Monday, January 13, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. फायदे की खबर
  4. ऐसे बुक करें अपना LPG Cylinder, पड़ सकता है ₹500 तक सस्ता

ऐसे बुक करें अपना LPG Cylinder, पड़ सकता है ₹500 तक सस्ता

LPG Cylinder Cash Back Offer: Paytm पर ₹500 तक कैशबैक पाने के लिए आपको अपना रसोई गैस का सिलेंडर (LPG Cylinder) पेमेंट एप Paytm के जरिए बुक करना होगा।

Written by: IndiaTV Hindi Desk
Updated : December 06, 2020 14:04 IST
Lpg cylinder how to booking online to get upto 500 rupees cashback benefits hp Indane bharat gas det
Photo:FILE PHOTO

ऐसे बुक करें अपना LPG Cylinder, पड़ सकता है ₹500 तक सस्ता

LPG Cyclinder: एलपीजी सिलेंडरों के दाम अकसर कम ज्यादा होते रहते हैं। सिलेंडरों के दाम कम होते ही ग्राहकों के चेहरे पर मुस्कान आ जाती है। आज हम आपको Patym द्वारा दिए जा रहे एक ऐसे Cashback Offer के बारे में बताने जा रहे हैं, जिससे आपको LPG Cylinder ₹500 तक सस्ता पड़ सकता है। पेमेंट एप Paytm के इस ऑफर का फायदा भारत गैस, एचपी गैस और इंडेन के ग्राहक उठा सकते हैं। आइए आपको बताते हैं कैसे मिल सकता है Paytm पर ₹500 तक कैशबैक।

दरअसल Paytm पर ₹500 तक कैशबैक पाने के लिए आपको अपना रसोई गैस का सिलेंडर  (LPG Cylinder) पेमेंट एप Paytm के जरिए बुक करना होगा। आपको बता दें कि Paytm ₹500 तक कैशबैक पाने का ये मौका पहली बार Paytm App के जरिए LPG Cylinder बुक करा रहे ग्राहकों को ही दे रहा है। Paytm App के जरिए अगर आप पहले भी LPG Cylinder बुक करा चुके हैं तो आप इस ऑफर का लाभ नहीं ले पाएंगे।

Paytm App के जरिए ऐसे बुक करें LPG Cylinder

  1. अपने मोबाइल में Paytm App खोलें।
  2. Recharge and Pay Bills पर जाएं।
  3. यहां Book a Cylinder ऑप्शन खोलें।
  4. Bharat Gas, HP Gas या Indane में से अपना गैस प्रोवाइडर सलेक्ट करें। 
  5. इसके बाद दिए गए विभिन्न तरीकों में से गैस बुक करने के लिए कोई एक ऑप्शन चुनें, फिर आपको पेमेंट राशि दिखाई देगी।
  6. गैस बुक करने से पहले Paytm Gas Booking Promocode का FIRSTLPG प्रोमोकोड अप्लाई करें। गैस बुक करें।

ऑफर पर Paytm की शर्तें

  1. ध्यान रहे कि Paytm का ये ऑफर सिर्फ 31 दिसंबर तक लागू है।
  2. कैशबैक पाने के लिए ऑर्डर की कम से कम राशि ₹500 होनी चाहिए।
  3. अगर आपने KYC प्रक्रिया पूरी नहीं की है या आपने अपनी मंथली wallet लिमिट पार कर दी है तो आपको कैशबैक वाउचर के रूप में मिलेगा।
  4. इस ऑफर पर कोई भी निर्णय पेटीएम ले सकता है।

नोट- बुक करने से पहले एकबार पेटीएम की सभी शर्तें बारीकी से बढ़ें।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। My Profit News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement