Wednesday, January 08, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. फायदे की खबर
  4. समझिए स्‍मार्टफोन, टैबलेट और नोट के बीच का अंतर

समझिए स्‍मार्टफोन, टैबलेट और नोट के बीच का अंतर

लैंडलाइन फोन के बाद सबसे पहले फीचर मोबाइल और अब स्‍मार्टफोन तक कम्‍युनिकेशन तकनीक में बहुत तेजी से बदलाव आया है। जानिए स्‍मार्टफोन, नोट और टैबलेट में अंतर।

Surbhi Jain
Updated : December 07, 2015 19:06 IST
समझिए स्‍मार्टफोन, टैबलेट और नोट के बीच का अंतर
समझिए स्‍मार्टफोन, टैबलेट और नोट के बीच का अंतर

नई दिल्‍ली। लैंडलाइन फोन के बाद सबसे पहले फीचर मोबाइल और अब स्‍मार्टफोन तक कम्‍युनिकेशन तकनीक में बहुत तेजी से बदलाव आया है। बदलाव के इस दौर में हर रोज नई तकनीक और नए गैजेट्स मार्केट में आ रहे हैं। ये तकनीकी बदलाव अपने साथ कुछ नए टर्म लेकर आते हैं। ऐसे ही कुछ टर्म स्‍मार्टफोन, नोट और टैबलेट भी हैं। जो सुनने में भले ही एक से लगें। लेकिन वास्‍तव में ये अलग-अलग होते हैं। चूंकि हम कभी न कभी कहीं न कहीं इनका इस्‍तेमाल करते हैं, ऐसे में हमारे लिए इन्‍हें जानना और समझना भी बहुत जरूरी है। यही ध्‍यान में रखते हुए इंडियाटीवी पैसा आपको बता रहा है फोन, नोट और टैबलेट से जुड़ी खास बातें और अंतर।

यह भी पढ़ें- Good Deal: 5 बेहतरीन 4G स्‍मार्टफोन्‍स, कीमत 15000 रुपए से भी कम

स्‍क्रीन साइज से पता कर सकते हैं अंतर

आपके गैजेट का स्‍क्रीन साइज आपकी समस्‍या का हल निकाल सकता है। स्मार्टफोन आम तौर पर 5 इंच से छोटी स्‍क्रीन वाले गैजेट्स को कहते हैं। टैबलेट एक ऐसा गैजेट है जिसमें 7 इंच से लेकर 10 इंच तक का टच स्क्रीन इंटरफेस होता है। वहीं इन दोनों स्‍क्रीन साइज के बीच का कॉमबिनेशन नोट होता है। इसका स्क्रीन साइज 5 इंच और 8 इंच के बीच में होता है जो कि टैबलेट और स्मार्टफोन के फीचर्स को कॉम्लीमेंट करता है।

यह भी पढ़ें- माइक्रोसॉफ्ट ने अपना पहला विंडोज-10 स्‍मार्टफोन किया भारत में लॉन्‍च, कीमत 43,699 रुपए

मल्‍टीमीडिया एक्‍सपीरिएंस के लिए बेहतर है टैब

आमतौर पर टैबलेट में कॉल या एसएमएस की सुविधा नहीं होती। हालांकि अब कई टैबलेट में सिम इंसर्ट करने की सुविधा होती है, जिसके माध्‍यम से इससे कॉलिंग भी संभव है। टैबलेट यूजर को बेहद शानदार मल्टीमीडिया एक्सपीरियंस देता है। बड़ी स्‍क्रीन के चलते इस पर गेमिंग और मूवी का अलग ही मजा है। आमतौर पर इनकी इंटरनल मेमोरी काफी होती है। टैबलेट का ज्यादातर इस्तेमाल मल्टीमीडिया, वीडियोड देखने, ई-बुक्स पढ़ने और इंटरनेट इस्तेमाल करने के लिए होता है। सामान्य तौर पर टैबलेट मिनी कंप्यूटर की तरह होता है। टैबलेट में लैपटॉप की तरह एक्‍सटर्नल कीबोर्ड चलाने की भी सुविधा मिलती है।

कैरी करने में आसान होता है नोट

नोट आमतौर पर ऐसे गैजेट के बारे में बताता है जिसमें स्मार्टफोन और टैबलेट दोनों की खासियतें होती है। नोट स्मार्टफोन से बड़ा और टैबलेट से छोटा और पतला होता है ताकि इसे संभालने में और कैरी करने में आसानी हो। नोट मोबाइल वेब और मल्टीमीडिया एक्सेस करने के लिए इस्तेमाल होता है जहां पर बड़ी स्क्रीन की जरूरत होती है। इसका स्क्रीन साइज 5 इंच से लेकर 7 इंच के बीच होता है। नोट में स्मार्टफोन के फीचर्स जैसे कि वॉयस कॉलिंग भी होती है जबकि दिखने में टैबलेट जैसा होता है। नोट में कई बार स्टाएलस पैन भी होता है जिसकी मदद से आप स्कैचिंग कर सकते है या फिर कुछ भी लिख सकते है।

हथेली में समा जाए वो है स्‍मार्टफोन 

आमतौर पर हथेली पर समा जाने वाले गैजेट्स को स्‍मार्टफोन की परिभाषा में शामिल कर लिया जाता है। स्मार्टफोन में कॉल, एसएमएस, ब्राउसिंग आदि होती हैं। इनका स्क्रीन 3 इंच से लेकप 5 इंच तक का होता है। इसका मुख्य फंक्शन कनेक्टिविटी होता है। यह एक पर्सनल डिजिटल एसिसटेंट की तरह काम करता है। इनमें फास्ट प्रोसेसर, ज्यादा इंटरनल मेमोरी, यूजर फ्रैंडली ऑपरेटिंग सिस्टस और फुल वर्चुअल QWERTY कीबोर्ड होता है। ये नैविगेशनल डिवाइस के रूप में भी काम करते हैं GPS, A-GPS, EDGE और GPRS. इंटरनेट के जरिए ये तेजी से डाउनलोडिंग और अपलोडिंग करते है।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। My Profit News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement