Monday, December 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. फायदे की खबर
  4. जेट एयरवेज के साथ सिर्फ 1294 रुपए में हवाई सफर का मौका

जेट एयरवेज के साथ सिर्फ 1294 रुपए में हवाई सफर का मौका

जेट एयरवेज ने यात्रियों के लिए खास समर सेल ऑफर शुरू किया है। इसके तहत यात्री सिर्फ 1294 रुपए में हवाई सफर का लुत्फ उठा सकते हैं।

Ankit Tyagi
Updated : April 08, 2017 17:42 IST
जेट एयरवेज के साथ सिर्फ 1294 रुपए में हवाई सफर का मौका
जेट एयरवेज के साथ सिर्फ 1294 रुपए में हवाई सफर का मौका

नई दिल्ली। एयरलाइंस कंपनी जेट एयरवेज (Jet Airways) ने यात्रियों के लिए खास समर सेल ऑफर शुरू किया है। इसके तहत यात्री सिर्फ 1294 रुपए में हवाई सफर का लुत्फ उठा सकते हैं। इस किराए में सभी कर शामिल हैं। हालांकि, इस खास ऑफर का फायदा उठाने के लिए यात्रा से 20 दिन पहले टिकट बुक करवानी होगी।

यह भी पढ़े: IPL-2017: करोड़ों रुपए के इस खेल में चीयरलीडर्स करती हैं ऐसे कमाई

शुरू किया समर वैकेशन ऑफर

  • जेट एयरवेज ने ट्वीट के जरिए बताया कि आपका समर वैकेशन शुरू हो गया है, आप सस्ते हवाई सफर के साथ-साथ इकोनॉमी क्लास की टिकट खरीदकर बिजनेस क्लास में सफर करने का मौका पा सकते है, लेकिन इसके लिए कुछ शर्तें है। जेट एयरवेज की ये सेल सिर्फ घरेलू उड़ानों पर ही मान्य है।

यह भी पढ़े: चांदी हुई 800 रुपए सस्ती, सोने की कीमतें बिना बदलाव के 29300 रुपए प्रति 10 ग्राम पर स्थिर

टिकट कब तक करा सकते है बुक

  • जेट एयरवेज की इस सेल के तहत आप 7 से 9 अप्रैल तक टिकट बुक करवा सकते हैं। हालांकि कंपनी ने यह ऑफर कितनी सीटों के लिए उपलब्ध करवाया है इसकी जानकारी सार्वजनिक नहीं की गई है।

इंडिगो ने भी लॉन्च किया है खास ऑफर

  • इसी बीच, इंडिगो ने भी प्रमोशनल फेयर के अंतर्गत घरेलू उड़ानों के लिए सस्ती दर पर टिकट देने की घोषणा की है। टिकटों की ये किफायती दरें सिर्फ 30 अप्रैल तक ही मान्य होंगी। कंपनी के कुछ रोमांचक ऑफर मुंबई-अहमदाबाद, पुणे-अहमदाबाद, लखनऊ-दिल्ली और गोवा-बेंगलुरु रुट्स के लिए उपलब्ध हैं। इंडिगो का यह ऑफर सीमित सीटों के लिए है।

यह भी पढ़े: New Bank: बड़े प्रोजेक्‍ट को लोन देने के लिए खुलेंगे होलसेल एंड लांग-टर्म फाइनेंस बैंक, RBI ने जारी किया डिस्‍कशन पेपर

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। My Profit News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement