Sunday, November 03, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. फायदे की खबर
  4. MTNL ने लॉन्‍च किया 171 रुपए का नया पैक, अनलिमिटेडेट कॉलिंग के साथ ये सब फ्री

MTNL ने लॉन्‍च किया 171 रुपए का नया पैक, अनलिमिटेडेट कॉलिंग के साथ ये सब फ्री

महानगर टेलीफोन निगम लिमिटेड यानि कि एमटीएनएल ग्राहकों के लिए खुशखबरी है। दिल्‍ली और मुंबई में टेलिकॉम सेवाएं देने वाली इस सरकारी कंपनी ने अपने ग्राहकों के लिए नया पैक लॉन्च किया है।

Written by: Sachin Chaturvedi @sachinbakul
Published on: June 21, 2018 17:53 IST
mtnl- India TV Paisa

mtnl

नई दिल्‍ली। महानगर टेलीफोन निगम लिमिटेड यानि कि एमटीएनएल ग्राहकों के लिए खुशखबरी है। दिल्‍ली और मुंबई में टेलिकॉम सेवाएं देने वाली इस सरकारी कंपनी ने अपने ग्राहकों के लिए नया पैक लॉन्च किया है। यह पैक 171 रुपए में पेश किया गया है। जिसमें यूजर्स को अनलिमिटेड कॉलिंग के साथ कई खास फीचर मिल रहे हैं। इस स्पेशल टैरिफ वाउचर का नाम एसटीवी 171 रखा गया है। आपको बता दें कि इस पैक में आपको 28 दिनों की वैलिडिटी मिलती है।

एमटीएनएल द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक यह प्‍लान खासतौर पर कंपनी के प्रीपेड ग्राहकों के लिए जारी किया गया है। इस प्लान के अंतर्गत एमटीएनएल ग्राहकों को प्रति दिन 1.5 जीबी इंटरनेट डाटा मिलेगा। प्रतिदिन 1.5 जीबी के हिसाब से 28 दिनों तक यूजर को कुल 42 जीबी डाटा मिलेगा। इसके अलावा, इस प्रीपेड प्लान में अनलिमिटेड फ्री लोकल व एसटीडी कॉल के साथ हर रोज 100 एसएमएस भेजने की सुविधा मिलेगी।

जैसा कि हमने आपको बताया है कि एमटीएनएल भारत में केवल दो सर्किल में अपनी सेवाएं देती है। इसलिए यह प्लान केवल मुंबई और दिल्ली सर्किल के लिए ही है। एमटीएनएल यूजर्स केवल दिल्ली और मुंबई में रहते हुए फ्री अनलिमिटेड कॉल्स और एसएमएस भेज सकते हैं। दिल्ली और मुंबई से बाहर रोमिंग के दौरान कॉल या एसएमएस करने पर कंपनी चार्ज करेगी। वहीं कंपनी अभी सिर्फ 3जी सर्विस ही देती है। ऐसे में इस पैक में भी आपको 4जी की बजाए 3जी नेटवर्क ही मिलेगा।

वहीं आपको इस प्‍लान में जहां 1.5 जीबी प्रति दिन के हिसाब से डेटा मिलता है। यदि आप इस लिमिट को पूरा कर लेते हैं तो आपको 3 पैसे प्रति 10KB की दर से चार्ज देना होगा। हालांकि वॉयस कॉलिंग पर किसी तरह की पाबंदी नहीं है यह पूरी तरह से अनलिमिटेड है।

एमटीएनएल ने इसके साथ ही चार नए प्‍लान पेश किए हैं। ये हैं 197, 231, 365 और 421 रुपए के प्‍लान। इनमें अलग-अलग डाटा व वैलिडिटी के साथ अनलिमिटेड कॉल और 100 एसएमएस की सुविधा मिलती है। 197 रूपए वाले पैक में 2GB डाटा प्रतिदिन मिलता है, इस पैक की वैलिडिटी 35 दिन तक है। वहीं 231 रुपए में 42 दिनों की वैलिडिटी मिलेगी। इसमें डेटा लिमिट 2.5 जीबी प्रति दिन की है। 365 और 421 रुपए के पैक में 3GB डाटा प्रतिदिन मिलता है। इसकी वैलिडिटी 70 दिनों की है। दूसरी ओर 421 रुपए वाले पैक वैलिडिटी 84 दिनों की है।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। My Profit News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement