नई दिल्ली। प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना (PM Kisan Yojana) की सातवीं किस्त की राह देख रहे करोड़ों किसानों का इंतजार अब खत्म हो गया है। केंद्र की मोदी सरकार ने पीएम किसान सम्मान निधि योजना की सातवीं किस्त के रूप में 2000 रुपये की राशि किसानों के बैंक खाते में जमा कराने की मंजूरी दे दी है। केंद्र सरकार से मंजूरी मिलने के बाद राज्य सरकारों ने पीएम किसान सम्मान निधि योजना के लाभार्थियों के बैंक खातों में पैसा ट्रांसफर करने की प्रक्रिया शुरू कर दी है।
उल्लेखनीय है कि केंद्र सरकार प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तहत एक साल में किसान के बैंक खाते में 6000 रुपये जमा करती है। यह राशि साल में तीन बराबर किस्तों में प्रदान की जाती है। वहीं मध्य प्रदेश में राज्य सरकार अपनी ओर से अतिरिक्त 4000 रुपये किसानों को देती है। इस तरह मध्य प्रदेश के किसानों को साल में कुल 10,000 रुपये मिलते हैं।
यह भी पढ़ें: Share Market में निवेश बना सकता है मालामाल, मुनाफा कमाने के लिए ऐसे करें शुरुआत
केंद्र सरकार ने 2019 में पीएम किसान योजना की शुरुआत की थी और अबतक इस योजना के तहत किसानों को छह किस्तें मिल चुकी हैं।
यदि आपने भी पीएम किसान सम्मान निधि योजना में अपना रजिस्ट्रेशन करवाया है और आपके सभी दस्तावेज और जानकारी सही है, तो जल्द ही आपके बैंक खाते में सातवीं किस्त के रूप में 2000 रुपये जमा हो जाएंगे।
यह भी पढ़ें: Petrol-Diesel और LPG पर लगेगा Cow cess
ऐसे चेक करें मिलेगा पैसा या नहीं
यदि आपके स्टेट्स में एफटीओ (फंड ट्रांसफर ऑर्डर) लिखा हुआ दिख रहा है, तो इसका मतलब है कि आपकी जानकारी वैरीफाई हो गई है और आपके खाते में पैसा जमा कराने के लिए राज्य सरकार की ओर से आदेश जारी कर दिया गया है।
यदि आपके स्टेट्स में आरएफटी (रिक्वेस्ट फॉर ट्रांसफर) लिखा हुआ दिख रहा है, तो इसका अर्थ है कि आपके खाते में पैसा डालने के लिए राज्य सरकार ने संबंधित बैंक को आदेश दे दिया है और अब किसी भी वक्त आपके खाते में पैसा आ सकता है।
घर बैठे इस तरह चेक करें अपना स्टेट्स
- पीएम किसान सम्मान निधि योजना की 7वीं किस्त आपको मिलेगी या नहीं यह पता करने के लिए आप अपना स्टेट्स घर बैठे ऑनलाइन चेक कर सकते हैं। इसके लिए आपको निम्नलिखित चरणों का पालन करना होगा:
- सबसे पहले आप पीएम किसान सम्मान निधि योजना की आधिकारिक वेबसाइट www.pmkisan.gov.in पर जाएं।
- अब होमपेज पर राइट साइड की ओर दिखाई दे रहे फार्मर कॉर्नर पर जाएं।
- यहां आप लाभार्थी स्टेट्स पर क्लिक करें।
- यहां आप अपना आधार नंबर, मोबाइल नंबर या एकाउंट नंबर डालकर क्लिक करना होगा।
- यहां आपको अबतक मिली किस्तों और अगली किस्त का स्टेट्स दिखाई देगा।
यह भी पढ़ें: Petrol-Diesel भरवाने पर अब मिलेगा कैशबैक, जानिए कैसे