नई दिल्ली। आधार कार्ड आज के समय में सबसे जरूरी डॉक्यूमेंट बन गया है। गैस सब्सिडी से लेकर किसी भी स्थान पर अपने एड्रेस और आईडेंटिटी प्रूफ के लिए हम इसका प्रयोग करते है। इतना जरूरी डॉक्यूमेंट होने के चलते हमें इसे हमेशा कैरी करना जरूरी होता है। लेकिन सरकार ये आधार कार्ड सिर्फ एक मोटे ग्लेज्ड पेपर पर देती है। जिसके फटने, भींगने या खराब होने का डर हमेशा ही बना रहता है। लेकिन इस समस्या का हल है। अब आप इसको प्लास्टिक कार्ड में भी बनवा सकते हैं। इसे ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरह से बनवाया जा सकता है। बनवाने के लिए महज 100 रुपए से लेकर 200 रुपए तक लगते हैं। इंडिया टीवी पैसा की टीम आपको बताने जा रही है किस तरह आप अपना आधार कार्ड को प्लास्टिक कार्ड के रूप में बदल सकते हैं।
यह भी पढ़ें- आधार को जल्द मिलेगी कानूनी मान्यता, सरकार ने तैयार किया कानून का ड्राफ्ट
कार्ड बनवाले की ऑनलाइन प्रक्रिया
स्टेप 1– अगर आपके पास पहले से आधार कार्ड है तो आप प्लास्टिक का आधार कार्ड ऑनलाइन बनवाने के www.printmyaadhaar.com पर जाकर लॉग इन करें।
स्टेप 2– अपना नाम, मोबाइल नंबर और ई-मेल आईडी देकर रजिस्टर करें। इस प्रक्रिया के पूरा होने पर आपकी आईडी पर ओटीपी कोड आ जाएगा। इसके बाद अपनी डिटेल्स के साथ ई- आधार की कॉपी अपलोड कर दें।
स्टेप 3– अपलोड के बाद पिन कोड सहित अपना एड्रैस डालें। इसके बाद पॉप अप विंडो खुलेगी जिसमें टोटल पेमेंट डिटेल्स होंगी जैसे कि कार्ड मेकिंग चार्जेस, शिपमेंट फीस और टैक्स मनी। ऑनलाइन माध्यम से पेमेंट कर दें। प्लास्टिक के कार्ड के लिए तकरीबन 106 रुपए लगेंगे। पेमेंट के एक हफ्ते के भीतर रजिस्टर्ड पोस्ट के जरिए प्लास्टिक आधार कार्ड आपके घर पहुंच जाएगा।
यह भी पढ़ें- घर बैठे कीजिए आधार कार्ड की गलतियों को दूर
अगर आधार कार्ड में हो गई है कोई गलती तो ऐसे करें घर बैठे सही
Aadhaar card 1 gallery
IndiaTV Paisa
IndiaTV Paisa
IndiaTV Paisa
IndiaTV Paisa
ऑफलाइन प्लास्टिक कार्ड बनवाने की प्रक्रिया
ऑफलाइन प्लास्टिक कार्ड बनवाने के लिए हर शहर में कुछ चुनिंदा सेंटर्स है। इसके लिए आपको ई-आधार कॉपी देनी होगी। 10 से 20 मिनट के अंदर आपको प्लास्टिक आधार कार्ड मिल जाएगा। दिल्ली- एनसीआर में इसके लिए 150 रुपए लगते हैं, हर राज्य में इसके अलग-अलग रेट हैं।
आधार न होने पर कैसे बनवाएं प्लास्टिक कार्ड
अगर आपके पास आधार कार्ड नहीं है तो सबसे पहले पुराने तरीके से आधार कार्ड बनवाएं। फिर जब ई-आधार कार्ड आ जाएगा उसके दो हफ्तों के बाद प्लास्टिक आधार कार्ड बनवा सकते हैं। इस पूरे काम के लिए 200 रुपए लगते हैं।