Monday, January 13, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. फायदे की खबर
  4. सरकार ने लघु बचत योजनाओं की ब्‍याज दरों में नहीं किया बदलाव, FY22 की दूसरी तिमाही में मिलेगा आपको इतना इंटरेस्‍ट

सरकार ने लघु बचत योजनाओं की ब्‍याज दरों में नहीं किया बदलाव, FY22 की दूसरी तिमाही में मिलेगा आपको इतना इंटरेस्‍ट

ब्याज दरों के यथावत रहने से लोगों को जुलाई-सितंबर तिमाही में लघु बचत पर 4 प्रतिशत ब्याज मिलना जारी रहेगा।

Edited by: India TV Paisa Desk
Published : July 01, 2021 8:19 IST
 Modi Govt keeps small savings rate unchanged for 2nd quarter of FY22
Photo:FILE PHOTO

 Modi Govt keeps small savings rate unchanged for 2nd quarter of FY22

नई दिल्‍ली। केंद्र सरकार ने महामारी के बीच आम जनता को थोड़ी राहत दी है। वित्‍त वर्ष 2021-22 की दूसरी तिमाही के लिए सरकार ने लघु बचत योजनाओं की ब्‍याज दर में कोई बदलाव नहीं किया है। यह लगातार दूसरी तिमाही है जब लघु बचत योजनाओं पर ब्‍याज दरों को यथावत रखा गया है। सभी वित्‍तीय इंस्‍ट्रूमेंट्स में ब्‍याज दरों के बीच गिरावट के इस दौर में ऐसी संभावना जताई जा रही थी कि सरकार भी लघु बचत योजनाओं की ब्‍याज दर में कटौती करेगी।  

केंद्र सरकार ने अप्रैल-जून तिमाही के लिए ब्‍याज दर में कटौती का फैसला जनता के रोष के कारण वापस ले लिया था। ब्‍याज दर में कटौती का यह फैसला पश्चिम बंगाल और असम में विधानसभा के लिए हो रहे मतदान के बीच लिया गया था।

वित्‍त मंत्रालय द्वारा बुधवार देर रात जारी एक अधिसूचना में कहा गया वित्‍त वर्ष 2021-22 की दूसरी तिमाही (1 जुलाई, 2021 से 30 सितंबर, 2021 तक) के लिए विभिन्‍न लघु बचत योजनाओं पर ब्‍याज की दर को अपरिवर्तित रखा गया है और यह पहली तिमाही (1 अप्रैल से 30 जून, 2021) में लागू ब्‍याज दरों के अनुरूप ही रहेगी।

ब्‍याज दरों के यथावत रहने से लोगों को जुलाई-सितंबर तिमाही में लघु बचत पर 4 प्रतिशत ब्‍याज मिलना जारी रहेगा। 1 साल का सावधिक जमा पर ब्‍याज दर भी 5.5 प्रतिशत और 5 साल की सावधिक जमा पर बयाज दर 5.8 प्रतिशत रहेगी।

पब्लिक प्रोविडेंट फंड (पीपीएफ) पर भी दूसरी तिमाही में 7.। प्रतिशत की दर से ब्‍याज मिलेगा, जबकि सुकन्‍या समृद्धि योजना, राष्‍ट्रीय बचत पत्र पर क्रमश: 7.6 प्रतिशत और 6.8 प्रतिशत की दर से ब्‍याज मिलेगा। किसान विकास पत्र पर ब्‍याज दर 6.9 प्रतिशत है और इसकी परिपक्‍वता अवधि 124 माह है।

यह भी पढ़ें: Maruti Suzuki जल्‍द लॉन्‍च करने वाली है एक नई हैचबैक, कीमत होगी 4.5 लाख रुपये

यह भी पढ़ें: महंगे पेट्रोल से राहत के लिए सरकार ने उठाया बड़ा कदम, जल्‍द मिलेगी राहत

यह भी पढ़ें: Aadhaar Card को लेकर आया बड़ा अपडेट, सभी के लिए होगा लागू जानिए डिटेल

यह भी पढ़ें: EPF सदस्‍य प्रोविडेंट फंड चेक करने के लिए घर बैठे जनरेट कर सकते हैं UAN, ये है आसान तरीका

यह भी पढ़ें: मोदी सरकार ने किसानों की मदद के लिए उठाया कदम, मिलेगी हर किसान को अब ये सुविधा

 

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। My Profit News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement