Monday, November 25, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. फायदे की खबर
  4. ये हैं जियो के बेस्ट टॉप-अप प्लान, जानिए कीमत और ऑफर

ये हैं जियो के बेस्ट टॉप-अप प्लान, जानिए कीमत और ऑफर

जियो ने IUC शुल्क को देखते हुए टॉप अप प्लान का ऑफर किया है। जियो से नॉन जियो को कॉल करने पर शुल्क लगता है, हालांकि इन टॉप अप में IUC मिनिट्स दिए गए है, जिससे ग्राहकों पर एक सीमा तक IUC शुल्क का बोझ नहीं पड़ता, इसके साथ ही प्लान के साथ अन्य ऑफर भी हैं।

Edited by: India TV Paisa Desk
Updated on: September 07, 2020 22:45 IST
जियो के टॉप अप प्लान- India TV Paisa
Photo:INDIA TV

जियो के टॉप अप प्लान

नई दिल्ली। जियो अपने ग्राहकों के लिए मेन प्लान की तरह टॉप अप प्लान की पूरी रेंज ऑफर कर रहा है, जिसमें 10 रुपये से लेकर 1000 रुपये तक के टॉप अप प्लान शामिल हैं। इन सभी प्लान की वैलेडिटी अनलिमिटेड है। ये प्लान IUC यानि Interconnect usage charges को देखते हुए ऑफर किये गए हैं। सभी प्लान में ग्राहकों को IUC मिनिट्स ऑफर की गई है। आप अपनी जरूरत के हिसाब से इन प्लान को चुन सकते हैं। जानिए इन प्लान की कीमत और उस पर मिलने वाले ऑफर के बारे में।

 

10 रुपये का टॉप-अप वाउचर

इस प्लान की कीमत 10 रुपये है। जिसपर 7.47 रुपये का टॉकटाइम दिया गया है। वहीं 124 IUC मिनिट्स और 1 जीबी का डाटा भी प्लान के साथ मिल रहा है।

 

20 रुपये का टॉप-अप वाउचर

इस प्लान की कीमत 20 रुपये है। जिसपर 14.95 रुपये का टॉकटाइम दिया गया है। वहीं 249 IUC मिनिट्स और 2 जीबी का डाटा भी प्लान के साथ मिल रहा है।

 

50 रुपये का टॉप-अप वाउचर

इस प्लान की कीमत 50 रुपये है। जिसपर 39.37 रुपये का टॉकटाइम दिया गया है। वहीं 656 IUC मिनिट्स और 5 जीबी का डाटा भी प्लान के साथ मिल रहा है।

100 रुपये का टॉप-अप वाउचर

इस प्लान की कीमत 100 रुपये है। जिसपर 81.75 रुपये का टॉकटाइम दिया गया है। वहीं 1362 IUC मिनिट्स और 10 जीबी का डाटा भी प्लान के साथ मिल रहा है।

500 रुपये का टॉप-अप वाउचर

इस प्लान की कीमत 500 रुपये है। जिसपर 420.73 रुपये का टॉकटाइम दिया गया है। वहीं 7012 IUC मिनिट्स और 50 जीबी का डाटा भी प्लान के साथ मिल रहा है।

1000 रुपये का टॉप-अप वाउचर

इस प्लान की कीमत 1000 रुपये है। जिसपर 844.46 रुपये का टॉकटाइम दिया गया है। वहीं 14,074 IUC मिनिट्स और 100 जीबी का डाटा भी प्लान के साथ मिल रहा है।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। My Profit News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement