Saturday, December 21, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. फायदे की खबर
  4. Credit Card पाने के लिए जरूरी नहीं नौकरी, इन तरीकों से भी कर सकते हैं एप्लाई

Credit Card पाने के लिए जरूरी नहीं नौकरी, इन तरीकों से भी कर सकते हैं एप्लाई

To apply for credit card job is not mandatory. Here are the 4 ways by which you can apply for one without showing your salary slip

Dharmender Chaudhary
Published : May 17, 2016 7:39 IST
Important to Know: Credit Card पाने के लिए जरूरी नहीं नौकरी, इन तरीकों से भी कर सकते हैं एप्लाई
Important to Know: Credit Card पाने के लिए जरूरी नहीं नौकरी, इन तरीकों से भी कर सकते हैं एप्लाई

नई दिल्ली: बड़े शहरों में क्रेडिट कार्ड (Credit card) रखना फैशन नहीं बल्कि अब जरूरत बन चुका है। लेकिन कॉलेज स्टूडेंट्स, छोटे व्यवसायी और स्वरोजगार से जुड़े लोगों को क्रेडिट कार्ड लेने में खासी दिक्कत का सामना करना पड़ता है। कारण बैंक या वित्तीय कंपनियां क्रेडिट कार्ड के आवेदनकर्ता से नियमित आय का प्रूफ जैसे सैलरी स्लिप आदि मांगती हैं। ऐसे में तमाम लोग इस सेवा से वंचित रह जाते हैं।

ध्यान रहे ऐसा बिल्कुल नहीं कि अगर आप नौकरीपेशा नहीं हैं तो आपको क्रेडिटकार्ड नहीं मिल सकता।  कुछ ऐसे तरीकें हैं जिनसें नौकरी न होने पर भी क्रेडिट कार्ड के लिए आवेदन कर सकते हैं।

1. आय का नियमित स्रोत दिखाकर

बैंक या कोई वित्तीय सेवा देने वाली कंपनी को क्रेडिट कार्ड धारक की नौकरी नहीं बल्कि नियमित आय से मतलब होता है। ऐसे में कोई भी व्यक्ति जो अपनी नियमित आय के स्रोत बैंक को बता सकता है क्रेडिट कार्ड के लिए आवेदन कर सकता है। आपको बस क्रेडिट कार्ड की एप्लीकेशन के साथ अपनी आय का प्रूफ जमा करना होगा। यह आय आपको रॉयल्टी, ब्याज, किराए आदि किसी भी तरह से प्राप्त हो सकती है।

2. बचत खातें में पर्याप्त जमाराशि होने पर
कॉलेज में पढ़ने वाले स्टूडेंट्स भी क्रेडिट कार्ड के लिए एप्लाई कर सकते हैं। इस स्थिति में बैंक की शर्त यह होती है कि उस स्टूडेंट के नाम से कोई ट्रस्ट, निवेश या सम्पत्ति होनी चाहिए। यहां तक कि कुछ बैंक आपके बैंक अकाउंट में पर्याप्त बैलेंस होने पर भी आपको क्रेडिट कार्ड दे देते हैं। आपका जिस बैंक में बचत खाता है और उस खाते में पर्याप्त बैलेंस रहता है तो आप उस बैंक में क्रेडिट कार्ड के लिए आवेदन कर सकते हैं।

तस्वीरों में जानिए टैक्स सेविंग प्रोडक्ट्स के बारे में

TAX SAVING PRODUCTS

indiatvpaisa_HealthinsurancIndiaTV Paisa

indiatvpaisa_MFinvestIndiaTV Paisa

IndiaTV_Paisa_RetirementIndiaTV Paisa

income-tax-return-1IndiaTV Paisa

indiatvpaisa_capitalgainIndiaTV Paisa

indiatvpaisa_financilaplanIndiaTV Paisa

indiatv-paisa-insurance1IndiaTV Paisa

india-tv-paisa-retirementIndiaTV Paisa

mutualfunds_1IndiaTV Paisa

3. गारंटर की मदद से
यदि कोई ऐसा व्यक्ति जिसकी क्रेडिट हिस्ट्री अच्छी हो और वो आपका गारंटर बन जाए तो बैंक या वित्तीय संस्थाएं आपके आवेदन को मंजूरी दे सकती हैं। आपका को-ओनर भी आपकी की तरह आपके क्रेडिट कार्ड के बिल का भुगतान करने के लिए उत्तरदायी होता है। ऐसे में यदि आप क्रेडिट कार्ड के बिल का भुगतान करने में चूकता है तो गारंटर से बैंक बकाया राशि वसूल सकता है।

4. सिक्योर्ड क्रेडिट कार्ड के लिए आवेदन करना-
अगर आपके पास नौकरी नहीं है या स्वरोजगार है उस स्थिति में भी आपको सिक्योर्ड क्रेडिट कार्ड मिल सकता है। इसके लिए आपके पर्याप्त फंड्स होने चाहिए। यह फंड्स क्रेडिट लाइन के लिए कोलैटरल का काम करेंगे। यह राशि आपके क्रेडिट कार्ड के लिए सिक्योरिटी डिपॉजिट के तौर पर जमा होगी। यदि आप बैलेंस का भुगतान करने में चूक जाते हैं तो वह राशि आपके सिक्योरिटी डिपॉजिट में से काट दी जाएगी।

यह भी पढ़ें- क्रेडिट कार्ड धारकों को बैंक नहीं बताते आपके फायदे की ये 5 बातें

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। My Profit News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement
detail