नयी दिल्ली। रेलवे ने हर साल की तरह इस बार भी 1 जुलाई से ट्रेनों के संचलान के लिए नई समय सारिणी लागू कर दी है। इसके साथ ही उत्तरी रेलवे ने करीब 267 ट्रेनों के समय में बदलाव किया है। वहीं कुछ ट्रेनों के रूट में वृद्धि की है। साथ ही रेलवे ने दिल्ली से लखनऊ और दिल्ली से चंडीगढ़ के रूट पर दो नई तेजस ट्रेनें शुरू करने का फैसला किया है। आप नए टाइम टेबल के बारे में आईआरसीटीसी की वेबसाइट के अलावा इंडियन रेलवे की वेबसाइट की मदद ले सकते हैं।
रेलवे ने रविवार को कहा कि एक जुलाई से वह अपनी नयी समय सारणी लागू करने जा रहा है। उत्तरी रेलवे ने 267 ट्रेनों के समय में बदलाव किया है। नयी समय सारणी सोमवार से लागू हो जाएगी। रेलवे जोन ने नयी दिल्ली-चंडीगढ़-नयी दिल्ली और नयी दिल्ली-लखनऊ-नयी दिल्ली मार्ग पर दो नयी तेजस एक्सप्रेस की शुरुआत की है ।
चार ट्रेनों के गंतव्य को विस्तारित किया गया है। देहरादून-नयी दिल्ली नंदा देवी एक्सप्रेस कोटा जंक्शन तक और अलीगढ़ मुराबाद पैसेंजर गजरौला तक जाएगी। रेलवे जोन ने 148 ट्रेनों का प्रस्थान समय बदल दिया है जबकि 93 ट्रेनों का प्रस्थान समय पहले कर दिया गया है।