Monday, January 13, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. फायदे की खबर
  4. दिन के डेटा लिमिट खत्म होने की टेंशन ही खत्म, ये रहे जियो के बेहतरीन फ्रीडम प्लान

दिन के डेटा लिमिट खत्म होने की टेंशन ही खत्म, ये रहे जियो के बेहतरीन फ्रीडम प्लान

जियो ने ऐसे 5 फ्रीडम प्लान पेश किये हैं, जो कि 127 रुपये से लेकर 2397 रुपये के बीच के हैं। वहीं प्लान 15 दिन से 365 दिन के लिये मान्य हैं।

Edited by: India TV Paisa Desk
Updated : August 11, 2021 20:04 IST
Jio के फ्रीडम प्लान, नहीं...
Photo:FILE

Jio के फ्रीडम प्लान, नहीं है दिन की डेटा लिमिट 

नई दिल्ली। अब आप बिना डेली लिमिट की चिंता किये इंटरनेट पर काम कर सकते हैं। जिय़ो ने अपने ग्राहकों के लिये ऐसे ही प्लान पेश किये हैं जिसमें दिन के डाटा लिनिट की कोई सीमा नहीं रखी गई है। यानि अब आप अपने अनुसार अपने प्लान के डेटा का इस्तेमाल कर सकते हैं। जियो ने ऐसे 5 प्लान पेश किये हैं, जो कि 127 रुपये से लेकर 2397 रुपये के बीच के हैं। वहीं प्लान 15 दिन से 365 दिन के लिये मान्य हैं।

जियो फ्रीडम प्लान 127

बिना डेली लिमिट वाले इस प्लान के लिये 127 रुपये चुकाने होंगे। इस प्लान में कुल 12 जीबी डेटा मिलेगा वहीं पैक 15 दिन के लिये मान्य होगा। इसमें वॉयस कॉल अनलिमिटेड हैं, वहीं हर दिन 100 एसएमएस मिल रहे हैं। साथ ही जियो टीवी, जियो सिनेमा, जियो न्यूज, जियो सिक्योरिटी, जियो क्लाउड का भी फायदा मिल रहा है।   

जियो फ्रीडम प्लान 247
बिना डेली लिमिट वाले इस प्लान के लिये 247 रुपये चुकाने होंगे। इस प्लान में कुल 25 जीबी डेटा मिलेगा वहीं पैक 30 दिन के लिये मान्य होगा। इसमें वॉयस कॉल अनलिमिटेड हैं, वहीं हर दिन 100 एसएमएस मिल रहे हैं। साथ ही जियो टीवी, जियो सिनेमा, जियो न्यूज, जियो सिक्योरिटी, जियो क्लाउड का भी फायदा मिल रहा है।   

जियो फ्रीडम प्लान 447
बिना डेली लिमिट वाले इस प्लान के लिये 447 रुपये चुकाने होंगे। इस प्लान में कुल 50 जीबी डेटा मिलेगा वहीं पैक 60 दिन के लिये मान्य होगा। दूसरे प्लान की तरह ही इसमें भी वॉयस कॉल अनलिमिटेड हैं, वहीं हर दिन 100 एसएमएस मिल रहे हैं। साथ ही जियो टीवी, जियो सिनेमा, जियो न्यूज, जियो सिक्योरिटी, जियो क्लाउड का भी फायदा मिल रहा है।   

जियो फ्रीडम प्लान 597
बिना डेली लिमिट वाले इस प्लान के लिये 597 रुपये चुकाने होंगे। इस प्लान में कुल 75 जीबी डेटा मिलेगा वहीं पैक 90 दिन के लिये मान्य होगा। इसमें प्लान में भी वही अन्य बेनेफिट्स मिल रहे हैं जो इससे कम कीमत वाले बाकी फ्रीडम प्लान में ऑफर किये जा रहे हैं। ।   

जियो फ्रीडम प्लान 2397
बिना डेली लिमिट वाले इस प्लान के लिये 2397 रुपये चुकाने होंगे। इस प्लान में कुल 365 जीबी डेटा मिलेगा वहीं पैक 365 दिन के लिये मान्य होगा। इसमें भी बाकी फ्रीडम प्लान की तरह ही वॉयस कॉल अनलिमिटेड हैं, वहीं हर दिन 100 एसएमएस मिल रहे हैं। साथ ही जियो टीवी, जियो सिनेमा, जियो न्यूज, जियो सिक्योरिटी, जियो क्लाउड का भी फायदा मिल रहा है।   

यह भी पढ़ें: PwC इंडिया देगी 10 हजार नौकरियां, जानिये कहां और किसे मिलेंगे अवसर

यह भी पढ़ें: अर्थव्यवस्था में सुधार के संकेत, 1-7 अगस्त के बीच निर्यात 50 प्रतिशत बढ़ा

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। My Profit News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement