नई दिल्ली। LPG रसोई गैस उपभोक्ताओं के लिए अच्छी खबर है। एक अप्रैल से रसोई गैस सिलेंडर की कीमतों में कटौती हो गई है। इंडियन ऑयल की तरफ से दी गई जानकारी के अनुसार पहली अप्रैल से देशभर में 14.2 किलोग्राम रसोई गैस सिलेंडर के दाम में 10 रुपए की कटौती की गई है। इस कटौती के बाद अब दिल्ली में रसोई गैस सिलेंडर का दाम 809 रुपए होगा, अबतक यह दाम 819 रुपए था। वहीं कोलकाता में दाम 835.50 रुपए, मुंबई में 809 रुपए और चेन्नई में 825 रुपए प्रति सिलेंडर होगा।
इंडियन ऑयल की तरफ से कहा गया है कि नंबर 2020 से अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमतों में लगातार बढ़ोतरी हो रही है और क्योंकि भारत को आयातित तेल पर निर्भर रहना पड़ता है, ऐसे में अंतरराष्ट्रीय बाजार में दाम बढ़ने की वजह से घरेलू बाजार में भी पेट्रोल, डीजल और रसोई गैस की कीमतों में बढ़ोतरी हो रही थी। इंडियन ऑयल के अनुसार 2014 तक देशभर में 55 प्रतिशत घरों में रसोई गैस का इस्तेमाल होता था लेकिन अब देश के 99 प्रतिशत घरों में गैस सिलेंडर से खाना पक रहा है।
इंडियन ऑयल के अनुसार पिछले कुछ दिनों से अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमतों में कुछ नरमी आई है और उस वजह से घरेलू बाजार में पेट्रोल और डीजल की कीमतों में भी हल्की कटोती हुई है और अब रसोई गैस सिलेंडर के दाम घटाए गए हैं। पिछले कुछ दिनों में दिल्ली में पेट्रोल की कीमतें 60 पैसे और डीजल की 61 पैसे प्रति लीटर की कटौती की गई है।
1 अप्रैल से आपकी सैलरी में नहीं होगा कोई बदलाव...
petrol, diesel और LPG की कीमत को लेकर आई खुशखबरी...
पाकिस्तान ने झुकाया भारत के सामने अपना सिर, 19 माह बाद शुरू हुआ ये काम
या खुदा पाकिस्तान को बचा! चीनी कंपनी ने शुरू किया गैर-इस्लामिक काम
एक अप्रैल से SBI देशभर में अपनी 29 शाखाओं के जरिये करेगी ये काम, मोदी सरकार ने दी मंजूरी