Sunday, November 03, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. फायदे की खबर
  4. Kisan Credit Card: इस राज्य में सभी किसानों को मिलेगा किसान क्रेडिट कार्ड! सरकार ने दिए ये निर्देश

Kisan Credit Card: इस राज्य में सभी किसानों को मिलेगा किसान क्रेडिट कार्ड! सरकार ने दिए ये निर्देश

Kisan Credit Card: कृषि मंत्री बादल पत्रलेख ने राज्यस्तरीय बैंकर्स समिति के पदाधिकारियों को निर्देश दिया कि मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के कहे अनुसार राज्य के कृषकों की आर्थिक स्थिति सुदृढ़ करने के लिए सरकार द्वारा जारी दिशा-निर्देश के अनुरूप ही बैंक कर्ज दें।

Written by: IndiaTV Hindi Desk
Published on: July 10, 2021 9:16 IST
Kisan Credit Card Jharkhand Agriculture ministers asks banks to provide facilities to all farmers Ki- India TV Paisa
Photo:PTI (REPRESENTATIONAL IMAGE)

Kisan Credit Card: इस राज्य में सभी किसानों को मिलेगा किसान क्रेडिट कार्ड, सरकार ने दिए ये निर्देश

रांची. झारखंड के किसानों को राज्य सरकार की तरफ से बड़ी सहूलियत दी जाने वाली है। राज्य के कृषि मंत्री बादल पत्रलेख ने बैंकों को निर्देश दिया है कि वो राज्य के सभी किसानों को किसान क्रेडिट कार्ड (Kisan Credit Card) जारी करें। कृषि विभाग द्वारा राजधानी रांची में आयोजित एक समीक्षा बैठक में उन्होंने ये निर्देश दिए।

पढ़ें- गुड न्यूज! दिल्ली के नजदीक इस इलाके में होगी नौकरियों की भरमार, बनाया जा रहा है निवेश क्षेत

पढ़ें- Petrol Price Today: आज फिर बढ़े पेट्रोल-डीजल के दाम, जानिए आज क्या है रेट

कृषि मंत्री बादल पत्रलेख ने राज्यस्तरीय बैंकर्स समिति के पदाधिकारियों को निर्देश दिया कि मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के कहे अनुसार राज्य के कृषकों की आर्थिक स्थिति सुदृढ़ करने के लिए सरकार द्वारा जारी दिशा-निर्देश के अनुरूप ही बैंक कर्ज दें।

पढ़ें- गृहमंत्री शाह को जानिए क्यों मिला सहकारिता मंत्रालय, देश में उतारेंगे गुजरात मॉडल
पढ़ें- दलाई लामा के जन्मदिन पर PM मोदी की शुभकामनाओं से चीन को लगी मिर्ची, ग्लोबल टाइम्स में निकाली भड़ास

उन्होंने कहा कि अपने स्तर पर सभी बैंकों में लंबित किसान क्रेडिट कार्ड के आवेदनों की समीक्षा करें और बैंकों को निर्देश दें कि कृषकों के हितों का ख्याल रखते हुए सभी को किसीन क्रेडिट कार्ड उपलब्ध कराया जाए। कृषि मंत्री ने उपायुक्तों को निर्देश दिया कि जो बैंक एलपीसी का बहाना बनाकर किसानों के आवेदन खारिज कर रहे हैं उनकी सूची तैयार करें और जिला एवं प्रखंड स्तर के बैंकर्स समिति के साथ बैठक कर योग्य किसानों को उनका अधिकार दिलाएं। (Input- Bhasha)

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। My Profit News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement