Monday, December 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. फायदे की खबर
  4. IRCTC पर अब आप बिना पैसे दिए बुक कर सकते है ट्रेन टिकट, इंडियन रेलवे ने शुरू की नई सर्विस

IRCTC पर अब आप बिना पैसे दिए बुक कर सकते है ट्रेन टिकट, इंडियन रेलवे ने शुरू की नई सर्विस

IRCTC ने बिना पैसे दिए ट्रेन टिकट बुक कराने की नई सर्विस शुरू की। इसके जरिए ग्राहक बिना पैसे दिए रेल टिकट बुक कर सकेंगे और उसका भुगतान 14 दिन में करना होगा।

Manish Mishra
Updated : July 31, 2017 10:00 IST
Right on Track: IRCTC पर अब आप बिना पैसे दिए बुक कर सकते है ट्रेन टिकट, इंडियन रेलवे ने शुरू की नई सर्विस
Right on Track: IRCTC पर अब आप बिना पैसे दिए बुक कर सकते है ट्रेन टिकट, इंडियन रेलवे ने शुरू की नई सर्विस

नई दिल्‍ली। इंडियन रेलवे कैटरिंग और टूरिज्‍म कॉरपोरेशन (IRCTC) ने बिना पैसे दिए ट्रेन टिकट बुक कराने की नई सर्विस शुरू कर दी है। इस नई सर्विस के जरिए ग्राहक बिना पैसे दिए रेल टिकट बुक कर सकेंगे और उसका भुगतान 14 दिन के भीतर कर सकेंगे। इससे पहले आईआरसीटीसी ने कैश ऑन डिलीवरी सर्विस लॉन्‍च की थी, जिसमें टिकट घर पहुंचने पर रकम का भुगतान करना होता है।आईआरसीटीसी के प्रवक्ता संदीप दत्ता ने कहा, यह सेवा यात्रियों को पैसे की चिंता किए बिना तुरंत टिकट बुक कराने की सुविधा देती है। करीब 50 लोग इस सेवा का इस्तेमाल कर भी चुके हैं। यह भी पढ़े: अब आप ट्रेन में चुन सकते है अपनी मनपसंद सीट, IRCTC करेगी ऑनलाइन टिकट बुकिंग सिस्टम में ये बड़े बदलाव

No

क्या है नई सर्विस

इसी महीने शुरू हुई इस नई स्कीम के तहत कोई यात्री यात्रा से 5 दिन पहले टिकट बुक करने के बाद 14 दिनों के अंदर पेमेंट कर सकता है। इसके लिए उसे 3.5 फीसदी सर्विस चार्ज देना होगा। इस व्यवस्था के लिए आईआरसीटीसी ने मुंबई की एक कंपनी ईपेलेटर से समझौता किया है। यह भी पढ़े: IRCTC पर अब सिर्फ एक कोड स्‍कैन कर mVisa से कर सकते हैं पेमेंट, मिलेगा 50 रुपए का कैशबैक

train

पैसा नहीं चुकाने वाले पर लगेगा जुर्माना

अगर पैसेंजर टिकट बुकिंग के 14 दिनों के अंदर पैसे नहीं देता है तो आईआरसीटीसी उस पर जुर्माना लगाएगा। इतना ही नहीं, जो लोग बार-बार पैसे देने में आनाकानी करेंगे, उन्हें इस सुविधा से हमेशा के लिए वंचित कर दिया जाएगा। यह भी पढ़े: रेल टिकट की ऑनलाइन बुकिंग में मिलेगा COD का भी विकल्‍प, IRCTC टिकट घर पहुंचा कर लेगी पैसे

No

कितने रुपए तक का उधार मिलेगा! 

आईआरसीटीसी से टिकट बुक करनेवाले किस यूजर को कितने रुपए तक का टिकट उधार दिया जा सकता है, इसका फैसला उसकी क्रेडिट हिस्ट्री, डिजिटल फुटप्रिंट, डिवाइस इन्फर्मेशन और ऑनलाइन परचेज पैटर्न पर आधारित होगा। यह भी पढ़े: 10 फीसदी तक महंगा होगा रेल सफर, किराया बढ़ाने के इन पांच तरीकों पर प्रभु कर रहे हैं विचार

No

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। My Profit News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement