्‍ड होना चाहिए, बैंक में भी आपका रजिस्‍टर्ड फोन नंबर वही होगा।

इसके बाद कुछ बैंकों के मामले में बैंक का कर्मचारी आपके घर आकर फॉर्म भरवाता है और उन पर आपके हस्‍ताक्षर करवाता है। खाता खुलवाने की प्रक्रिया भी अब तकनीक की मदद से सरल हो गई है।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। My Profit News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement