Sunday, December 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. फायदे की खबर
  4. म्यूचुअल फंडों में पैसा लगाने वालों की चांदी, टॉप 10 म्यूचुअल फंडों की संपत्ति 37% बढ़ी

म्यूचुअल फंडों में पैसा लगाने वालों की चांदी, टॉप 10 म्यूचुअल फंडों की संपत्ति 37% बढ़ी

वित्त वर्ष 2016-17 के दौरान टॉप 10 म्यूचुअल फंडों की प्रबंधनाधीन संपत्तियां 37 प्रतिशत बढ़ी है जबकि उनका मुनाफा 21 प्रतिशत बढ़ा है।

Manoj Kumar @kumarman145
Published : November 12, 2017 19:07 IST
म्यूचुअल फंडों में पैसा लगाने वालों की चांदी, टॉप 10 म्यूचुअल फंडों की संपत्ति 37% बढ़ी
म्यूचुअल फंडों में पैसा लगाने वालों की चांदी, टॉप 10 म्यूचुअल फंडों की संपत्ति 37% बढ़ी

नई दिल्ली वित्त वर्ष 2016-17 के दौरान टॉप 10 म्यूचुअल फंडों की प्रबंधनाधीन संपत्तियां 37 प्रतिशत बढ़ी है जबकि उनका मुनाफा 21 प्रतिशत बढ़ा है। इसका सीधा मतलब है कि इस दौरान म्यूचुअल फंडों में पैसा लगाने वाले निवेशकों की कमाई में भी जोरदार इजाफा हुआ है।

एसोसिएशन ऑफ म्यूचुअल फंड इन इंडिया (AMFI) के आंकड़ों के अनुसार, इन संपत्ति प्रबंध कंपनियों का मुनाफा (कर पूर्व) 2016-17 के दौरान 21 प्रतिशत बढ़कर 4,001 करोड़ रुपये पर पहुंच गया है। वित्त वर्ष 2015-16 के दौरान यह 3,309 करोड़ रुपये रहा था।

इसी तरह इन कंपनियों द्वारा प्रबंधित संपत्ति इस साल मार्च के अंत तक 14.78 लाख करोड़ रुपये रही थी। यह पिछले साल के मार्च अंत तक के 10.76 लाख करोड़ रुपये की तुलना में 37 प्रतिशत अधिक है। शीर्ष कंपनियों में कोटक महिंद्रा म्यूचुअल फंड, आईडीएफसी म्यूचुअल फंड, डीएसपी ब्लैकरॉक म्यूचुअल फंड के मुनाफे में कमी आयी है। हालांकि इनके द्वारा प्रबंधित संपत्ति में 16 से 64 प्रतिशत तक की वृद्धि हुई है। एचडीएफसी एएमसी इस दौरान सर्वाधिक मुनाफे में रहने वाला म्यूचुअल फंड रहा है। इसका मुनाफा 13 प्रतिशत बढ़कर 800 करोड़ रुपये और प्रबंधित संपत्ति 35 प्रतिशत बढ़कर 2.37 लाख करोड़ रुपये पर पहुंच गयी है।

इसके बाद आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल एमएफ को 735 करोड़ रुपये का मुनाफा हुआ है। यह 47 प्रतिशत का इजाफा है। इसके द्वारा प्रबंधित संपत्ति भी 38 प्रतिशत बढ़कर 2.43 लाख करोड़ रुपये हो गयी है। इसी तरह रिलायंस एमएफ का मुनाफा 19 प्रतिशत और आदित्य बिरला एएमसी का मुनाफा पांच प्रतिशत बढ़कर क्रमश: 592.3 करोड़ रुपये और 335 करोड़ रुपये रहा है। इनकी संपत्ति भी क्रमश: 33 प्रतिशत और 43 प्रतिशत बढ़कर 2.11 लाख करोड़ रुपये और 1.95 लाख करोड़ रुपये पर पहुंच गयी है।

एसबीआई एमएफ का मुनाफा 31 प्रतिशत गिरकर 330 करोड़ रुपये और संपत्ति 47 प्रतिशत बढ़कर 1.57 लाख करोड़ रुपये रही है। डीएसपीब्लैकरॉक की संपत्ति में सर्वाधिक 64 प्रतिशत वृद्धि हुई है और यह 64,177 करोड़ रुपये पर पहुंच गयी है। हालांकि इसका मुनाफा दो प्रतिशत गिरकर 119.60 करोड़ रुपये पर आ गया है। कोटक महिंद्रा का मुनाफा 19 प्रतिशत तथा आईडीएफसी एमएफ का 14 प्रतिशत गिरकर क्रमश: 58.6 करोड़ रुपये और 140 करेाड़ रुपये पर आ गया है।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। My Profit News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement