Thursday, November 07, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. फायदे की खबर
  4. एक मैसेज से कर सकते हैं बैंक के सभी काम, बेसिक मोबाइल फोन फंड ट्रांसफर का यह है तरीका

एक मैसेज से कर सकते हैं बैंक के सभी काम, बेसिक मोबाइल फोन फंड ट्रांसफर का यह है तरीका

आप द नैशनल यूनिफाइड यूएसएसडी प्लेटफॉर्म का उपयोग कर किसी भी मोबाइल फोन से पैसा ट्रांसफर, बैलेंस इंक्‍वाइरी से लेकर दूसरी बैंकिंग सुविधाओं का लाभ उठा सकते हैं

Sachin Chaturvedi @sachinbakul
Updated on: January 13, 2016 16:04 IST
एक मैसेज से कर सकते हैं बैंक के सभी काम, बेसिक मोबाइल फोन फंड ट्रांसफर का यह है तरीका- India TV Paisa
एक मैसेज से कर सकते हैं बैंक के सभी काम, बेसिक मोबाइल फोन फंड ट्रांसफर का यह है तरीका

नई दिल्‍ली। अगर आप ये मानते हैं कि ऑनलाइन फंड ट्रांसफर के लिए आपको महंगे स्‍मार्टफोन या फिर लैपटॉप-डेस्‍कटॉप कंप्‍यूटर की जरूरत है, तो आप गलतफहमी में हैं। क्‍योंकि अब ये सभी काम आपके पास मौजूद साधारण फीचर फोन भी कर सकता है। आप द नैशनल यूनिफाइड यूएसएसडी प्लेटफॉर्म का उपयोग कर किसी भी मोबाइल फोन से पैसा ट्रांसफर, बैलेंस इंक्‍वाइरी से लेकर दूसरी बैंकिंग सुविधाओं का लाभ उठा सकते हैं। इस सेवा के लिए आपको न तो किसी एप्लिकेशन को डाउनलोड करने की जरूरत है और न हीं नेट कनेक्टिविटी की। इस सेवा का लाभ वो बेसिक मोबाइल यूजर्स उठा सकेंगे जिनके पास स्मार्टफोन नहीं है।

यह भी पढ़ें– घाटे से उबरने के लिए फूडपांडा ने उठाया बड़ा कदम, 300 कर्मचारियों को नौकरी से हटाया

क्या है प्रक्रिया

इस सुविधा के लाभ के लिए आपको अपना मोबाइल नंबर बैंक में रजिस्टर कराना होगा। इसे इस्तेमाल करने के लिए *99# डायल करें। इसके लिए कोई विशेष सर्विस प्रोवाइडर की जरूरत नहीं है। इस नंबर को मिलाते ही ग्राहक के पास वेलकम मैसेज आता है जिसमें उससे बेंक के आईएफएससी के शुरु के चार अंकों की मांग की जाती है। इसे डालने के बाद मोबाइल बैंकिंग मैन्यु डिस्प्ले होता है। ग्राहक को ट्रांजेक्शन को सेलेक्ट करना होता है और फिर अपनी डीटेल्ट्स डाल कर प्रक्रिया को पूरा करना होता है।

तस्वीरों में देखिए 15000 रुपए से कम कीमत के स्मार्टफोन्स और उनकी खासियतें

4g smartphones

indiatvpaisasamsung-galaxy-J7IndiaTV Paisa

indiatvpaisamotorola-moto-g-third-gen-fIndiaTV Paisa

indiatvpaisaxiaomi-mi4i-01IndiaTV Paisa

indiatvpaisaasusIndiaTV Paisa

indiatvpaisaLenovo-Vibe-P1IndiaTV Paisa

बैंकिंग सर्विसेज

फंड ट्रांसफर के लिए ग्राहक को बेनिफिशयरी का मोबाइल नंबर और उसका एमएमआईडी डालना होता है। इसके बाद जितनी राशि ट्रांसफर करनी है वो डालकर रिप्लाई करें। फिर ग्राहक का एमपिन और आखिरी की 4 डिजिट का एकाउंट नंबर डालें कर रिप्लाई करें। अगर ग्राहक बिना एमएमआईडी के फंड ट्रांस्फर कर रहा है तो उस स्थिति में बेनिफिशयरी का आईएफएससी, एकाउंट नंबर डालना होगा साथ ही अपने एमपिन से पेमेंट कंफर्म करनी होगी।

चार्जेस

ट्राई की गाइडलाइन्स के मुताबिक एनएनयूपी के लिए ग्राहक को 1.50 पैसे प्रति ट्रांजेक्शन देने होते हैं। ये चार्जेस टेलीकॉम सर्विस प्रोवाइडर ग्राहक के मोबाइल बैलेंस से काट लेता है।

जीएसएम सब्‍सक्राइबर्स के लिए है सुविधा

फिलहाल ये सेवा केवल जीएसएम फोन सब्सक्राइबर्स के लिए ही उपलब्ध है। सीडीएमए सब्सक्राइबर्स के लिए अभी ये सेवा उपलब्ध नहीं है। ग्राहक एक बारी में एक ही एक एनयूयूपी ट्रांजेक्शन कर सकता है।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। My Profit News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement