Wednesday, January 01, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. फायदे की खबर
  4. इस प्री-पेड कार्ड के लिए न खाता खुलाने की जरूरत न KYC होगा, यस बैंक ने किया लॉन्च

इस प्री-पेड कार्ड के लिए न खाता खुलाने की जरूरत न KYC होगा, यस बैंक ने किया लॉन्च

अगर ग्राहक इस कार्ड का KYC नहीं कराता है तो उसको अधिकतम कार्ड में 10,000 रुपए डालने की इजाजत होगी। लेकिन KYC करा लेता है तो 1 लाख रुपए तक रकम डाल सकता है

Manoj Kumar @kumarman145
Published : October 30, 2017 9:10 IST
इस प्री-पेड कार्ड के लिए न खाता खुलाने की जरूरत न KYC होगा, यस बैंक ने किया लॉन्च
इस प्री-पेड कार्ड के लिए न खाता खुलाने की जरूरत न KYC होगा, यस बैंक ने किया लॉन्च

नई दिल्ली। विदेशी मुद्रा और आवक समाधान प्रदाता कंपनी ट्रांसकॉर्प ने आज यस बैंक के साथ मिलकर प्लेटिनम प्री-पेड कार्ड पेश किया है। इस कार्ड का उपयोग देश भर में दुकानों और एटीएम से लेनदेन में किया जा सकता है। यस बैंक और ट्रासकॉर्प के इस प्रीपेड कार्ड के लिए न तो खाता खुलवाने की जरूरत है और न ही KYC जरूरी होगा।

ट्रांसकॉर्प ने बयान में कहा, इस प्री-पेड कार्ड का उपयोग संगठनों द्वारा उन कर्मचारियों को भो और वेतन का भुगतान करने में किया जा सकता है, जिनके पास बैंक खाता नहीं है। कंपनी ने कहा कि कार्ड को इस्तेमाल करने से पहले उसमें पैसे डलवाना जरूरी है, इस प्री-पेड कार्ड इस्तेमाल करने वाला ग्राहक या फिर नियोक्ता इसमें पैसा डाल सकता है। अगर ग्राहक इस कार्ड का KYC नहीं कराता है तो उसको अधिकतम कार्ड में 10,000 रुपए डालने की इजाजत होगी। लेकिन KYC करा लेता है तो 1 लाख रुपए तक रकम डाल सकता है।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। My Profit News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement