Monday, January 13, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. फायदे की खबर
  4. अमेजन पर मिल रहा है JIO Phone, खरीदने के लिए चुकानी होगी ज्‍यादा कीमत

अमेजन पर मिल रहा है JIO Phone, खरीदने के लिए चुकानी होगी ज्‍यादा कीमत

अगर आप भी रिलायंस जियो का JIO Phone खरीदना चाहते थे लेकिन नहीं ले पाए तो इसे अमेजन से खरीद सकते हैं। अमेजन पर JIO Phone के लिए आपको 350 रुपए एक्‍स्‍ट्रा देनें होंगे।

Written by: Manish Mishra
Published : January 03, 2018 12:26 IST
Jio Phone
Jio Phone

नई दिल्‍ली। मात्र 1500 रुपए में सस्‍ता 4G VoLTE फोन लॉन्‍च कर रिलायंस जियो ने एक बड़ा धमाका किया था। आपको याद होगा कि इस फोन की बुकिंग 500 रुपए देकर की जा रही थी। अगर आप भी रिलायंस जियो का JIO Phone खरीदना चाहते थे लेकिन नहीं ले पाए तो इसे अमेजन से खरीद सकते हैं। अमेजन पर JIO Phone के लिए आपको 350 रुपए एक्‍स्‍ट्रा देनें होंगे। आपको बता दें कि अमेजन पर यह फोन रिलायंस जियो नहीं बेच रही है।

अमेजन पर यह फोन 24×7marketing नाम की कंपनी बेच रही है। आपको यह भी बता दें कि एक बार खरीदने के बाद आप इसे रिटर्न नहीं कर सकते। हां सेलर इसे 7 दिनों के भीतर बदलने का वादा जरूर कर रहा है। हालांकि, अगर आप इसकी खरीदारी रिलायंस डिजिटल स्‍टोर से करते हैं तो इस पर पूरी वारंटी मिलेगी।

Jio Phone on Amazon

Jio Phone on Amazon

JIO Phone के फीचर्स और स्‍पेसिफिकेशंस

JIO Phone सिंगल सिम फोन है जो कि 4G Volte से लैस है। फोन में 2.4 इंच की स्‍क्रीन दी गई है। यह फायरफॉक्‍स के KAI OS पर चलता है। फोन में 512 एमबी की रैम है और इनबिल्‍ट स्‍टोरेज 4GB है। इसकी सबसे बड़ी खासियत इसका वॉइस कमांड है। कंपनी ने एजीएम के दौरान इस फीचर का प्रदर्शन किया। इस फीचर की मदद से आप अपनी आवाज से ही किसी नंबर को कॉल, मैसेज करने के अलावा आप किसी एप को खोलने और अन्‍य काम भी कर सकते हैं।

24 भाषाओं को करता है सपोर्ट

इसके साथ ही यह जियो फोन देश की 24 भाषाओं को भी सपोर्ट करता है। यानि कि आप हिंदी अंग्रेजी के अलावा किसी भी स्‍थानीय भाषा में इस फोन को इस्‍तेमाल कर सकते हैं। सिर्फ वॉइस कमांड से ही नहीं बल्कि आप इसके कीबोर्ड से भी 24 भारतीय भाषाओं में वार्तालाप कर सकते हैं। यह फोन एसओएस सुविधा के साथ आता है। यानि कि आप 5 वाला बटन लंबे समय तक दबा कर किसी भी इमर्जेंसी में इसका फायदा उठा सकते हैं। इस एसओएस बटन का प्रयोग करने पर एक मैसेज भेजा जाएगा जिसमें यूजर की लोकेशन भी दी होगी।

हर महीने सिर्फ 153 रुपए से करवाना होता है रीचार्ज

JIO Phone के ग्राहकों को सिर्फ 153 रुपए से रीचार्ज करवाना होता है जिसकी वैलिडिटी 28 दिन होती है। इसके बाद महीने भर फ्री कॉलिंग और इंटरनेट का फायदा उठा सकते हैं। इसके अलावा इस पर प्रतिदिन 512 एमबी डाटा का इस्‍तेमाल किया जा सकता है।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। My Profit News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement