नई दिल्ली। पेमेंट सर्विस देने वाली कंपनी नेशनल पेमेंट्स कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (NPCI) ने रूपे फेस्टिव कार्निवल (Rupay Festive carnival) पेश किया है। इसके तहत त्योहारों के मौसम में खरीद पर रूपे कार्ड से पेमेंट करने पर लाखों रुपए के आफर पेश किए जा रहे हैं। बता दें कि मास्टर कार्ड और वीजा कार्ड के मुकाबले यह भारत का अपना पेमेंट गेटवे है। यह रूपे कार्ड सभी बैंकों द्वारा प्रदान किए जाते हैं। खासतौर पर सभी जनधन खाता धारकों को रूपे कार्ड ही देने का प्रावधान है।
NPCI से मिली जानकारी के मुताबिक, जिन भी ग्राहकों के पास Rupay कार्ड होगा उनको कई कैटेगरी जैसे हेल्थ, फिटनेस, शिक्षा और ई-कॉमर्स के क्षेत्र में कइ्र आॅफर मिलेंगे। इसके साथ आपको डाइनिंग, फूड डिलीवरी, खरीदारी, मनोरंजन, वेलनैस और फार्मेसी जैसी कैटेगरी में शानदार ऑफर्स के साथ खरीदारी कर सकते हैं।
- Myntra पर 10 फीसदी की छूट मिलेगी.
- टेस्टबुक डॉटकॉम के टेस्ट पास पर 65 फीसदी की छूट मिलेगी.
- सैमसंग के TV, AC और स्मार्टफोन पर 52 फीसदी तक की छूट मिलेगी.
- बाटा पर 25 फीसदी की छूट मिलेगी.
- पीएंडजी प्रोडक्ट पर 30 फीसदी की छूट मिल रही है.
कैशलेस पेमेंट को मिलेगा बढ़ावा
बता दें NPCI ने देशभर में कैशलेस सिस्टम को बढ़ावा देने के लिए इन ऑफर्स की जानकारी दी है। इसके अलावा ग्राहक ऐमजॉन, स्विगी, सैमसंग, मिंत्रा, आजियो, फ्लिपकार्ट, शॉपर्स स्टॉप, लाइफस्टाइल, बाटा, हेमलिस, जी5, टाटा स्काई, मैक्डोनल्ड डोमिनो, डाइनआउट स्विगी, अपोलो फार्मेसी, नेटमेड्स जैसे शीर्ष ब्रांडों पर इस त्योहारी सीजन में 10-65 फीसदी तक की छूट का लाभ उठा पाएंगे।
>> रूपे सेलेक्ट क्रेडिट कार्ड (RuPay Select Credit Card) के साथ 10 लाख रुपये की कीमत का व्यक्तिगत दुर्घटना बीमा कवर दिया जाता है
>> विदेश में कार्ड का उपयोग करने पर, एटीएम पर 5 प्रतिशत कैशबैक और पीओएस पर 10 प्रतिशत कैशबैक दिया जाता है
>> दुनिया भर के 700 से अधिक लाउंज और भारत के 30 से अधिक लाउंज के लिए फ्री में घरेलू और अंतरराष्ट्रीय लाउंज मिलते है