नई दिल्ली। कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (EPFO) ने अपने 4.5 करोड़ सदस्यों के लिए एक नई सुविधा शुरू की है। इसके तहत कई भविष्य निधि (PF) खातों को मौजूदा यूनिवर्सल पोर्टेबल खाता संख्या (UAN) के साथ मिलाया जा सकेगा। इस सुविधा के तहत EPFO के अंशधारक 10 पुराने खातों को एक बार में UAN के साथ जोड़ सकेंगे।
अभी EPFO अंशधारकों को EPFO के यूएएन पोर्टल पर UAN का इस्तेमाल करते हुए स्थानांतरण दावा अलग-अलग ऑनलाइन करना होता है। इस सुविधा को पाने के लिए उन्हें अपने UAN को एक्टिवेट करना होगा। यह बैंक खातों तथा अन्य ब्योरे मसलन आधार और पैन से जुड़ा होगा। UAN एक्विटवेशन के बिना ये अंशधारक EPFO की स्थानांतरण दावा पोर्टल सुविधा के जरिए ऑनलाइन तरीके से इसे कर सकेंगे।
एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि EPFO ने इस सुविधा के साथ प्रक्रिया को आसान किया है। इसका उद्देश्य ‘एक कर्मचारी-एक EPF खाता’ है।