नई दिल्ली। रेल मंत्रालय देशभर में रेलवे स्टेशन परिसर में जनऔषधि स्टोर खोलने की अनुमति देगा। इस कदम का लक्ष्य प्रधानमंत्री भारतीय जनऔषधि परियोजना के तहत आम जनता को सस्ती दवाएं उपलब्ध कराना है।
प्रभु ने कहा कि सरकार के इस कार्यक्रम का लक्ष्य रेलकर्मचारियों सहित जनता को सस्ती कीमत पर जेनेरिक दवाएं उपलब्ध करवाना है। इन स्टोर्स पर उपलब्ध कम कीमत वाली जेनेरिक दवाएं गुणवत्ता और प्रभाव में महंगी ब्रांडेड दवाओं के बराबर ही होंगी।