नई दिल्ली। इंडियन रेलवे कैटरिंग और टूरिज्म कॉरपोरेशन (IRCTC) ने बिना पैसे दिए ट्रेन टिकट बुक कराने की नई सर्विस शुरू कर दी है। इस नई सर्विस के जरिए ग्राहक बिना पैसे दिए रेल टिकट बुक कर सकेंगे और उसका भुगतान 14 दिन के भीतर कर सकेंगे। इससे पहले आईआरसीटीसी ने कैश ऑन डिलीवरी सर्विस लॉन्च की थी, जिसमें टिकट घर पहुंचने पर रकम का भुगतान करना होता है।आईआरसीटीसी के प्रवक्ता संदीप दत्ता ने कहा, यह सेवा यात्रियों को पैसे की चिंता किए बिना तुरंत टिकट बुक कराने की सुविधा देती है। करीब 50 लोग इस सेवा का इस्तेमाल कर भी चुके हैं। यह भी पढ़े: अब आप ट्रेन में चुन सकते है अपनी मनपसंद सीट, IRCTC करेगी ऑनलाइन टिकट बुकिंग सिस्टम में ये बड़े बदलाव
क्या है नई सर्विस
इसी महीने शुरू हुई इस नई स्कीम के तहत कोई यात्री यात्रा से 5 दिन पहले टिकट बुक करने के बाद 14 दिनों के अंदर पेमेंट कर सकता है। इसके लिए उसे 3.5 फीसदी सर्विस चार्ज देना होगा। इस व्यवस्था के लिए आईआरसीटीसी ने मुंबई की एक कंपनी ईपेलेटर से समझौता किया है। यह भी पढ़े: IRCTC पर अब सिर्फ एक कोड स्कैन कर mVisa से कर सकते हैं पेमेंट, मिलेगा 50 रुपए का कैशबैक
पैसा नहीं चुकाने वाले पर लगेगा जुर्माना
अगर पैसेंजर टिकट बुकिंग के 14 दिनों के अंदर पैसे नहीं देता है तो आईआरसीटीसी उस पर जुर्माना लगाएगा। इतना ही नहीं, जो लोग बार-बार पैसे देने में आनाकानी करेंगे, उन्हें इस सुविधा से हमेशा के लिए वंचित कर दिया जाएगा। यह भी पढ़े: रेल टिकट की ऑनलाइन बुकिंग में मिलेगा COD का भी विकल्प, IRCTC टिकट घर पहुंचा कर लेगी पैसे
कितने रुपए तक का उधार मिलेगा!
आईआरसीटीसी से टिकट बुक करनेवाले किस यूजर को कितने रुपए तक का टिकट उधार दिया जा सकता है, इसका फैसला उसकी क्रेडिट हिस्ट्री, डिजिटल फुटप्रिंट, डिवाइस इन्फर्मेशन और ऑनलाइन परचेज पैटर्न पर आधारित होगा। यह भी पढ़े: 10 फीसदी तक महंगा होगा रेल सफर, किराया बढ़ाने के इन पांच तरीकों पर प्रभु कर रहे हैं विचार