Wednesday, November 20, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. फायदे की खबर
  4. खुशखबरी! हर साल खाते में आएंगे 1 लाख रुपये, मालामाल कर देगी ये स्कीम

खुशखबरी! हर साल खाते में आएंगे 1 लाख रुपये, मालामाल कर देगी ये स्कीम

पॉलिसी धारक के पास तुरंत या फिर 5, 10, 15 एवं 20 साल बाद पेंशन शुरू कराने का विकल्प मिलता है। समय बढ़ने के साथ ही पेंशन की रकम बढ़ जाएगी।

Edited by: India TV Paisa Desk
Published on: April 09, 2021 14:00 IST
खुशखबरी! हर साल खाते...- India TV Paisa
Photo:INDIA TV

खुशखबरी! हर साल खाते में आएंगे 1 लाख रुपये, मालामाल कर देगी ये स्कीम

अपने भविष्य को सुरक्षित बनाने के लिए जीवन बीमा एक सबसे आसान और सबसे बेहतर उपाय है। बीमा आपके न रहने पर आपके परिवार को आर्थिक सुरक्षा प्रदान करता है। देश की सबसे बड़ी सरकारी बीमा कंपनी भारतीय जीवन बीमा निगम यानि LIC कई प्रकार की स्कीम पेश करती है। जीवन बीमा के साथ ही एलआईसी पेंशन से जुड़ी स्कीम पेश करती है। इसमें एक मुश्त या फिर वार्षिक प्रीमियम अदा कर, बुढ़ापे में आर्थिक सहायता प्राप्त कर सकते हैं। 

इन्हीं में से एक बेहतर स्कीम है LIC की जीवन शांति स्कीम। यह एक पेंशन स्कीम है जो बुढ़ापे में पॉलिसीधारक को एक तय रकम मुहैया करती है। Jeevan Shanti Scheme एक नॉन लिंक्ड प्लान है। साथ ही इसमें आपको सालाना प्रीमियम अदा करना होता है। ग्राहक के पास तत्काल वार्षिकी या स्थगित वार्षिकी चुनने का विकल्प होता है। यहां पॉलिसी धारक के पास तुरंत या फिर 5, 10, 15 एवं 20 साल बाद पेंशन शुरू कराने का विकल्प मिलता है। समय बढ़ने के साथ ही पेंशन की रकम बढ़ जाएगी।

पढ़ें- SBI ग्राहक घर बैठे बदल सकते हैं नॉमिनी का नाम, ये है तरीका

पढ़ें- पेटीएम से पेमेंट करना पड़ेगा महंगा, कंपनी ने थोपा एक्स्ट्रा चार्ज

कितना मिलेगा रिटर्न 

मान लिजिए कि आप 30 या 35 की उम्र में पॉलिसी में एकमुश्त 5 लाख रुपए जमा कर रहे हैं और 20 साल बाद पेंशन निर्धारित करने को कहते हैं। तो आपको करीब 21.6 फीसदी सालाना ब्याज के हिसाब से पेंशन मिलेगी। इस लिहाज से 20 साल बाद आपको हर साल 1.05 लाख रुपये या हर महीने करीब 9 हजार रुपये आजीवन मिलते रहेंगें। अगर आपकी जमा 10 लाख रुपये है तो मंथली पेंशन 17500 रुपये होगी यानी 2.10 लाख रुपये सालाना। यह रिर्टन आप मासिक, तिमाही, छमाही और सालाना आधार पर भी हासिल कर सकते हैं।

पढ़ें- बैंक अकाउंट से रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर बदलना हुआ बेहद आसान, ये रहा पूरा प्रोसेस

पढ़ें- किसानों के खाते में आएंगे 36000 रुपये, आज ही रजिस्ट्रेशन कर फ्री में उठाएं मानधन योजना का फायदा

पॉलिसी की विशेषताएं 

  1. यह योजना आपको निश्चित अवधि के बाद पेंशन लाभ प्रदान करती है। 
  2. न्यूनतम 30 वर्ष तथा अधिकतम 85 वर्ष तक के व्यक्ति ले सकते हैं। 
  3. आप इस पॉलिसी पर लोन का लाभ भी ले सकते हैं। 
  4. यदि आपको पॉलिसी से संबंधित कोई समस्या है तो आप 3 माह बाद कभी भी सरेंडर कर सकते हैं। 
  5. इसके लिए किसी मेडिकल डॉक्यूमेंट की जरूरत भी नहीं होगी। 
  6. आपके पास तुरंत पेंशन हासिल करने या फिर अपनी मर्जी के अनुसार 1 से 20 वर्ष के बीच कभी भी पेंशन प्रारम्भ करने का विकल्प होता है। 
  7. तत्काल और स्थगित वार्षिकी दोनों विकल्पों के लिए पॉलिसी को लेते समय सालाना दरों की गारंटी दी जाएगी। 
  8. एक बार चुने गए विकल्प को बदला नहीं जा सकता है।
  9. योजना के तहत विभिन्न वार्षिकी विकल्प और वार्षिकी भुगतान के मोड उपलब्ध है। 
  10. आप इस प्लान को ऑफ़लाइन और साथ ही ऑनलाइन भी खरीद सकते हैं।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। My Profit News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement