Thursday, January 16, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. फायदे की खबर
  4. LPG Cylinder 9 रुपए में घर मंगवाने का मौका, देखें पूरा ऑफर और अभी करें बुकिंग

LPG Cylinder 9 रुपए में घर मंगवाने का मौका, देखें पूरा ऑफर और अभी करें बुकिंग

14.2 किलोग्राम का LPG गैसे सिलेंडर 9 रुपए में पाने के लिए आपके पास अंतिम कुछ दिन बचे है। ऐसे में अगर आपने इस ऑफर का अबतक फायदा नही उठाया है तो आप अभी सिलेंडर की बुकिंग कर सकते है।

Edited by: India TV Paisa Desk
Published : May 25, 2021 17:02 IST
LPG Cylinder 9 रुपए में घर मंगवाने का मौका, देखें पूरा ऑफर और अभी करें बुकिंग
Photo:FILE

LPG Cylinder 9 रुपए में घर मंगवाने का मौका, देखें पूरा ऑफर और अभी करें बुकिंग 

नई दिल्‍ली। 14.2 किलोग्राम का LPG गैसे सिलेंडर 9 रुपए में पाने के लिए आपके पास अंतिम कुछ दिन बचे है। ऐसे में अगर आपने इस ऑफर का अबतक फायदा नही उठाया है तो आप अभी सिलेंडर की बुकिंग कर सकते है। यह ऑफर Paytm दे रहा है। ऑफर के मुताबिक दिल्ली में मिलने वाला 809 रुपए का LPG सिलेंडर की Paytm से बुकिंग करने पर आपको 800 रुपए तक का कैशबैक मिल सकता है। सरकार की तरफ से एलपीजी पर सब्सिडी भी बंद कर दी गई है। ऐसे में रसोई गैस उपभोक्‍ताओं को कोई राहत नहीं मिल रही है।

पेटीएम हर महीने इस तरह का ऑफर पेश करती है। इस ऑफर के तहत जो ग्राहक पहली बार पेटीएम के जरिये गैस सिलेंडर की बुकिंग करते  हैं उन्‍हें ही इसका लाभ मिलेगा। उपभोक्‍ताओं को पेटीएम के जरिये गैस सिलेंडर बुक करने पर 800 रुपये का एक स्क्रैच कार्ड मिलेगा। इसमें उपभोक्‍ताओं को 10 रुपये से लेकर 800 रुपये तक का लाभ मिल सकता है।

पेटीएम के जरिये ऐसे करें बुक

1- अगर आपके फोन में पेटीएम एप नहीं है तो सबसे पहले इसको डाउनलोड कर लें।

2- इसके बाद आपको पेटीएम पर जाना होगा जिसमें शो मोर पर क्लिक करना होगा।

3- अब आपको रिचार्ज और पेबिल पर जाना होगा।

4- अब आप बुक ए सिलिंडर पर क्लिक करें।

5- अब आपने गैस प्रोवाइडर को चुनें, जिसमें भारत गैस, एचपीसीएल, इंडेन शामिल हैं।

6- अब आप अपना मोबाइल नंबर या एलपीजी आईडी डालें।

7- इसके बाद आपको पेमेंट का विकल्प मिलेगा।

8- अब आपको पेमेंट का विकल्प मिलेगा।

कैश बैक के लिए ये है शर्त

यह ऑफर केवल पहली बार पेटीएम के माध्‍यम से रसोई गैस सिलेंडर बुक करने वाले उपभोक्‍ताओं को ही मिलेगा। यह ऑफर 31 मई तक के लिए ही उपलब्‍ध है। गैस बुकिंग के 24 घंटे के अंदर ही आपको स्क्रैच कार्ड मिलेगा। जिसका इस्तेमाल आपको 7 दिन के अंदर करना होगा। पेटीएम द्वारा यह ऑफर कोई पहली बार नहीं दिया जा रहा है। इसके पहले भी पेटीएम कई बार ऑफर लेकर आ चुका है।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। My Profit News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement