Monday, December 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. फायदे की खबर
  4. जीवन बीमा क्लेम करने का यह है तरीका, जानिए

जीवन बीमा क्लेम करने का यह है तरीका, जानिए

Life insurance a contract between the insurance company and the insurer.

Surbhi Jain
Published : May 21, 2016 8:19 IST
रखा इन बातों का ध्‍यान तो नॉमिनी को जीवन बीमा क्लेम करने में नहीं होगी कोई परेशानी
रखा इन बातों का ध्‍यान तो नॉमिनी को जीवन बीमा क्लेम करने में नहीं होगी कोई परेशानी

नई दिल्ली। अपने बाद अपनों की बेहतर जिंदगी सुनिश्चित करने के लिए हम सभी जीवन बीमा करवाते हैं। लेकिन पॉलिसी लेने का फायदा तभी है जब आपके परिवार को वास्‍तव में इसका लाभ मिले। पॉलिसी इंश्योरेंस देने वाली कंपनी और इंश्योरर के बीच का कॉन्ट्रैक्ट होता है। इसके तहत इंश्योरर की मृत्यु के बाद नॉमिनी को एक मुश्त रकम दे दी जाती है। लेकिन इंश्‍योरेंस कंपनी कुछ नियत शर्तों के साथ ही नॉमिनी को इंश्‍योरेंस की राशि उपलब्‍ध कराती है। ऐसे में इश्योरेंस खरीदना ही जरूरी नहीं है बल्कि आपके बाद परिवार को क्लेम करने में दिक्कत न आए उसके जरूरी है क्लेम की पूरी प्रक्रिया जानना। इसके लिए जरूरी है क्लेम की प्रक्रिया को समझना।

जीवन बीमा इंश्योरेंस क्लेम के लिए क्या दस्तावेज हैं जरूरी-

सबसे पहले नॉमिनी क्लेम फॉर्म भरें। यह फॉर्म इश्योरर की वेबसाइट से डाउनलोड किया जा सकता है या फिर एजेंट या इंश्योरर के ऑफिस से लिया जा सकता है। फॉर्म में पॉलिसी नंबर, डेट, पॉलिसीहोल्डर के मृत्यु का समय, मृत्यु की वजह, नॉमिनी का नाम, बैंक डिटेल्स और पॉलिसी की अन्य डिटेल्स का विवरण होता है। इसके साथ ही ओरिजनल पॉलिसी पेपर्स, इंश्योर्ड का डेथ सर्टिफिकेट, किसी बिमारी की स्थिति में मेडिकल डेथ समरी। अगर मृत्यु दुर्घटना में हुई है तो एफआईआर और पोस्ट मोर्टम की रिपोर्ट अटैच करें। साथ ही नॉमिनी को अपने केवाइसी की डिटेल्स देनी होंगी। अगर मृत्यु आकस्मिक है तो सरकार, अस्पताल या फिर मुनिसिपल रिकॉर्ड से डेथ प्रूफ ही काफी होता है।

क्लेम सेटलमेंट में कितना समय लगता है-

नियम अनुसार संबंधित दस्तावेजों के जमा कपाने के 30 दिनों में सेटल हो जाना चाहिए। इंश्योरर क्लैरिफिकेशन या सपोर्टिंग एविडेंस की मांग कर सकता है। ऐसा करने पर आपके सेटलमेंट के लिए क्लेम जनरेट होने के दिन से लेकर 6 महीने तक कर दी जाती है।

तस्वीरों में जानिए टैक्स सेविंग प्रोडक्ट्स के बारे में

TAX SAVING PRODUCTS

indiatvpaisa_HealthinsurancIndiaTV Paisa

indiatvpaisa_MFinvestIndiaTV Paisa

IndiaTV_Paisa_RetirementIndiaTV Paisa

income-tax-return-1IndiaTV Paisa

indiatvpaisa_capitalgainIndiaTV Paisa

indiatvpaisa_financilaplanIndiaTV Paisa

indiatv-paisa-insurance1IndiaTV Paisa

india-tv-paisa-retirementIndiaTV Paisa

mutualfunds_1IndiaTV Paisa

कहां रिजेक्ट हो सकती है-

सबसे पहले सुनिश्चित कर लें कि फॉर्म सही भरा है। इंश्योरेंस लॉज एक्ट 2015 के तहत सही जानकारी मुहैया कराना अनिवार्य है। नए नियमों के अनुसार इंश्योरर को पॉलिसी के शुरु होने की तारीख से तीन वर्षों के बाद सारे क्लेम पे करना जरूरी है। तीन साल के कम में क्लेम करने पर इंश्यरेंस कंपनी को रिजेक्शन का सामना करना पड़ सकता है। साथ ही धोखे की स्थिति या फिर संपत्ति की पूरी जानकारी न देने पर रिजेक्ट हो सकता है। इसलिए जरूरी है कि अपने इंश्योरर को पूरी और सही जानकारी दें।

यह भी पढ़ें- टर्म इंश्योरेंस या होल लाइफ इंश्योरेंस में कौन सा जीवन बीमा है आपके लिए बेहतर?

यह भी पढ़ें- Term Insurance से जुड़े आपके हर सवाल का मिलेगा जवाब

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। My Profit News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement