Friday, November 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. फायदे की खबर
  4. एक लीटर पेट्रोल पर लागत से डेढ़ गुना ज्यादा कीमत चुकाते हैं आप, ये है वजह

एक लीटर पेट्रोल पर लागत से डेढ़ गुना ज्यादा कीमत चुकाते हैं आप, ये है वजह

क्या आप जानते है कि एक लीटर पेट्रोल-डीजल पर सरकार 153 फीसदी टैक्स लगाकर बेचती है। फिलहाल दिल्ली में एक लीटर पेट्रोल की कीमत 68.07 रुपए है।

Ankit Tyagi
Published on: May 06, 2017 19:45 IST
एक लीटर पेट्रोल पर लागत से डेढ़ गुना ज्यादा कीमत चुकाते हैं आप, ये है वजह- India TV Paisa
एक लीटर पेट्रोल पर लागत से डेढ़ गुना ज्यादा कीमत चुकाते हैं आप, ये है वजह

नई दिल्ली। पिछले एक हफ्ते में क्रूड की कीमतों में 6 फीसदी की गिरावट देखने को मिली है। साथ ही, अमेरिकी डॉलर के मुकाबले भारतीय रुपए में लगातार मजबूती देखने को मिल रही है इसीलिए अब माना जा रहा है आने वाली 15 तारीख को ऑयल मार्केटिंग कंपनियां पेट्रोल और डीजल की कीमतों में कटौती कर सकती है। लेकिन क्या आप जानते है कि पेट्रोल-डीजल पर सरकार आपसे कितना टैक्स वसूलती है। ऐसे समझिए पूरा गणित

ऐसे समझिए पेट्रोल पर लगने वाले टैक्स के गणित को

कच्चे तेल की कीमत और डॉलर-रुपया विनिमय दर को देखें तो,ऑयल कंपनियां रिफाइनरियों से 26.86 रुपए प्रति लीटर में तेल खरीदती हैं। इसके बाद ऑयल कंपनियों का तेल की मार्केटिंग में 2.68 रुपए प्रति लीटर का खर्च आता है। 21.48 रुपए प्रति लीटर केंद्रीय उत्पाद शुल्क लगता है। इसके बाद 2.58 रुपए प्रति लीटर डीलर का कमीशन होता है। दिल्ली में 27 फीसदी की दर से वैट लगाया जाता है जो कि 14.47 रुपए प्रति लीटर बनता है। इस हिसाब से दिल्ली में एक लीटर पेट्रोल की कीमत बढ़कर 68.07 रुपए प्रति लीटर हो जाती है।यह भी पढ़े: अब पेट्रोल और डीजल की कीमतों में रोजाना होगा बदलाव

Petrol taxइसी प्रकार दिल्ली में डीजल पर टैक्स लगकर कीमत 56.83 रुपए प्रति लीटर पहुंच जाती है। नीचे इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन की वेबसाइट से लिए गए टैक्स के आंकड़े दिए है। यह भी पढ़े: खुल गया पेट्रोलपंप पर पेट्रोल और डीजल की चोरी का बड़ा राज, ये हैं बचने के तरीका

disel tax

153 फीसदी टैक्स वसूलती है सरकार

केंद्र और राज्य सरकार मिलकर मुंबई में पेट्रोल पर 153 फीसदी टैक्स वसूलती हैं। वहीं दिल्ली में एक लीटर पेट्रोल की कीमत 68.07 रुपए है। वहीं भारत के करीबी देशों में पेट्रोल की कीमत देखें तो पाकिस्तान में एक लीटर पेट्रोल की कीमत 43.68 रुपए है। श्रीलंका में 50.95 रुपए प्रति लीटर है। नेपाल में 64.24 रुपए प्रति लीटर है। बांग्लादेश में 70.82 रुपए प्रति लीटर है। यह भी पढ़े: मुंबई में सबसे अधिक महंगा हुआ पेट्रोल, राज्‍य सरकार ने लगाया 3 रुपए का सूखा उपकर

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। My Profit News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement