Friday, November 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. फायदे की खबर
  4. कोटक महिंद्रा बैंक ने लॉन्‍च किया डिजिलॉकर, ऑनलाइन सुरक्षित रख सकेंगे अपने डॉक्‍यूमेंट्स

कोटक महिंद्रा बैंक ने लॉन्‍च किया डिजिलॉकर, ऑनलाइन सुरक्षित रख सकेंगे अपने डॉक्‍यूमेंट्स

भारत सरकार के डिजिटल इंडिया और कैशलेस पहलों को समर्थन देने के लिये कोटक महिंद्रा बैंक (KMB) ने बैंक के नेट बैंकिंग प्लेटफॉर्म पर डिजिलॉकर लॉन्‍च किया है।

Manish Mishra
Published on: March 07, 2017 16:04 IST
नई दिल्‍ली। भारत सरकार के डिजिटल इंडिया और कैशलेस पहलों को समर्थन देने के लिये कोटक महिंद्रा बैंक (KMB) ने बैंक के नेट बैंकिंग प्लेटफॉर्म पर डिजिलॉकर लॉन्‍च किया है। इस तरह की पेशकश करने वाला कोटक पहला बैंक है।

इस प्‍लेटफॉर्म के जरिए उपभोक्ता फिजिकल डॉक्यूमेंट्स के इस्तेमाल के झंझट से छुटकारा पा सकते हैं, क्योंकि आधार से जुड़े दस्तावेजों को खुद ही डिजिलॉकर पार्टनर संस्थानों से मंगाया जा सकता है।

यह भी पढ़ें :टीम इंडिया को मिला नया स्पॉन्सर, अब Star नहीं OPPO लिखी जर्सी पहनेंगे भारतीय क्रिकेट खिलाड़ी

कैसे उठाएं डिजिलॉकर सुविधा का लाभ

  • डिजिलॉकर की सुविधा का लाभ उठाने के लिए ग्राहकों को बस एक वैध आधार नंबर की जरूरत होगी।
  • 1GB की स्टोरेज क्षमता के साथ यह एक मुफ्त सेवा है।
  • वे अपने डिजिलॉकर में ड्राइविंग लाइसेंस, मतदाता पहचान पत्र, स्कूल प्रमाणपत्र इत्यादि जैसे अपने दस्तावेजों की स्कैन प्रतियां अपलोड कर सकते हैं।
  • उपभोक्ता ईमेल का इस्तेमाल कर इन्हें किसी के साथ भी शेयर कर सकते हैं और साथ ही ‘ई-साइन’ सुविधा का उपयोग कर उन पर अपने इलेक्ट्रॉनिक दस्तखत कर सकते हैं।
  • KMB ने कोटक नेट बैंकिंग के जरिए डिजिलॉकर तक सिंगल साइन-ऑन ऐक्सेस उपलब्ध कराया है।

यह भी पढ़ें :Lenovo K6 Power की चल रही है ओपन सेल, पुराने फोन के बदले उठाइए 9000 रुपए तक की छूट का लाभ

डिजिलॉकर के लॉन्च पर कोटक महिंद्रा बैंक के प्रेसिडेंट (कंज्‍यूमर बैंकिंग) शांति एकंबरम ने कहा

हम डिजिटाइजेशन करने और भारत को कैशलेस बनाने के सरकार के एजेंडा का पूर्णतः समर्थन करते हैं। डिजिलॉकर पेपरलेस एडमिनिस्‍ट्रेशन के लक्ष्‍य के साथ लॉन्‍च किया गया है। यह ग्राहकों को एक सिंगल प्लेटफॉर्म पर अपने सभी महत्वपूर्ण दस्तावेजों को अपलोड करने और उन तक पहुंचने की सहूलियत प्रदान करता है।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। My Profit News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement