नई दिल्ली। कैब एग्रीगेटर प्लेटफार्म ओला ने बुधवार दिल्ली-एनसीआर में 150 मेट्रो स्टेशनों से ओला शेयर के राइड्स की बुकिंग पर 7 किलोमीटर के लिए 50 रुपए का विशेष किराया तय किया है। यह ऑफर सोमवार से शुक्रवार तक सुबह से 8 से रात के 10 बजे तक प्रभावी होगा। आप ओला एप की मदद से इस ऑफर का फायदा उठा सकते हैं।
ओला के व्यापार प्रमुख (उत्तरी) दीप सिंह ने बताया, “इस विशेष किराए के माध्यम से हमारा लक्ष्य दैनिक यात्रियों के लिए लास्ट माइल कनेक्टिविटी, खासतौर से खराब मौसम और पीक ट्रैफिक के दौरान, को हल करना है।”
मारूति, ओला ने मिलाया हाथ
- इच्छुक ड्राइवर साझेदारों को प्रशिक्षण देने के लिए मारूति सुजुकी इंडिया और एप आधारित टैक्सी सेवा देने वाली कंपनी ओला ने समझौता किया है।
- मारूति ने एक बयान में बताया कि ओला के साथ एक सहमति ग्यापन पत्र पर हस्ताक्षर किया गया है।
- इसका लक्ष्य अगले तीन सालों में 40,000 व्यक्तियों या ओला से जुड़े ड्राइवरों को सुरक्षित ड्राइविंग प्रशिक्षण देना है।
ये हैं भारत की टॉप 5 CNG कारें
cng cars
grand-i-10
maruti-wagon-r
alto-k10
tata-nano
tata-indica
- ग्यापन पत्र के अनुसार मारूति ओला प्रशिक्षण कार्यक्रम इच्छुक ड्राइवर साझेदारों के लिए उद्यम अवसरों का सृजन करेगा।
- साथ ही शहरी यातायात को सुरक्षित, भरोसेमंद और सुविधाजनक बनाएगा।
- पायलट आधार पर पहले बेंगलुरू, हैदराबाद, चेन्नई और दिल्ली-एनसीआर में इस कार्यक्रम को चलाया जाएगा।
- बाद में इसे एक-एक करके मुंबई, अहमदाबाद और पुणे में भी शुरू किया जाएगा।