Saturday, November 02, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. फायदे की खबर
  4. रिश्‍तेदारों या दोस्‍तों के अकाउंट से भी करवा सकते हैं करेंसी एक्‍सचेंज, नोट एक्‍सचेंज के लिए भरना होगा सिर्फ ये फॉर्म

रिश्‍तेदारों या दोस्‍तों के अकाउंट से भी करवा सकते हैं करेंसी एक्‍सचेंज, नोट एक्‍सचेंज के लिए भरना होगा सिर्फ ये फॉर्म

आपको बता दें कि गुरुवार से बैंक खुल जाएंगे। रिश्‍तेदारों और दोस्‍तों के अकाउंट से भी करवा सकते हैं करेंसी एक्‍सचेंज, सिर्फ एक्‍सचेंज के लिए है ये फॉर्म।

Ankit Tyagi
Updated on: November 10, 2016 17:41 IST
रिश्‍तेदारों या दोस्‍तों के अकाउंट से भी करवा सकते हैं करेंसी एक्‍सचेंज, नोट एक्‍सचेंज के लिए भरना होगा सिर्फ ये फॉर्म- India TV Paisa
रिश्‍तेदारों या दोस्‍तों के अकाउंट से भी करवा सकते हैं करेंसी एक्‍सचेंज, नोट एक्‍सचेंज के लिए भरना होगा सिर्फ ये फॉर्म

नई दिल्ली। 500 और 1000 रुपए के पुराने नोट बंद हो चुके है अब सभी के मन में एक सवाल है कि कैसे पुराने नोटों के बदले नए नोट मिलेंगे। आपको बता दें कि एक दिन की छुट्टी के बाद गुरुवार से बैंक खुल गए। शनिवार-रविवार को भी बैंकों में कारोबार होगा। आपको किसी भी ब्रांच में जाकर पुराने नोट बदलवाने के लिए एक फॉर्म भरना होगा। एक पेज के इस आसान फॉर्म में 9 तरह की जानकारी देनी होगी।इसीलिए paisa.khabarindiatv.com  इस खबर के जरिए आपके मन में उठ रहे सभी सवालों के जबाव देगा।

रिश्तेदारों या दोस्त के अकाउंट से भी करवा सकते हैं करेंसी एक्सचेंज 

  •  जी हां। आप ऐसा कर सकते हैं। लेकिन जिस शख्स के खाते का इस्तेमाल आप नोट बदलने या जमा करने के लिए करना चाहते हैं, उसकी लिखित में परमिशन जरूरी है।
  •  एक्सचेंज के वक्त आपको अकाउंट होल्डर से मिली परमिशन बैंक को दिखानी होगी। साथ ही अपना ID प्रूफ दिखाना होगा।

यह भी पढ़ें : नया नहीं है नोट वापस लेने का फैसला, आरबीआई पहले भी बंद कर चुका है 5000 और 10000 रुपए के नोट

1.बैंक में जाकर किस तरह का फॉर्म भरना होगा?

  • RBI की वेबसाइट पर दी गई जानकारी के मुताबिक सबसे पहले आपको एक पन्ने की रिक्वेस्ट स्लिप भरनी होगी। इसमें नौ तरह की जानकारी देनी हाेगी।
  • बैंक का नाम, फिर ब्रांच का नाम डालना होगा।
  • इसके बाद कैपिटल में अपना नाम लिखना होगा। इसके बाद एक कॉलम ID प्रूफ का हाेगा।
  • उसमें आधार कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, वोटर ID कार्ड, पासपोर्ट, नरेगा कार्ड या पैन कार्ड में से कोई एक ऑप्शन पर टिक करना होगा
  • जिस भी ID प्रूफ के आगे निशान लगा रहे हैं, अगली लाइन में उस पर दर्ज आइडेंटिफिकेशन नंबर लिखना होगा।
  • इसके बाद नोट्स की डिटेल्स देनी होंगी। यानी 500-1000 रुपए के कितने नोट दे रहे हैं और उनकी टोटल वैल्यू क्या है, यह बतानी होगी।
  • टोटल वैल्यू को शब्दों में लिखना होगा।
  • नीचे साइन करने होंगे।
  • तारीख और जगह लिखनी होगी।

तस्‍वीरों में देखिए कैसेे होंगे 500 और 2000 के नए नोट

Rs 500 and 1000

5 (94)IndiaTV Paisa

6 (49)IndiaTV Paisa

4 (98)IndiaTV Paisa

2 (98)IndiaTV Paisa

1 (107)IndiaTV Paisa

2. बैंक कब तक खुले रहेंगे

  •  बैंक शनिवार और रविवार को भी ओपन रहेंगे। इसके लिए कई बैंकों ने अपने कस्टमर्स को एसएमएस के जरिए बताया भी है।

 3.ATM चार्जेज का क्या होगा

  • कई बैंकों ने ATM से तय लिमिट से ज्यादा बार पैसा निकालने पर लगने वाले चार्ज को माफ करने का फैसला किया है। ATM गुरुवार तक बंद रहेंगे।

4. पोस्ट ऑफिस कब खुलेंगे और उसकी क्या प्रक्रिया है

  •  आपको बता दें कि देशभर में 1.25 लाख पोस्ट ऑफिस हैं जहां 4000 रुपए तक के 500-1000 के नोट बदले जा सकते हैं। हालांकि ये साफ नहीं है कि क्या वे शनिवार-रविवार खुले रहेंगे?

5. ATM से अब क्या 50 रुपए का नोट भी निकलेगा

  • RBI के मुताबिक ATM जब 11 नवंबर को खुलेंगे तो उनसे 500-2000 के नए नोटों के अलावा 100 और 50 रुपए के नोट भी निकल सकते हैं।

6. क्या मेरा कैश मुझे एक बार में वापस मिलेगा

  • RBI और फाइनेंस मिनिस्ट्री के मुताबिक एक दिन में 4000 रुपए से ज्यादा के 500-1000 रुपए के नोट नहीं बदले जाएंगे। इससे ज्यादा की रकम आपके बैंक खाते में आएगी।
  • स्कीम में ऐसा कोई प्रावधान नहीं है। आपके पास ज्यादा कैश है तो बैंक खाते में जमा कराएं। नोट बदलकर सिर्फ 4000 रुपए के ही मिल सकेंगे।

8.अगर मुझे 4 हजार रुपए से ज्यादा कैश चाहिए तो क्या करना होगा

  • आप चेक, इलेक्ट्रॉनिक मोड ऑफ पेमेंट जैसे इंटरनेट बैंकिंग, मोबाइल वॉलेट, IMPS, क्रेडिट-डेबिट कार्ड का इस्तेमाल करें। इस पर कोई पाबंदी नहीं है।

9. अगर मुझे इमरजेंसी में पैसों की जरूरत है तो क्या करूं?

  • सरकारी अस्पतालों, सरकारी बस स्टैंड, रेलवे स्टेशन, एयरपोर्ट्स, पेट्रोल-पंपों पर आप 11 नवंबर की रात तक पुराने नोट इस्तेमाल कर सकते हैं।
  • मेट्रो रेल टिकट, हाईवे टोल प्लाजा, सरकारी-प्राइवेट दुकानों से डॉक्टर का पर्चा दिखाने पर दवा खरीदने, रसोई गैस सिलेंडर, रेलवे की कैटरिंग और ASI के पर्यटन स्थलों पर भी 11 नवंबर तक पुराने नोट चलाए जा सकेंगे।

11. अगर मेरे पास बैंक अकाउंट ही न हो तो?

  • बैंक अकाउंट तो जरूरी है। जरूरी डॉक्यूूमेंट्स लेकर जाएं और पहले खाता खुलवाएं। फिर 4000 रुपए से ज्यादा के नोट जमा करा सकते हैं। बाद में उसे एटीएम से निकाल सकते हैं।

यह भी पढ़ें : 500 और 1000 के नोट बंद होने से कालाधन वाले परेशान, पॉलिटिकल फंडिंग में आएगी ट्रांसपेरेंसी : जेटली

12.अगर मैं खुद बैंक ना जा सकूं और मेरे बदले मेरी वाइफ को बैंक भेजना चाहूं तो क्या ये संभव है

  • आप खुद बैंक जाएं तो बेहतर रहेगा। अगर आपके लिए बिल्कुल संभव नहीं है तो आप लिखित में किसी शख्स को अथॉराइज कर भेज सकते हैं।
  • आपके रिप्रेजेंटेटिव को आपका साइन किया हुआ अथॉरिटी लेटर और खुद का ID प्रूफ दिखाकर बैंक अफसरों से मिलना होगा।

13. बैंक न जाना हो तो क्या कर सकते हैं

  •  ATM, कैश डिपॉजिट मशीन या कैश री-साइक्लर में नोट जमा कर सकते हैं। लेकिन नोट सिर्फ जमा होंगे। बदले नहीं जाएंगे।
  • अगर आप भारत में नहीं हैं तो किसी शख्स को अथॉराइजेशन लेटर देकर अपनी बैंक में भेज सकते हैं। वह आपके बदले नोट बदलवा सकता है।

सरकार ने बंद किए 500 और 1,000 रुपए के नोट

मंगलवार को मोदी सरकार ने अचानक 500 और 1000 रुपए के नोट बंद करने की घोषणा कर दी। वहीं 2,000 रुपए के नए नोट जारी किए गए हैं। माना जा रहा है सरकार ने काला धन पर लगाम लगाने के लिए यह कदम उठाया है।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। My Profit News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement