नई दिल्ली। पिछले महीने अचल खरे को नेशनल हाई स्पीड रेल कॉरपोरेशन (NHSRC) का मैनेजिंग डायरेक्टर नियुक्त किया गया है। सरकार के महात्वाकांक्षी मुंबई-अहमदाबाद बुलेट ट्रेन प्रोजेक्ट की जिम्मेदारी एनएचएसआरसी को ही दी गई है। खरे ने एक अंग्रेजी अखबार को दिए इंटरव्यू में कहा है कि दिसंबर 2023 में देश की पहली बुलेट ट्रेन पटरियों पर दौड़ने लगेगी।
खरे ने बताया कि अगले साल के मध्य से कंस्ट्रक्शन वर्क शुरू हो जाएगा। इसके लिए 300 से 330 अधिकारियों को जापान में ट्रेनिंग के लिए भेजा गया है। गांधीनगर में एक ट्रेनिंग इंस्टीट्यूट बनाया जा रहा है, जहां सभी अधिकारियों को ऑपरेशन स्टार्ट होने से पहले ट्रेनिंग दी जाएगी।
21 किमी की होगी टनल
खरे ने बताया कि इस रेल रूट में 21 किलोमीटर की अंडरग्राउंट टनल होगी, जिसका 7 किलोमीटर हिस्सा समुद्र के नीचे होगा। यह पहली बार होगा जब भारत में कोई ट्रेन समुद्र के नीचे से निकलेगी। पूरा ट्रैक एलीवेटेड होगा, जिससे जमीन अधिग्रहण और सुरक्षा के मुद्दे से छुटकारा मिलेगा। अहमदाबाद, वडोदरा और साबरमती में कोशिश की जा रही है कि शहर में मौजूदा स्टेशनों के नजदीक ही बुलेट ट्रेन स्टेशन हों। अन्य स्थानों पर इसके स्टेशन अलग होंगे।
हवाई जहाज से सस्ता होगा बुलेट ट्रेन का सफर
खरे ने कहा कि वह दिसंबर 2023 का लक्ष्य ध्यान में रखकर काम कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि बुलेट ट्रेन का किराया आम ट्रेन से ज्यादा होगा लेकिन एयरलाइंस के किराये की तुलना में कम होगा। बुलेट ट्रेन प्रोजेक्ट की कुल लागत 1.10 लाख करोड़ रुपए है।