Wednesday, January 15, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. फायदे की खबर
  4. घर बैठे सिर्फ 2 मिनट में आधार से लिंक कर सकते हैं अपना मोबाइल नंबर, ये है तरीका

घर बैठे सिर्फ 2 मिनट में आधार से लिंक कर सकते हैं अपना मोबाइल नंबर, ये है तरीका

आधार कार्ड से अपने मोबाइल नंबर को लिंक करने की अंतिम समय सीमा यानि 31 मार्च की तारीख नजदीक आती जा रही है।

Written by: India TV Paisa Desk
Published : January 05, 2018 11:22 IST
aadhaar
aadhaar

नई दिल्ली। आधार कार्ड से अपने मोबाइल नंबर को लिंक करने की अंतिम समय सीमा यानि 31 मार्च की तारीख नजदीक आती जा रही है। ऐसे में लोगों के बीच भी सिम कार्ड वैरिफिकेशन को लेकर हड़बड़ी बढ़ती जा रही है। इस बीच यूआईडीएआई ने नई सुविधा प्रदान की है। अब आप सिर्फ एक टोल फ्री नंबर पर फोन कर ओटीपी के जरिए अपना नंबर आधार से लिंक करवा सकते हैं। नई सुविधा मिलने के बाद अब आपको आधार नंबर लेकर कंपनियों के स्‍टोर पर जाने की जरूरत भी नहीं होगी। आज हम आपको बताने जा रहे हैं इसका पूरा तरीका, जिससे आप मात्र दो मिनट में अपना मोबाइल नंबर आधार से लिंक कर सकते हैं।

आधार को मोबाइल फोन नंबर से लिंक करने का यह है तरीका

  • आधार नंबर को अपने मोबाइल नंबर से जोड़ने के लिए आपको अपने फोन से एक टोल फ्री नंबर 14546 डायल करना है।
  • यह कॉल सीधे संबंधित कंपनी के कॉलसेंटर पर रीडायरेक्‍ट होगी।
  • यदि आपका नंबर पहले से ही आधार के साथ जुड़ा है तो आपको इसकी जानकारी दे दी जाएगी।
  • यदि नंबर नहीं जुड़ा है तो भाषा आदि के चयन के बाद आपसे आपकी नागरिकता पूछी जाएगी।
  • इसके बाद आपको आधार और मोबाइल नंबर की लिंकिंग के लिए अपनी मंजूरी देनी होगी। इसके लिए आपको अपने कीपैड से 1 डायल करना होगा।
  • अब आपको अपना आधार नंबर फीड करना होगा। कंप्‍यूटर आपका आधार नंबर दोहराएगा जिसकी पुष्टि आपको करनी होगी।
  • आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर ओटीपी भेजा जाएगा। इसे अपने फोन में एंटर करें।
  • इसके बाद मोबाइल ऑपरेटर आपकी मंजूरी लेकर यूआईडीएआई के डेटाबेस से आपका नाम, फोटो और जन्म तिथि जैसी जानकारी लेगा।
  • आपका नंबर जांचने के लिए आईवीआर आपक नंबर की अंतिम चार डिजिट भेजकर कंफर्मेशन मांगेगा।
  • अगर नंबर सही है तो आपको एसएमएस के जरिए ओटीपी भेजा जाएगा।
  • अब एक नंबर दबाकर आधार और मोबाइल नंबर की रिवैरिफिकेशन प्रक्रिया को पूरा कर दें।
  • अगर आपके पास दूसरा मोबाइल नंबर है तो 2 नंबर को दबाएं। इसके आईवीआर की ओर से बताए गए स्टेप्स को फोलो करें। 

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। My Profit News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement